युपी फतेहपुर धाता विश्व हिन्दू महासंघ अराजनैतिक के तत्वावधान में धाता कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक सौ आठ कलश यात्रा कलश लेकर कस्बे की महिलाओं ने भगवान राम की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में पुरे कस्बे में यात्रा निकाली गई अयोध्या में बाईस जनवरी को मूर्ति स्थापना को लेकर कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों ने बैंड बाजा व डीजे के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए महिलाओं द्वारा 108 कलश लेकर दीपनारायण तिराहे के पास बनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से यात्रा निकालते हुए सूर्य कुंड पक्का तालाब तक पहुंचकर वहां से जल लेकर पुनः वापस लौटी जहां पर नरेशा नंद महाराज द्धारा रामकथा का आयोजन शुरू किया जाएगा जो नव दिन तक चलेगा और वही पर सीता रामी का कार्यक्रम 24 घंटे के लिए चल रहा रहा है इस मौके पर नितिन सिंह,दीनबंधु पटेल,राकेश गुप्ता,अकाश सिंह, बिहारी लाल केशवानी,लल्लू सिंह,दीपक केशवानी, रीतेश सोनी, बाबूलाल गुप्ता, अखिलेश वर्मा, जयप्रकाश केशवानी आदि लोग मौजूद रहे।

खागा/फ़तेहपुर नगर समेत क्षेत्र में कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक बेहतर व मजबूत बना शांति ब्यवस्था कायम रखने व आगामी 22जनवरी को धर्म नगरी अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए शुक्रवार देर शाम सीओ बृजमोहन राय ने सुल्तानपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ नगर के सभी गलियों मुहल्लों व चौक चौराहों समेत क्षेत्रीय गांव बैगांव में पैदल मार्च कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया। सीओ श्री राय ने ब्यापारियों व खासकर बुजुर्गों व महिलाओं से मुखातिब होकर उनसे उनकी समस्याओं के बावत विस्तृत जानकारी हांसिल कर समस्याओ के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए ब्यापारियों से सुरक्षा के लिहाज से अपनी अपनी दुकानों व घरों के सामने रात के समय मे एक एक बल्ब जलाए रखने के साथ सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाए जाने की नेक सलाही दी। साथ ही सड़क अथवा फुटपाथ मार्ग में किसी प्रकार का अतिक्रमण कर यातायात ब्यवस्था को बाधित न करने व अन्यथा की दशा में सख्त विधिक व दंडात्मक के साथ जब्ती करण की कार्यवाही करने के लिए भी चेताया। इस दौरान उन्होंने अराजक व असमाजिक तत्वों को किसी प्रकार की अफवाह फैला पुलिसिंग एवं कानून ब्यवस्था को आघात पहुँचा साम्प्रदायिकता का माहौल बना अशांति फैलाने के प्रयास की दशा में सख्त विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही के लिए भी चेताया। उन्होंने स्थानीय समेत क्षेत्रीय आवाम से आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को आपसी प्रेम व सौहार्द पूर्वक ढंग से गंगा यमुनी तहजीब के साथ मनाए जाने की अपील की। उन्होंने रात्रि कालीन गस्ती बढ़ाए जाने के साथ साथ महिला सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। फ्लैग मार्च टीम में सीओ ब्रजमोहन रॉय, सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र त्रिपाठी समेत सभी हल्कों के इंचार्ज व सभी बीटो के महिला व पुरुष सिपाही सामिल रहे।

आल इन्डिया कौमी एकता तनजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री तारिक अनवर का जन्मदिन मंगलवार को मनाया गया। जिसमें नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो का पैगाम दिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष औसाफ अहमद के निवास में केक काटकर उल्लास मनाया गया। बताया कि तन्तीम, कांग्रेस की एक शाखा है। तारिक अनवर ने सामाजिक समरसता का पैगाम दिया। जन्मदिन को राष्ट्रीय समानता दिवस के रुप में मनाया गया। संचालन पन्डित राम नरेश महाराज ने किया। इस मौके पर एडवोकेट मिस्बाहल हक, आनन्द गौतम, शमशाद अन्सारी, रणचन्द्र आरसी, सरीखान, राशिद खान, अजय कुमार बच्चा भी मौजूद रहे।

