जौनपुर क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव में सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने राष्ट्रीय राजमार्ग 731B में किसानों की गई जमीन का चेक वितरण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी विस्तार से बताया। सोमवार शाम 5 बजे सांसद मछलीशहर बीपी सरोज चौकीखुर्द गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे और 25 किसानों को राष्ट्रीय राजमार्ग में गई जमीन का चेक वितरण किया। मछलीशहर-जंघई-दुर्गागंज-भदोही- कपसेठी मार्ग सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत तहसील मछलीशहर के कुल 22 ग्रामों के संबंधित खातेदारों की भूमि का चेक वितरण में 25 किसानों को कंपोजिट विद्यालय चौकी खुर्द में सांसद बीपी सरोज द्वारा चेक दिया गया। चेक वितरण में ग्राम सभा तिलोरा,गोधना,चौकी खुर्द,बभनियाव कोटवा, सेमरी, बरावा के किसान सामिल हुए। इस मौके पर एडीएम,एसडीएम मछलीशहर,तहसीलदार सहित राजस्व टीम व क्षेत्रीय गांव के किसान उपस्थित रहे।