युपी फतेहपुर। बहुआ कस्बे में गुरुवार शाम हिस्ट्रीशीटर ने बेटों संग महना प्रधान और उसके पिता-भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया। मामूली बात को लेकर तीनों गाड़ी तोड़ते हुए तीनों को लोहे के राड से पीट लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्रधान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महना प्रधान आशुतोष प्रताप सिंह उर्फ संजय सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता शिव प्रताप सिंह व भाई कनिष्क प्रताप सिंह के साथ शहर स्थित आवास से गांव जा रहे थे। शाम पहर बहुआ कस्बा पहुंचे तभी कस्बा निवासी शैलू सिंह उर्फ शैलेन्द्र सिंह ने गाड़ी के सामने पत्थर फेंक दिया। गाड़ी रुकते है उसने शीशा तोड़ते दिया। विरोध करने पर उसके बेटे लक्ष्य प्रताप व गौरांग सिंह रॉड लेकर पहुंच कर पीटने लगे। आरोपियों ने मारने की नियत में सिर पर वार कर घायल कर दिया। पिता भाई व ड्राइवर बचाने लगा तो आरोपियों ने उसे भी पीट कर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच उनकी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीसीटर और उनके दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हिस्ट्रीशीटर के खौफ से कांपते हैं लोग हिस्ट्रीशीटर का इतना खौफ की कस्बे के लोग कांपते है। दो माह पहले भी एक दुकानदार और उसके पिता को मारपीट कर सिर फोड़ दिया। गुल्ललक से पैसे छीन लिए था। पारिवारिक दबाव की वजह से दुकानदार एफआईआर नहीं किया। हिस्ट्रीसीटर की लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं आम होने से आसपास के लोग दहशत में हैं।

वाराणसी से उधना जा रही उधना एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज होने पर गेट ना खुले से नाराज हुए यात्रियों ने रात 10:03 पर चेन पुलिंग कर हंगामा शुरू कर दिया कुछ यात्री तो शीशे तोड़कर भीतर घुस गए जिसमें करीब 16 मिनटम तक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी रही

प्रधान समेत तीन लोगों पर बाईक सवारों ने लोहे की राड से किया हमला . फतेहपुर। गाडी से साइड मांगने पर हुए विवाद में बाइक सवारों ने प्रधान समेत तीन लोगों पर लाठी डंडे और लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल परिक्षण कराया हैं। ललौली थाना क्षेत्र के माहना गांव के प्रधान आशुतोष सिंह चंदेल शुक्रवार को अपने छोटे भाई छोटू सिंह ड्राइवर सुरेश सिंह के गांव से शहर अपने घर आ रहे थे जैसे ही वह बहुआ कस्बे में पहुंचे तो सामने जा रही बाइक सवारों शैलू और लक्ष्य निवासी बहुआ को हार्न बजाकर साइड माँगा। बाइक सवार गाड़ी रुकवा कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर बाइक सवारों ने अपने कुछ अज्ञात साथियों को बुलाकर लाठी डंडे और लोहे की राड से हमला कर दिया। जिसमे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय ने बताया की मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।

शिकायत कर थाने से बाहर निकले नेता को लाठी डंडो से पीटा . फतेहपुर। रिश्तेदार के साथ हुई घटना की शिकायत करने के बाद थाने से बाहर निकले भाजपा नेता को पूर्व सभासद के पुत्र ने साथियों संग मिलकर मारा पीटा। मामले की शिकायत भाजपा नेता ने थाने में की। पुलिस ने भाजपा नेता का मेडिकल परिक्षण कराया हैं। राधानागर निवासी राहुल गुप्ता ने शिकायती पत्र में बताया कि गुरुवार की रात भाई भाजपा नेता रितेश गुप्ता रिश्तेदार राहुल गुप्ता के साथ हुई मारपीट की शिकायत करने थाने गया था शिकायत करने के बाद वह थाने के बाहर आया तो थाने के सामने गली में खड़े आशीष तिवारी ने रितेश को बुलाया और घटना की जानकारी लेने लगा। बातचीत के दौरान वह रितेश को गली के अंदर ले गया वहां पर पहले से मौजूद सोनू, रुपेश तिवारी, ओम दुबे, छोटू पटेल ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडो से मारा पीटा। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग बीच बचाओ करने पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थाना प्रभारी राज किशोर सिंह ने बताया की पीड़ित का मेडिकल परिक्षण कराया गया हैं। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

