जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बाल विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि यूनिसेफ के सहयोग से गर्भवती महिलाओ को मातृ पोषण से जुड़े पैंफलेट, 06 माह से अधिक आयु के बच्चो को ऊपरी आहार से संबंधित पैंफलेट वितरण कराएं जाने है तथा पैंफलेट भी जिलाधिकारी के समक्ष दर्शाया गया साथ ही अवगत कराया कि मुख्य सेविकाएं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य तथा पोषण के विषय में प्रशिक्षण भी देंगी। जिलाधिकारी ने अति कुपोषित बच्चों के सुधार की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ऐसे बच्चो के परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही उन्हें इसका लाभ दिलवाएं। 03 माह से लगातार अति कुपोषित पाए जाने वाले बच्चो की मैट्रिक्स बनवाएं। इसके साथ ही उन्होंने पोषण ट्रैकर पर बच्चो के फीडिंग स्टेटस की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रस्तावित आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण की प्रगति, चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किए जाने की प्रगति, सीडीपीओ कार्यालय के निर्माण की प्रगति सहित हॉट कुक्ड मील, पोषण ट्रैकर पर खाद्यान्न वितरण हेतु मोबाइल नंबर सत्यापन की भी समीक्षा की जिसमे ब्लाक बरसठी व रामनगर में बहुत कम सत्यापन किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बरसठी की सुपरवाइजर तथा रामनगर की सीडीपीओ के वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया कि पोर्टल पर फीडिंग के काम को जल्द से जल्द पूर्ण कराए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी वी के यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।