स्थानीय थाना क्षेत्र के जीतापुर गांव में 50 साल पहले से लगा 63 केवी ट्रांसफार्मर को ओवरलोड होने के कारण बार-बार जल जाने से विद्युत विभाग द्वारा 63 केवी ट्रांसफार्मर को हटाकर 100 केवी कर दिया गया उसके बाद भी उसे गांव की कुछ महिलाओं द्वारा विरोध कर मुआवजा की मांग की है ट्रांसफार्मर को नहीं लगाने दिए जिससे पूरा गांव की बिजली सुचारू रूप से तक हो गई और गांव परेशान हो गया उसके बाद विद्युत विभाग के जेई अरविंद पटेल एसडीओ मुरली कुमार आर्य के अथक प्रयास करने के बाद नहीं मानी तो उन्होंने परेशान होकर थाना अध्यक्ष रामपुर को लिखित तहरी देकर महिला पुलिस में फोर्स के साथ पहुंचकर सब इंस्पेक्टर राजकुमार भारद्वाज के कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए समझने के बाद महिलाओं ने माना और 100 केवी का ट्रांसफार्मर को जेई अरविंद पटेल एसडीओ मुरली कुमार आर्य और समस्त स्टाफ उपस्थित होकर ट्रांसफार्मर को पोल पर लगाकर विद्युत को सुचारू रूप से चालू किया उपस्थित सभी गांव के लोगों को लाइट चल चालू होते हुए चेहरे खिलखिला उठे।