जलालपुर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की मासिक बैठक लकडमंडी में हुई जिसमे आगामी 25 फ़रवरी को लगने वाले सेल पर विस्तार से चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक एजाज अहमद ने कहा कि सभी व्यापारी बन्धु सेल के मालो को इकठ्ठा करे और एक उचित और कम से कम मुनाफे में लोगो को समान उपलब्ध कराए जो व्यापारी बाहर से आयेंगे उनको निशुल्क एक उचित स्थान दिया जायेगा सेल में रेडिमेड वस्त्र , इलेक्ट्रिकल समान, खाने पीने की चीजों के साथ साथ दो पहिया वाहन भी लोगो को निम्नतम रेट में उपलब्ध कराया जाएगा संरक्षक रतन लाल मौर्या ने कहा कि सेल में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले जिससे जलालपुर के सेल का लोग वर्ष भर इंतजार करे अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा कि हम सभी व्यापारी बन्धु से डोर टू डोर मिलकर इस सेल के सम्बन्ध विस्तृत चर्चा करेंगे महामंत्री संदीप सिंह ने कहा कि व्यापारिक हितों के लिए इस तरह का आयोजन होना अति आवश्यक है मंत्री इमरान ने कहा कि सेल में आधार ई केवाईसी का तीन जगह स्टॉल लगाकर निशुल्क आधार ई केवाईसी किया जायेगा व्यापारी संजय अग्रहरी ने कहा कि उक्त दिन अटैची हमारे दुकान से 50 + 15 प्रतिशत की छूट पर दी जायेगी उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष वाजिद अली, संयुक्त मंत्री इंजमामुल, संयुक्त मंत्री प्रेमबहादुर ,कोषाध्यक्ष बबलू मास्टर, मुकेश, दीपू, राजेश, अरविंद आदि व्यापारी गण मौजूद रहें