अराजक तत्वों ने अधिवक्ता के घर में किया पथराव फतेहपुर। अधिवक्ता के घर में अराजक तत्वों ने गाली गलौज कर पथराव किया। घर के बाहर आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। अधिवक्ता ने मामले की शिकायत एसपी से की है। मलवा थाना क्षेत्र के नया बाँदा बाईपास निवासी बालकृष्ण शर्मा पेशे से अधिवक्ता है। बुधवार की रात वह अपने परिवार संग घर में सो रहे थे रात करीब 10 बजे आराजकतत्वों ने गाली गलौज कर घर में पथराव किया। जिससे उनका परिवार भयभीत हो गया। घर से बाहर आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। अधिवक्ता ने आशंका जताई कि उनका जमीनी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। इसी के चलते अराजक तत्वों ने घर पर आकर गाली गलौज और पथराव किया है। अधिवक्ता ने एसपी से आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जमीन बेच पी गए शराब चार बीघा जमीन तीनों बेटों गीरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह व रावेन्द्र सिंह के नाम आ गई। गीरेन्द्र की शादी हुई तो अलग रहने लगा। नशेबाजों के संगत में मंझला व छोटा बेटा इसकदर बिगड़े कि जमीन बेच शराब पी गए। छोटे के पास करीब पांच बिसुवा जमीन बची बताई जा रही है। हैरान ग्रामीणों ने मदद से कर दिया इंकार कुरुस्तीकला के ग्रामीण नशेबाजों की टोली से आजिज हैं। दोनों भाई सुबह से ही नशे की हालत में जमीन पर लोटते मिलते थे। वहीं आने जाने वालों का पैर पकड़ कर शराब के लिए पैसे मांगना आम था। इंकार पर गाली गलौज आदत में था। बेजार ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था से भी हाथ खड़े कर दिए। साहब! बेटे को मारना नहीं आरोपित बेटे की पुलिस हिरासत में होने की चर्चा सुन मां फौरन पुलिस के पास गई। पुलिस समेत लोग उस वक्त श्यामा देवी का चेहरा तकने लगे। जब उसने कहा कि साहब नशे की हालत में बेटे ने वारदात की है। साहब, मेरे बेटे को मारना नहीं। मलवां , संवाददाता। मलवां के कुरुस्तीकला गांव में शुक्रवार रात नशे की हालत में युवक ने डंडे से बड़े भाई को पीटकर लहूलुहान कर दिया। मरणासन्न हालत में रेफर युवक की कानपुर में मौत हो गई। पुलिस छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुरुस्तीकला निवासी सगे भाई रावेंद्र सिंह और जितेन्द्र शुक्रवार देर रात नशे में आपस में झगड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों में मारपीट हो गई। गुस्से में छोटे भाई रावेंद्र उर्फ पोट्टल ने डंडे से जितेन्द्र सिंह के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर पर डंडे के वार से जितेन्द्र मरणासन्न हो गया। परिजनों ने आनन फानन उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र का कानपुर में इलाज चल रहा था, जहां शनिवार आधी रात उसकी सांसे थम गईं। मां श्यामा देवी की तहरीर पर पुलिस ने छोटे बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक बेटा श्मशान दूसरा जाएगा जेल,मां ने कराया केस पति की मौत के बाद मुश्किल से जिस मां ने बच्चों को पाला। बड़े होकर बच्चों ने उसी पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। पुलिस मां की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है। कुरुस्तीकला गांव निवासिनी श्यामा देवी पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। करीब 25 साल पहले पति लाल बहादुर की मौत के बाद उन्होंने मुफलिसी में तीन बच्चों की परवरिश की। चार बीघा खेती व मजदूरी कर पेट काट काटकर बच्चों के निवाले का इंतजाम किया। उम्मीद थी कि बच्चे बड़े होकर बुढ़ापे का सहारा बनेंगे। शराब की लत व गलत संगत ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। नसीब का लेखा कि घर के बरामदे में छोटे बेटे रावेन्द्र सिंह ने मंझले बेटे जितेंद्र के सिर पर कई वार कर दिए। कानपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विडंबना, घर से एक बेटा अर्थी पर श्मशान तो दूसरा बेटा उसी की तहरीर पर जेल जाएगा।

Transcript Unavailable.

फतेहपुर औंग, । कौड़िहा थानाक्षेत्र में गुरुवार को हुई फिल्मी घटना चर्चा का विषय बनी रही। फिल्मी इसलिए कि एक युवक को अपना पति बताते हुए दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। एक ने 15 साल पहले प्रेम विवाह करने का दावा किया तो दूसरी ने पति की मौत के बाद उसे देवर बताते हुए उसके साथ घर बसाने का। सबसे बड़ी बात कि दोनों महिलाएं आपस में देवरानी और जेठानी हैं। विवाद बढ़ा तो सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले गई, जहां घंटों बातचीत के बाद युवक पहली पत्नी के साथ घर चला गया। कानपुर नगर के एचबीटी गंगा घाट निवासी रंजीत उर्फ अजीत ने 15 साल पहले शशिकला से प्रेम विवाह किया था। एक साल पहले रंजीत के बड़े भाई नाटूल निषाद की मौत हो गई। भाई की मौत के बाद रंजीत अपनी विधवा भाभी पूनम निवासी कौड़िहा थाना औंग के साथ रहने लगा। दोनों छिवली में किराए का घर लेकर रह रहे थे। कुछ दिन बाद उसे रंजीत व पूनम के छिवली में रहने की जानकारी हुई तो बुधवार रात शशिकला कई महिलाओं के साथ मौके पर पहुंची। उसने पति रंजीत को साथ ले जाने की कोशिश की तो पूनम ने युवक पर अपना दावा करते हुए विरोध कर दिया। देवरानी-जेठानी भिड़ गईं तो हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई। रंजीव व शशिकला के बीच सुलह समझौते को लेकर घंटों पंचायत के बाद मामला शांत हुआ। एसएचओ औंग विद्या यादव ने बताया कि पति के साथ नहीं जाने पर पत्नी से विवाद हुआ था। सुलह होने पर दोनों साथ कानपुर चले गए।

