*भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को दिया बूट्स* जौनपुर। कजगांव स्थित श्री राम निरंजन इंटर कॉलेज के प्रांगण में एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी सेकेण्ड ऑफिसर अभिषेक सिंह एवं सीएचएम काशी कुंवर की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह के माध्यम से 100 एनसीसी बूट्स उपलब्ध कराये गये। बता दें कि श्री सिंह ने बीते 11 अगस्त 2023 को नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित लोहिया पार्क में झंडारोहण के कार्यक्रम में बच्चों को बूट उपलब्ध कराने को कहा था। अपने महत्वपूर्ण कार्यों में से समय निकालकर शनिवार को उपरोक्त विद्यालय प्रांगण में उपस्थित होकर सभी एनसीसी कैडेट्स से संवाद किया। साथ ही सभी को बूट्स उपलब्ध कराया। अन्त में ऑफिसर अभिषेक सिंह एवं काशी कुंवर ने समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।

*अभी अभी ये दादी ट्रेन से गिर गई है। बनारस में पड़ी है। जो जौनपुर जिला बता रही है। इनका नाम चंद्रवती दुबे और पति का नाम पारस दुबे बता रही है।* *कोई पहचानता हो तो सूचित करें।* *अमन कबीर* *8687553080*

Transcript Unavailable.

ICT लैब कि स्थापना BRC सिरकोनी जौनपुर में किया गया है

डीएम के अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन बता दे जिलाधिकारी महोदय अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में आज तहसील केराकत स्थित सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सकुशल संपन्न हुआ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जौनपुर 15 दिसम्बर - विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत बरहौना और मसीदा, सिरकोनी की ग्राम पंचायत मनहन और रसूलपुर, मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत रामपुर और कन्हौली, केराकत की ग्राम पंचायत उदयचन्द्रपुर और बासबारी, डोभी की ग्राम पंचायत मुकुरीपुर और देवलासपुर, रामनगर की ग्राम पंचायत घमहापुर और दुबान, बरसठी की ग्राम पंचायत सरावां और पौहा, मछलीशहर की ग्राम पंचायत अलापुर गोधना और मेदपुर बनकट, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत लौंह और पूरामधू, महराजगंज की ग्राम पंचायत हिलाली और जनौर, बदलापुर के ग्राम पंचायत भूला और दयालापुर, सुईथाकला की ग्राम पंचायत सवायन और सोनरा, शाहगंज की ग्राम पंचायत ढढवाराखुर्द और रानीमऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।               कार्यक्रम के तहत  एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गयी, पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया।            ड्रोन से नैनौ युरिया, डीएपी, का प्रर्दशन किया गया और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया।            कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्री अन्न मिलेट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।                 स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया।