बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्धीकपुर में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्ट फोन से छात्रों को अपनी पढ़ाई लिखाई ऑनलाइन करने पर जागरूक किया गया । बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्धीकपुर में स्नातक के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण के लिए प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के प्रतिनिधि भाजपा नेता अजय सिंह खर्चू मुख्य अतिथि के रूप में कुल सवा सौ छात्र और छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया । उन्होंने कहा कि छात्र स्मार्ट फोन के तकनीकी दुनिया में अपने को निखार सकते हैं। स्मार्टफोन से ऑनलाइन पढ़ाई कर वह जीके व पठन-पाठन की पढ़ाई कर सकते हैं। जिससे वह अपने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकें । मौके पर सवा सौ छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण के दौरान नोडल अधिकारी स्मार्ट फोन डॉ राकेश कुमार सरोज, उमेश कुमार सरोज, संरक्षक मोखनराम, प्रबंधक डॉ स्वतंत्र कुमार स्मार्टफोन के सदुपयोग के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर वंदना सिंह, आरती, ममता नंदिनी, श्रवण कुमार ,आनंद मौर्य, इंद्रलाल, रविकुमार, लालचंद मौजूद रहे।