असलहो के बल पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष को अगवा कर की मारपीट आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद . फतेहपुर। भट्ठा मालिक और करणी सेना के जिलाध्यक्ष को अगवा कर मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया हैं। राधानागर थाना क्षेत्र के जयराम नगर निवासी अमित परिहार बुधवार को अपनी सकार्पियो गाडी से बैंक जा रहे थे तभी रघुवंशपुरम निवासी शिवम उर्फ़ छन्ना अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ तमंचे और असलहे के बल पर जबरन गाडी रुकवा लिया। असलहो के बल पर उसी की गाड़ी से अमित परिहार को अगवा कर शहर के बाहर ले जा रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज कर भट्ठा मालिक के साथ मार पीट की और गाडी में रखे तीन लाख रुपया लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने विवेचना के दौरान लूट की घटना असत्य पाए जाने पर लूट की धारा लूप कर दी। थाना प्रभारी राज किशोर सिंह ने बताया की दोनों लोग पूर्व परिचित हैं। एक शादी कार्यक्रम में दोनों लोगों के बीच वाद विवाद हुआ था। इसी के चलते यह घटना कारित हुई थी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम उपनिरीक्षक अजीत सिंह ने आरोपी शिवम सिंह को डूडा कालोनी के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद किया हैं। मामले में अपहरण और आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई हैं।

राजस्थान के जयपुर शहर में करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के घर में घुसकर हत्या के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है हत्या के विरोध में करणी सेना भारत के जिला संगठन के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मार्च निकाला गया और डीएम को मांग पत्र सौंपा गया

जमीनी विवाद में महिलाओं समेत पांच को पीटा ..फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र रामपुर थरियांव में जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडो व धारदार से हमला कर महिलाओ सहित पाँच लोगो को घायल कर दिया। पुलिस ने सभी को उपचार व मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर थरियांव निवासी स्व. मन्नी लाल का 60 वर्षीय पुत्र लालमणी व लालमणी का 35 वर्षीय पुत्र विकास, विकास की 25 वर्षीय पत्नी आरती देवी, राकेश कुमार की 50 वर्षीय पत्नी सतरानी, सुरेश की 15 वर्षीय पुत्री रीना देवी गांव निवासियों से हुए जमीनी विवाद में घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तो पुलिस ने घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही अस्पताल पहुंचे घायलों ने बताया कि घर के पीछे एक गड्ढा है उसमें हम लोग 25 वर्षाे से कूड़ा डाल रहे है। आज उसमे गाँव निवासी विष्णु दयाल का परिवार धान का पयाल डाल रहा था। जिसका विरोध किया तो गाँव निवासी विष्णु दयाल के पुत्र चंद्र किशोर, राम किशोर, नंद किशोर व चंद्र किशोर के पुत्र रज्जन, जितेंद्र, दिलीप ने घर मे घुसकर लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला कर सभी को घायल कर दिया है। जिसमे लालमणी की हालत गम्भीर बनी हुई है।

मारपीट में तीन भाइयों पर मुकदमा युपी फतेहपुर विजयीपुर। रघुवर का डेरा मजरे रायपुर भसरौल निवासी सूर्यप्रकाश (30) ने बताया कि जलंधरपुर के कुछ साथियों ने शनिवार शाम गांव बुलाया था। देर शाम गांव किनारे पहुंचा तो जलंधरपुर निवासी शिवनारायन निषाद, मंगल निषाद ,रामनरायण निषाद ने भैंस चोरी का आरोप लगाकर पीट दिया। किशनपुर थाना प्रभारी जेपी शाही ने बताया तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा है।

युपी फतेहपुर खागा,। एक दूसरे को ओवर टेक करने के चक्कर में दो चालकों में सड़कपर मारपीट हो गई। एक चालक ने अपने घायल साथी को अस्पताल में भर्ती कराया है। राधानगर का रामभवन पिकअप में भाड़ा लेकर कौशांबी गया था।शनिवार देर शाम वापस लौट रहा था। रास्ते में कटोंघन टोल प्लाजा के पास बगल से ओवरटेक कर रहे दूसरे पिकअप चालक से कहासुनी हो गई। इसके बाद दूसरे चालक ने साथियों को फोन कर दिया। रामभवन को पश्चिमी बाईपास पर चालक ने साथियों के साथ घेर लिया और रॉड से हमला कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हमले में चालक का पैर टूट गया है।

Transcript Unavailable.