जौनपुर आने वाले दिनों में हाई पावर महंगी दावों पर आश्रित होने वाली मरीजों को राहत मिलेगी उन्हें नई तकनीकी की मदद से कम पावर की दवा ज्यादा राहत देगी खुराक भी काम खानी पड़ेगी साथ ही साथ यह दवा ज्यादा सस्ती भी पड़ेगी यही नहीं किसी बीमारी के चलते शरीर में कोई अंग प्रत्यारोपित किया जाए तो उसकी कर अवधि भी बढ़ाएगी ऐसी अल्ट्रासोनिक नान विधि से संभव हो सकेगी इस विधि की खोज पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैया संस्थान की प्रोफेसर प्रमोद ने बताया कि इस विधि से नैनो पार्टिकल तकनीकी से दवाइयां की क्षमता बढ़ाई या घटाई जा सकती है इस विधि के बाजार में आने से मरीजों की सस्ती दवाई उपलब्ध होगी जो कम मात्रा में खानी होगी लेकिन इसका असर हाई पावर दावों की तरह होगा