जमीन में कब्जे को लेकर भाइयों ने भाई और भाभी के साथ की मारपीट -कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ फतेहपुर। जमीन में कब्जे को लेकर भाइयों ने हवाई फायरिंग कर अपने भाई और भाभी के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान भाभी के साथ अश्लील हरकत की। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने एफ आई आर में बताया कि गांव की जमीन पर वह हिस्सेदार हैं। उसके भाई छक्कन और रामसुमेर उसके हिस्से वाली जमीन पर कब्ज़ा किए हुए हैं। 8 अक्टूबर की शाम वह अपनी पत्नी के साथ खेत में जाकर घास साफ कर रहा था तभी उसके दोनों भाई असलहा लेकर मौके पर आ गए और खेत में कोई हिस्सा ण होने की बात कहकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लात घुसो से मारा पीटा। बीच बचाव को पत्नी आई तो उसे भी मारा पीटा। उसके कपडे फाड़ दिए और अश्लील हरकत की। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग आ गए तो आरोपियों ने उसके कनपटी पर तमंचा सटाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं जाँच कर कार्यवाई की जाएगी।

कलयुगी पत्नी और बेटो ने मारपीट कर अधेड़ को किया घायल फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गाँव में कलयुगी पत्नी और दो पुत्रों ने मिलकर लाठी डंडो से मारपीट कर अधेड़ को घायल कर दिया। घायल अवस्था मे पीड़ित का भाई उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी स्व. शुक्खु के 55 वर्षीय पुत्र राम विशाल ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी मुलिया देवी को डाँट डपट दिया। जिसकी शिकायत उसने अपने पुत्र गोर लाल उर्फ रामु व दूसरे पुत्र श्यामू से किया तो दोनों पुत्र और पत्नी तीनों ने मिलकर राम विशाल को लाठी डंडो से मार पीट कर घायल कर दिया। जिसकी जानकारी पीड़ित के भाई शिव लाल और तीसरे पुत्र अनिल कुमार को हुई तो घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही घायल के साथ जिला अस्पतल पहुंचे पीड़ित के भाई और पुत्र ने बताया कि पिता जी ने किसी बात को लेकर माँ को डांट दिया था। उसी को लेकर घर के अंदर दो भाई और माँ ने उनको मारने पीटने लगे तो वह बाहर भाग कर आये तो हम लोग छुड़ाकर उनको इलाज के लिए लेकर आये है।

मामूली विवाद में दो पक्षो के बीच हुआ बवाल, भाकियू नेता समेत आठ पर एफआईआर . फतेहपुर। मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर भाकियू नेता समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष के सोनू सिंह गौतम भाकियू (अराजनैतिक) के अध्यक्ष हैं। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले भोले सिंह, रजोल सिंह, कपूर सिंह, अस्मित मंगलवार को दरवाजे आए। गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर भतीजे शैलेष को पीटा। जान से मारने की धमकी दी। वे लोग अक्सर नशे में झगड़ा करते हैं। आरोपियों में भोले आपराधिक प्रवृत्ति का है।उधर, दूसरे पक्ष की अनुज सिंह की पत्नी खुशबू उर्फ आस्तिका सिंह ने आरोप लगाया कि चचेरे भाई भोले सिंह से पड़ोसी शैलेश सिंह और उसके चाचा पप्पू सिंह किसी बात पर विवाद करने लगे। विवाद हाेने पर दूसरे पक्ष की ओर से शैलेष सिंह के साथ कोप सिंह ने अपने पुत्रों पप्पू सिंह, राजू सिंह, सोनू सिंह के साथ भोले सिंह को पीटा। घर में घुसकर पिता कपूर सिंह, भाई रजोल सिंह और उसे भी पीटा। उसके साथ अभद्रता की गई। पिता व भाई का सिर फोड़ दिया। गृहस्थी का सामान तोड़फोड़ की। उसके दो माह के बच्चे को भी चोट आई। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

युपी राज्य के फतेहपुर जिले केविवेक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की फतेहपुर में विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के अधेड़ की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।ललौली थाना क्षेत्र के बलखंडी डेरा मजरे उमरपुर भोदर निवासी तेजा (45) का छह महीने पहले पड़ोसियों से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था। धधक रही झगड़े की चिंगारी रविवार शाम को और भड़क उठी। तेजा से दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज की। पुत्र राजेंद्र पिता को घर लेकर चला गया था। थोड़ी देर बाद तेजा फिर बाहर निकल आया और गाली-गलौज शुरू हो गई। इस पर आरोपी जगमोहन, बबलू आदि ने घेरकर तेजा पर हमला कर दिया। लाठियों से इस कदर प्रहार किए गए कि तेजा की मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज की है।