डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोह हुआ आयोजित हसवा ब्लॉक मुख्यालय के गांव बिलारीमऊ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक रामप्रकाश उर्फ जीतू गौतम सहित गांव के बहुजन समाज के लोगो द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुमार एडवोकेट, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शिव कुमार, चंद्रभान यादव मौजूद रहे। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुमार एडवोकेट ने डॉक्टर भीमराव की जीवनी के बारे में अपने विचार रखे। पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष कोराई निवासी संजीव जानेजा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि बिलारीमऊ गांव के निवासियों द्वारा एक बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है। तारापुर असवार निवासी चंद्रभान यादव ने कहा कि उन्होंने बाबा साहेब की मूर्ति लगाकर एक अच्छा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमको भी उनके कदमों पर चलना चाहिये और उनके द्वारा दिए गए संदेशों को हमारे जीवन में उतारना चाहिये। वहीं उन्होंने कहा कि अपने अपने घर के बच्चों को शिक्षा पर भी बढ़ावा देना चाहिए। जिससे बालक - बालिकाएं भी पढ़ लिख कर आगे पहुंचे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित दूरदराज के समाज के लोग मौजूद रहे। वहीं ग्राम पंचायत प्रधान रंजना देवी का भी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आए अतिथियों का ग्रामीणों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन भी दिए। जिसमें उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर भी प्रकाश डाला। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान भंते भीम कीर्ति, भंते भीमरत्न, मेवालाल, कामता साहू, उपेंद्र, विवेक मदुरै, चंद्रभान सिंह यादव,संदीप जडेजा,सर्वेश गौतम,मुकेश चौधरी, भानू गौतम, ज्ञानचंद्र, मुन्ना गुप्ता, रामकरन, शिवसेवक यादव सहित स्थानीय ग्रामीण व आस पास के बहुजन समाज के लोग मौजूद रहे।
विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समरसता यग व भोज कार्यक्रम सम्पन खागा फतेहपुर में फूलचंद्र अंबेडकर की अगुवाई में समरसता यज्ञ, समरसता गोष्ठी समरसता भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसने मुख्य अतिथि प्रांत समरसता प्रमुख डाक्टर शिव स्वरुप विश्वकर्मा ने उपस्थित भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा की अयोध्या मंदिर की कोई भी मुकदमे या 2 नवंबर हुतात्मा दिवस अथवा 6 दिसंबर शौर्य दिवस अथवा 2014 की चौरासी कोसी परिक्रमा की तारीख पर हम लोगो को शासन के सह पर गिरफ्तार कर लिया जाता था 14 कोसी परिक्रमा में तो हमे 3 दिन तक फतेहपुर की बच्चो की जेल में रहना पड़ा था जहा चित्रकूट के 18 पूज्य संत भी पहले से ही जेल काट रहे थे आदरणीय अशोक सिंघल जी वहीं अयोध्या में जिरफ्तार कर लिए गए थे तमाम ऐसे समय आए चाहे वह राम सेतु का मुद्दा हो चाहे श्राइन बोर्ड का मामला रहा हो चाहे अयोध्या मंदिर से संबंधित कोई फैसले के तारीख से संबंधित कोई तारीख रही हो प्रशासन अपना काम करता था हम अपना आज हमारा जीवन धन्य होने जा रहा है कि इतने दिनों की प्रतिक्षा के बाद प्रभु श्री राम अपने गर्भ गृह में पुनः विराजमान होने जा रहे हैं त्रेता युग में 14 वर्ष का बनवास काल समाप्त कर अयोध्या वापस आए तो नगर वासी घी के दीपक जलाकर दिपावली पर्व मनाया अब वह 496 वर्ष बाद पुनः अपने गर्भ गृह में विराज मान हो रहे हैं अब तो 22 जनवरी को दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक सुन्दर काण्ड हनुमान चालीसा विजय महामंत्र, आरती करना है और शाम को बिजली की झालर मिट्टी के दिए में घी सरसों तेल के दीपक मोमबत्ती जलाकर बडी दीपा वली मानना है पटाखे फोड़ने है और मिस्ठान वितरित करना है दोस्तों राम के समय कोई छुआ छुत अगड़ा पिछड़ा वरिष्ट कनिष्ठ का भेद भाव नहीं था उन्होंने निषाद राज को गले लगाया, गिद्धराज जटायु को अश्रु पूर्ति सृद्धांजलि दी, माता सबरी जो भीलनी थी उनको गले लगाया उनके जूठे बेर खाए पर्वत और जंगलों में रहने वालों से मित्रता की गिलहरी को भी आशीर्वाद दिया था तो अब इस कलयुग के नए युग समयुग में अब सभी भेद भाव वाली कुरीतियां समाप्त करना है रामराज्य फिर स्थापित करना है ईश्वर की बनाई संतान में सिर्फ नर और नारी की दो जाति है उन्हीं की हम सब संताने है और सगे सहोदरे हैं यही उद्देश्य लेकर विहिप/ समरसता विभाग जन जागरण अभियान चला रहा है समरस हिंदू समरस भारत की परिकल्पना को साकार करना ही लक्ष्य है जिसे प्राप्त करके रहेंगे। विश्व भी सनातन धर्म और सनातन धर्म मानने वालों को सादर सम्मान करने लगा है और खुद दीपावली मनाने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विहिप संरक्षक मनोज गुप्ता, आचार्य विशुन दयाल आर्य, राजेश मौर्य, विहिप जिला अध्यक्ष डाक्टर अजय