धर्मा देवी महाविद्यालय पवांरा में शनिवार को प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी द्वारा 93 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया । प्रदेश सरकार स्नातक , परास्नातक एवं डिप्लोमा स्तर के युवाओं को स्मार्टफोन व टेबलेट उपलब्ध करा रही है । इसी योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया । राजेश तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक आधारित शिक्षा की आवश्यकता है , जिसमें स्मार्टफोन एक अहम भूमिका निभा सकता है । किताबों के साथ-साथ स्मार्टफोन का उपयोग कर छात्र-छात्राएं अपने विद्यार्थी जीवन में सफलता के लिए सकारात्मक रुप में कर सकते हैं । कॉलेज की प्राचार्या डॉ. चन्दा वर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपने जीवन को सफल बनाने के लिए जागरुक किया । इस दौरान जनार्दन तिवारी , हरेन्द्र प्रताप राजीव गुप्ता , अम्बरीन लारी व डॉ. कुंवर प्रदीप आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे ।