खेतासराय, जौनपुर। मोक्षदा एकाद्वशी पर मानी कला के रामलीला मैदान में धूमधाम से भव्य‌ गीता महोत्सव मनाया गया। लोगों ने भक्तिमय होकर आस्था और भक्तिपूर्ण गीतारूपी गंगा मे डुबकी लगाई। श्रीराम जानकी मंदिर में संचालित शिक्षाकुलम के बच्चों ने गीता श्लोक सुनाकर लोगों को हैरत में डाल दिया। लोग मंत्र—मुग्ध होकर झूमने लगे। गीता महोत्सव के कथा वाचक राकेश मिश्र (समदर्शी महाराज) ने भगवान श्रीकृष्ण लीलाओं का वर्णन किया। अपनी मधुर वाणी और भक्ति गीतों से श्रोताओं को प्रसन्न कर दिया। कार्यक्रम में भोजपुरी भजन गायक पंकज सोनकर ने अपने भजनों से समां बांधा। सभी गीता श्लोक सुनाने वाले बच्चो को कमलेश साहू, सन्दीप मोदनवाल व गुप्ता मेडिकल एजेंसी खेतासराय की तरफ से पुरस्कार दिया गया। मंच पर उपस्थित अतिथियों को युवा मित्र मण्डल द्वारा स्मृति चिन्ह एवं श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीनाथ यादव मास्टर और भाजपा खेतासराय मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने दीप प्रज्वलित करके किया।