Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर फतेहपुर मे किया गया फतेहपुर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग फतेहपुर द्वारा दिनांक 29/10/2023 को जनपद स्तरीय "युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर फतेहपुर मे किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तेलियानी श्री अभिषेक त्रिवेदी जी द्वारा किया गया। तथा प्रतिभागियो का उत्साह वर्धन किया गया प्रतियोगिता मे लोक नृत्य, सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक गीत, एकल पोस्टर,सामुहिक लोकगीत, कहानी लेखन, भाषण नृत्य गीत, प्रतियोगिता, फोटोग्राफी विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिणाम निम्न प्रकार, है- भाषण प्रतियोगिता मे स्वर्णिमा प्रथम, अनमोल सिंह द्वितीय, गौरव सिंहं तृतीय स्थल लोक नृत्य समूह ने महर्षि विद्या मंदिर प्रथम टीम, द्वितीय एवं सरस्वती विद्या मंदिर, तृतीय स्थान समूह गायन मे महिर्षि विद्या मंदिर, प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को ब्लाक प्रमुख विकास पासवान द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा प्रतिभागियो का उत्साह वर्धन किया गया । कार्यक्रम मे जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार तथा सभी 13 विकास खण्डों के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

शिव कार्यक्रम के तहत समाज सभी डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव जो कि यूथ आइकॉन है जिनके द्वारा लोगों को जागरूक किया गया और मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर शपथ भी दिलाई गई

नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का किया गया शुभारंभ वही रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति किया जाएगा जागरूक

धाता विकास खण्ड के कोट मार्ग में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गयी है। युवाओं को मतदाता बनने के लिए यह सुनहरा मौका है। जो नवयुवक 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरे हो रहे हैं वो वोटर बन सकते हैं इसके लिए अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को एसडीएम खागा नंद प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में विकास खण्ड के कोट मार्ग में चेयरमैन, सभाषद व संभ्रांत नागरिकों ने रैली निकाली। रैली स्थानीय थाना से निकल कर पंडित जवाहरलाल इंटर कालेज के पास समाप्त हुई। इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने नारेबाजी कर लोगों मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर सीओ बृजमोहन राय,तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव,शुभम सिंह,उजैर खान,विनय गुप्ता,गुड्डू केशरवानी व समस्त सभाषद उपस्थित रहे।

उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई मतदान जागरूकता रैली खखरेरू फतेहपुर अगले 2024 साल लोकसभा चुनाव नजदीक है जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गयी है। युवाओं को मतदाता बनने के लिए यह सुनहरा मौका है। जो नवयुवक 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरे हो रहे हैं वो वोटर बन सकते हैं इसके लिए अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को एसडीएम खागा नंद प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में नगर के खागा कोट मार्ग में चेयरमैन, सभासद व संभ्रांत नागरिकों ने रैली निकाली। रैली स्थानीय थाना से निकल कर पंडित जवाहरलाल इंटर कालेज के पास समाप्त हुई। इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने नारेबाजी कर लोगों मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी खागा सीओ बृजमोहन राय,तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव,अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र केशरवानी शुभम सिंह,उजैर खान,विनय गुप्ता,गुड्डू केशरवानी जियाउल हसन व समस्त सभासद उपस्थित रहे।

यूनेस्को की 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 1.10 लाख ऐसे स्कूल हैं जो केवल एक ही शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। इसके अलावा देश भर में शिक्षकों के लगभग 11.16 लाख पद खाली हैं और उसमें से भी तक़रीबन 70 फीसदी पद गांव के इलाके के स्कूलों में हैं। है ना मज़ेदार बात। जो गाँव देश की आत्मा है , जिसके लिए सभी सरकारें खूब बड़ी बड़ी बातें बोलती रहती है। कभी किसान को अन्नदाता , भाग्य विधाता, तो कभी भगवान तक बना देती है। उसी किसान के बच्चों के पढ़ने के लिए वो स्कूलों में सही से शिक्षक नहीं दे पाती है। जिन स्कूलों में शिक्षक है वहाँ की शिक्षा की हालत काफी बदहाल है. माध्यमिक से ऊपर के ज्यादातर स्कूलों में संबंधित विषयों के शिक्षक नहीं हैं. नतीजतन भूगोल के शिक्षक को विज्ञान और विज्ञान के शिक्षक को गणित पढ़ाना पड़ता है. ऐसे में इन बच्चों के ज्ञान और भविष्य की कल्पना करना मुश्किल नहीं है. लोग अपनी नौकरी के लिए तो आवाज़ उठा रहे है। लेकिन आप कब अपने बच्चो की शिक्षा के लिए आवाज़ उठाएंगे और अपने जन प्रतिनिधियों से पूछेंगे कि कहाँ है हमारे बच्चो के शिक्षक? खैर, तब तक, आप हमें बताइए कि ------आपके गाँव या क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में कितने शिक्षक और शिक्षिका पढ़ाने आते है ? ------ क्या आपने क्षेत्र या गाँव के स्कूल में हर विषय के शिक्षक पढ़ाने आते है ? अगर नहीं , तो आप अपने बच्चों की उस विषय की शिक्षा कैसे पूरी करवाते है ? ------साथ ही शिक्षा के मसले पर आपको किससे सवाल पूछने चाहिए ? और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है , ताकि हमारे देश का भविष्य आगे बढे।

दोस्तों, दुनिया भर में काम के घंटे घटाए जाने की मांग बढ़ जा रही है, दूसरी तरफ भारत काम के घंटों को बढ़ाए जाने की सलाह दी जा रही है। भारत में ज्यादातर संस्थान छ दिन काम के आधार पर चलते हैं, जिनमें औसतन 8-9 घंटे काम होता है, उस हिसाब से यहां औसतन पैंतालिस घंटे काम किया जाता है। जबकि दुनिया की बाकी देशों में काम के घंटे कम हैं, युरोपीय देशों में फ्रांस में औसतन 35 घंटे काम किया जाता है, ऑस्ट्रेलिया में 38 घंटे औसतन साढ़े सात घंटे काम किया जाता है, अमेरिका में 40 घंटे, ब्रिटेन में 48 घंटे और सबसे कम नीदरलैंड में 29 घंटे काम किया जाता है। दोस्तों, बढ़े हुए काम घंटों की सलाह देना आखिर किस सोच को बताता है, जबकि कर्मचारियों के काम से बढ़े कंपनी के मुनाफे में उसका हक न के बराबर या फिर बिल्कुल नहीं है? ऐसे में हर बात पर देशहित को लाना और उसके नाम पर ज्यादा काम की सलाह देना कितना वाजिब है? इस मसले पर अपना राय को मोबाईल वाणी पर रिकॉर्ड करें और बताएं कि आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, आप भले ही मुद्दे के पक्ष में हों या विपक्ष में, इसे रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं अपने फोन से तीन नंबर का बटन