Transcript Unavailable.

समाजवादी पार्टी का आधार ही अल्पसंख्यक समाज से है। अल्पसंख्यक समाज की संपूर्ण भागीदारी और शत प्रतिशत सम्मान समाजवादी पार्टी में सुरक्षित क्योंकि अल्पसंख्यक समाज पार्टी की मूल पूंजी है। उक्त बातें सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने अल्पसंख्यक समाज द्वारा आयोजित बैठक में कही है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि मिशन 2024 की सफलता में अल्पसंख्यक समाज की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के नेताओं कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि समय बहुत कम है मिशन 2024 की सफलता हेतु मेहनत से लग जाए ताकि जौनपुर की दोनों लोकसभा की सीटों को जीत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूती प्रदान किया जाए। सदर एवं नगर क्षेत्रांतर्गत ज़िले के वरिष्ठ अल्पसंख्यक समाज के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष शकील अहमद के भंडारी स्टेशन स्थित आवास पर कल शाम 6 बजे संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सपाजनों ने जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उक्त अवसर पर उपस्थित नेताओ, कार्यकर्ताओं ने सदर विधानसभा नगर इकाई सहित अन्य विधानसभाओं और अन्य इकाइयों के मज़बूत किए जाने पर विचार विमर्श कर आवश्यक सुझाव दिए। जिलाध्यक्ष ने सभी के सुझावों पर गंभीरता से अनुपालन कराने का आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता एवं आभार ज्ञापन पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष शकील अहमद ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राजेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव,कलीम अहमद, अनवारूल हक गुड्डू, लाल मोहम्मद राईनी, शाहनवाज़ खान शेखू, कमाल आज़मी, मजहर आसिफ, कमालुद्दीन अंसारी, इरशाद मंसूरी, ज़ुबैर अंसारी,अरशद कुरैशी, शकील मंसूरी, अल्मास सिद्दीकी सभासद, शानावाज सभासद, सरफराज़ अंसारी, हफीज़ शाह, फिरोज़ पप्पू, अज़ीज़ फरीदी, सैफ खान, राजा नवाब, अमन, अमजद अंसारी सहित अन्य सपाजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन आरिफ हबीब ने किया।

डीएम ने लाइलाज बने सरकारी अस्पतालों का सेहत सुधारने का शुरू किया प्रयास

जौनपुर। स्थानीय कटरा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट के छात्रों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान दीप्ति केसरी व श्रेया गुप्ता ने शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया। आलिमा बानो, व तनु जायसवाल आदि ने भूमि गुप्ता के पुराने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। सामिष्ठा, रानी गुप्ता, व शालिनी चौधरी आदि ने पंजाबी डांस ने सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। विदाई समारोह के दौरान प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से मेधावी छात्र छात्राओ को डायरी एव पेन देकर सम्मानित किया गया।संचालन प्रज्ञा सिंह व अभिषेक तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवचंद तिवारी व रमेश चंद मिश्रा, कमलेश्वर मिश्रा, नेहा सिंह, पल्लवी जायसवाल किरण मौर्य, शुभम मिश्रा, नीरज मिश्रा, कंचन गुप्ता, शारीबा,सतीश सोनी ,रंजीत गुप्ता व इकरा सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।

स्थानीय क्षेत्र के बीती रात एसडीएम शाहगंज शैलेन्द्र कुमार द्वारा स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी सेवा से लेकर प्रसव केन्द्र तक का बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया।इस दौरान सीएचसी कर्मियों में अफरातफरी का माहौल देखा गया। बता दें कि एस डी एम शाहगंज द्वारा लगभग दस बजकर पैंतालीस मिनट के आसपास स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी सेवा से लेकर प्रसव केन्द्र तक बड़ी ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया।इस दौरान चिकित्सक हृदय पाल,प्रेम सिंह व फार्मासिस्ट घनश्याम सिंह मौजूद रहे।

स्थानीय थाना क्षेत्र के जीतापुर गांव में 50 साल पहले से लगा 63 केवी ट्रांसफार्मर को ओवरलोड होने के कारण बार-बार जल जाने से विद्युत विभाग द्वारा 63 केवी ट्रांसफार्मर को हटाकर 100 केवी कर दिया गया उसके बाद भी उसे गांव की कुछ महिलाओं द्वारा विरोध कर मुआवजा की मांग की है ट्रांसफार्मर को नहीं लगाने दिए जिससे पूरा गांव की बिजली सुचारू रूप से तक हो गई और गांव परेशान हो गया उसके बाद विद्युत विभाग के जेई अरविंद पटेल एसडीओ मुरली कुमार आर्य के अथक प्रयास करने के बाद नहीं मानी तो उन्होंने परेशान होकर थाना अध्यक्ष रामपुर को लिखित तहरी देकर महिला पुलिस में फोर्स के साथ पहुंचकर सब इंस्पेक्टर राजकुमार भारद्वाज के कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए समझने के बाद महिलाओं ने माना और 100 केवी का ट्रांसफार्मर को जेई अरविंद पटेल एसडीओ मुरली कुमार आर्य और समस्त स्टाफ उपस्थित होकर ट्रांसफार्मर को पोल पर लगाकर विद्युत को सुचारू रूप से चालू किया उपस्थित सभी गांव के लोगों को लाइट चल चालू होते हुए चेहरे खिलखिला उठे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का अंडर-19 फाइनल क्रिकेट मैच का महामुकाबला