खागा फतेहपुर विश्व हिंदू परिषद/ सामाजिक समरसता के बैनर तले चलने वाले समरसता सप्ताह में आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को बड़े हनुमान मंदिर नौबास्ता रोड़ खागा से शाम 4 बजे सामूहिक समरसता यात्रा कलस यात्रा निकाली जिसमे एससी एसटी ओबीसी और सामान्य भाई बहनों की विशाल यात्रा रही जो बड़े हनुमान मंदिर से पुलिस चौकी बस स्टाप नगर पंचायत कैनाल रोड दुर्गा मन्दिर नीम टोला अंबेडकर बस्ती होते हुए पुनः हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन हुआ तथा कल दिनांक 17 जनवरी को पुनः दोपहर 2 बजे से समरस्त यज्ञ और समरसता उपनयन संस्कार जनेऊ का कार्यक्रम एस सी परिवार के भाई बहन के साथ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख डाक्टर शिव स्वरुप विश्वकर्मा, विभाग सह कार्यवाह कृष्ण स्वरुप , जिला कार्यवाह रामाभिलास जिला प्रचारक चंदन ,नगर प्रचारक पवन , खागा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह , मातृ शक्ति जिला सह संयोजिका, सुधा , मध्यम , बाबुनी , राजकली, निराशा बाल्मिक विनोद बाल्मिकी स्वर्णिम कौशल , रितेष , रामचंद्र जी, जुगेस जी राकेश धर्मेंद्र जी , हिमांसु जी नरेश चंद्र कश्यप , मनोज , कृष्ण कुमार जी,राजू , सुरेंद सोनकर कमलेश सविता , मानसिंह राजेश साहू, राहुल सत्रुधन , प्रदीप ,गोरेलाल आशीष पाल आदि बडी संख्या में भाई बहन मौजूद रहे।

विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता के बैनर तले चलने वाले समरसता सप्ताह में आज बड़े हनुमान मंदिर नौबास्ता रोड़ खागा से सामूहिक समरसता यात्रा कलस यात्रा निकाली जिसमें खागा कस्बे के भाई बहनों की विशाल यात्रा रही जो बड़े हनुमान मंदिर से पुलिस चौकी बस स्टाप नगर पंचायत कैनाल रोड दुर्गा मन्दिर नीम टोला अंबेडकर बस्ती होते हुए पुनः हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन हुआ तथा कल दिनांक 17 जनवरी को पुनः दोपहर 2 बजे से समरस्त यज्ञ और समरसता उपनयन संस्कार जनेऊ का कार्यक्रम एस सी परिवार के भाई बहन के साथ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख डाक्टर शिव स्वरुप विश्वकर्मा, विभाग सह कार्यवाह कृष्ण स्वरुप जी, जिला कार्यवाह रामाभिलास जी जिला प्रचारक चंदन जी,नगर प्रचारक पवन जी, खागा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह जी, मातृ शक्ति जिला सह संयोजिका, सुधा जी, मध्यम जी, बाबुनी जी, राजकली,जी निराशा बाल्मिक जी विनोद बाल्मिकी जी स्वर्णिम कौशल जी , रितेष जी, रामचंद्र जी, जुगेस जी राकेश जी धर्मेंद्र जी , हिमांसु जी नरेश चंद्र कश्यप जी, मनोज जी, कृष्ण कुमार जी,राजू जी, सुरेंद सोनकर जी कमलेश सविता जी, मानसिंह जी राजेश साहू, जी राहुल जी सत्रुधन जी, प्रदीप जी ,गोरेलाल आशीष पाल जी आदि बडी संख्या में भाई बहन मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.