"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मुर्गीपालन में रानी खेत बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
फतेहपुर जिले में पोलियो के खत्म हो इसके लिए लगातार पल्स पोलियो अभियान चलाकर पोलियो चरण का आगाज हुआ और 1280 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई
रविवार कपल्स पोलियो दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया सीडीओ के निर्देश पर बूथों के अनुसार ड्यूटी लगाई गई और उसके बाद बच्चों को दवा पिलाई जाएगी
पल्स पोलियों अभियान का माईक्रोप्लान बनाकर रिपोर्ट से अवगत कराए-मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी महोदय सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने समस्त एमओवाईसी से कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए और मुख्य चिकित्साधिकारी इसकी परस्पर निगरानी बनाए रखे। स्वास्थ्य विभाग के सभी पैरामीटर्स की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओ की सभी जांचे समय से कराए साथ ही हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को संवेदनशीलता के साथ सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए। गर्भवती महिलाओं, बच्चो का टीकाकरण समय से कराए और इसकी फीडिंग भी पोर्टल पर समय से करे। बी0एच0एन0डी0 दिवस पर की जाने वाली जांचों को संवेदनशीलता के साथ कराए और समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन ब्लाको से आशा के एनसेंटिव भुगतान की रिपोर्ट शेष है वह ब्लॉक जल्द से जल्द रिपोर्ट सम्मिलित करे जिससे कि भुगतान हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अपने स्तर से चिकित्साधिकारियो, कर्मचारियों की समय समय पर बैठक करे, साथ ही अपना पर्यवेक्षण बनाए रखे। आरसीएस पोर्टल पर फीडिंग समय से पूरी करे। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना(गोल्डन कार्ड) जिन लाभार्थियों के नहीं बने, के गोल्डन कार्ड बनाया जाय। उन्होंने कहा कि सघन पल्स पोलियों अभियान 10 दिसम्बर से प्रारंभ होगा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सघन पल्स पोलियों अभियान का माईक्रोप्लान बनाकर रिपोर्ट से अवगत कराए, अपनी निगरानी बनाए रखते हुए संवेदनशीलता के साथ इस अभियान को सफल बनाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, सीएमएस महिला, पुरुष, डीपीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त एमओवाईसी उपस्थित रहे।