ग्राम पंचायत नाथूपुर में बने पंचायत भवन का लाइब्रेरी में होगा चयन वीडीओ ने दी जानकारी

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एडवांसमेंट इन फंक्शनल मैटेरियल के दूसरे दिन, प्रथम सत्र में थापर अभियांत्रिकी संस्थान, लुधियाना पंजाब के प्रो. ओ.पी. पांडेय ने अपशिष्ट बहुल्कों के ऊर्जा के रूप में उपयोग विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि अपशिष्ट प्लास्टिक का उपयोग करके ट्रांजिशन मेटल कार्बाइड का निर्माण किया जा रहा है, कार्बाइड का उपयोग फाइटर जेट के कोटिग में किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपशिष्ट प्लास्टिक से बने ट्रांजिशन मेटल कार्बाइड अधिक ताप पर भी पूरी दक्षता के साथ कार्य कर सकते है। प्लास्टिक अपशिष्ट से ट्रांजिशन मेटल कार्बाइड का निर्माण पर्यावरण अनुकूल है। इसी वार्ता के अगले क्रम में उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय जलगांव, महाराष्ट्र के प्रो. सत्येंद्र मिश्रा ने नैनो सामग्री के उपचार की उभरते हुए प्रवृत्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस तकनीक का उपयोग करके नैनो जनरेटर का निर्माण किया जा रहा है जिसका उपयोग स्मार्टफोन, विद्युत उपकरण, सुरक्षा उपकरणों में किया जा सकता है। ऑनलाइन सत्र में जॉर्जिया टेक फ्रांस के प्रो निको एफ डिक्लेरिक ने अल्ट्रासोनिक शोध के ऊपर अपना व्याख्यान दिया। इसी क्रम में सेलेंटो विश्वविद्यालय, इटली के पैरिजिया बोचेट्टा ने अल्युमिनियम आधारित अपशिष्ट का ऊर्जा संचालक के रूप में उपयोग करने पर प्रकाश डाला। साउथ डेनमार्क विश्वविद्यालय के प्रो. योगेन्द्र कुमार मिश्रा ने ऑनलाइन माध्यम से आधुनिक तकनीकी के लिए टेट्रापॉड्स आधारित स्मार्ट मटेरियल के ऊपर प्रकाश डाला। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो राजाराम यादव ने किया। इस इस अवसर पर प्रो. मिथिलेश सिंह प्रो. देवराज सिंह, डॉ. गिरिधर मिश्रा, डॉ. पुनीत धवन डॉ. अजीत सिंह, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. सुजीत चौरसिया डॉ. श्रवण कुमार डॉ. दिनेश कुमार वर्मा, डॉ. आलोक कुमार वर्मा उपस्थित थे। सम्मेलन के द्वितीय सत्र में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजित प्रदर्शनी में देश के विभिन्न विश्वविद्यालय से आए हुए छात्रों, शोध छात्रों एवं वैज्ञानिकों ने अपने-अपने शोध कार्यो को पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया । पोस्टर प्रदर्शनी में क्रियात्मक सामग्री एवं बहुलक रसायन से संबंधित विभिन्न विषयों रसायन विज्ञान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग, डोपिंग मैटेरियल, हरित ऊर्जा रूपांतरण के लिए उन्नत इलेक्ट्रो हेटेरोकैटालिसिस कैटालिस्ट के निर्माण जैसे विषयों पर शोधार्थियों ने अपने शोध कार्यों का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में प्रो. राजाराम यादव, प्रो.भुवनेश गुप्ता, डॉ युधिष्ठिर यादव, डॉ. प्रमोद कुमार यादव , डॉ. नितेश जायसवाल , डॉ. प्रमोद कुमार सहित विश्वविद्यालय के अन्य प्राध्यापक इस अवसर उपस्थित रहे।

जौनपुर। वाराणसी पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह ने 8 फरवरी दिन गुरूवार को जनपद चंदौली थाना बलुवा का निरीक्षण किया गया। थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह ने सीसीटीएनएस, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क सहित रजिस्टर के रख-रखाव, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। थाना बलुआ क्षेत्र के गंगा घाट पश्चिमी वाहिनी मौनी अमावस्या मेला के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्गों और वाहनों को रोकने के लिए लगाए गये बैरिकेटिंग / पार्किंग और यातायात व्यवस्था का पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परीक्षेत्र वाराणसी ने पुलिस अधीक्षक चंदौली सहित अन्य पुलिसबल के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और मौनी अमावस्या के मेले के सुरक्षित संचालन को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।