गुप्ता, धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख संदीप तिवारी, जिला सह समरसता प्रमुख राजेंद्र पासवान, नरेश कुमार विश्वकर्मा, मातृ शक्ति जिला संयोजीका सुधा मिश्रा, सतसंग प्रमुख राजेश गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता सुरक्षा प्रमुख अंबुज गुप्ता, सेवा प्रमुख गोरेलाल, पवन जी, राजू गौतम संतोष गौतम मोहित सनी बिट्टी खुशी राधा किशनपाल गौतम सभासद अजय कुमार मौर्य, धीरेंद्र मिथलेश रोहित गौतम आदि सैकड़ों भाई बहन यज्ञ में आहुतियां देकर प्रसाद ग्रहण कर समरसता कायम करते हुए समरस जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जय जवान जय किसान का नारा देने वाले, सच्चे देशभक्त, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 57 वीं पुण्यतिथि पर फतेहपुर जिले के शास्त्री चौक में स्थित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। सर्वप्रथम इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिमा स्थल की सफाई की गई ततपश्चात धूप आरती कर माल्यार्पण किया गया एवं सभी आजीवन सदस्यों द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। सभी पदाधिकारी लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें, जय जवान जय किसान के जयघोष लगा रहे थे। डॉ अनुराग ने कहा कि उनके जीवन व कृतित्व से प्रेरणा लेकर हमे भी राष्ट्र प्रथम की भावना से सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर सिविल लाइंस सभासद विनय तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संजय सिन्हा व आजीवन सदस्य रामप्रकाश मौर्य, कौशल श्रीवास्तव, मनीष कुमार, सुरेश श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, अभिनव श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, अंगद सिंह, रक्तकेन्द्र से कौशल कुमार श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायण, प्रीतेश श्रीवास्तव, सूर्यप्रकाश मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।
अमर शहीदों की याद में खेला गया क्रिकेट प्रीमियम लीग अंतर्जनपदीय टीमो ने लिया हिस्सा, अवनी हॉस्पिटल टीम कानपुर बनी विजेता फतेहपुर जिले में अमर शहीदों की याद में क्रिकेट प्रीमियम लीग T20 का प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 3 जनवरी को BSA पंकज यादव के हांथो शुभारम्भ किया गया खेल भावना और क्षेत्रीय प्रतिभाओ को निखारने के लिए आयोजित यह क्रिकेट प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला आज अवनी हॉस्पिटल कानपुर और जय दानवीर बाबा न्यारी के बीच खेल्ला गया फतेहपुर विकास खंड अमौली के नराखा बाबा में आयोजित बलिदानी साबू टी20 प्रीमियम लीग फाइनल का महा मुकाबला मैच अनवी हॉस्पिटल कानपुर की टीम तथा जय दानवीर बाबा टीम न्योरी के बीच हुआ। जहां जय दानवीर बाबा टीम न्योरी जलालपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अनवी हॉस्पिटल की टीम ने निर्धारित 20ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मनीष उमराव ने 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 75 रन बनाए इसके अलावा हनी व राम ठाकुर ने अपनी टीम के लिए 22-22 रनो का योगदान दिया। अनवी हॉस्पिटल की टीम के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए जय दानवीर बाबा न्योरी जलालपुर ने शुरुआती ओवरों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और 4 रन के निजी स्कोर में अपने तीन विकेट खो दिए और पूरी टीम लगभग धराशाई हो गई। लेकिन जय दानवीर बाबा न्योरी जलालपुर टीम के कप्तान आदर्श पटेल ने नवें विकेट पर खेलते हुए टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दो चौके व नौ छक्कों की मदद से 74 रन बनाए लेकिन आखिरी तक लड़ते हुए अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। और अनवी हॉस्पिटल कानपुर की टीम 5 विकेट से जीत गई। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आशीष तथा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष उमराव को दिया गया। अनवी हॉस्पिटल टीम की तरफ से इस मैच में सर्वाधिक 4 विकेट राधे यादव ने लिएं। जीवाईसीयू सदस्यों ने विजेता टीम को 40,000 नगद तथा ट्राफी व उपविजेता टीम को 25,000 नगद तथा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। वही अनवी हॉस्पिटल टीम के मालिक मो. एहसास, राजेश उत्तम, डॉ यार मोहम्मद ने दोनों टीमों को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के तहत एक दूसरे से गले मिले । इस मौके पर जीवाईसीयू संरक्षक सभाजीत साहू, राजेश पटेल, मोहम्मद हसन, गोविंद पटेल, अनूप सचान,राजू उर्फ राज शेखर, अध्यक्ष एबी बाबू, उपाध्यक्ष इं. पंकज यादव, कोषाध्यक्ष अंकित पटेल, प्रधान धर्म पाल, रामेश दिवाकर, भूपेन्द्र राहुल यादव, धीरेंद्र पटेल, सौरभ पटेल,रामा सदन जहानाबाद सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय दर्शक मौजूद रहे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.