उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले में आधी सर्दी समाप्त हो जाने के बाद आखिरकार नगर पालिका द्वारा निराश्रितों के सिर छिपाने के लिए रैनबसेरा का संचालन शुरू करा दिया। साथ ही रैनबसेरे के आसपास जलने वाले अलाव की व्यवस्था कराई जा चुकी है। हालांकि इस बार पूर्व की अपेक्षा कम क्षमता वाले ही रैनबसेरे बनाए जा सके है। नगर पालिका द्वारा निराश्रितों को सर्द रातों में सिर छिपाने के लिए रेलवे स्टेशन, रोडवेज बसस्टाप संग जिला अस्पताल में रैनबसेरा बनवाया जाता रहा है। लेकिन इस बार आधी सर्दी समाप्त होने के बाद इसका निर्माण कराया जा सका। बताते है कि पूर्व की अपेक्षा इस बार निराश्रितों को जमीन पर लेटने से निजात दिलाए जाने के लिए सभी रैन बसेरों में फोल्डिंग पलंग की व्यवस्था की गई है। इनमें महिलाओं व पुरुषों की अलग व्यवस्था की गई है। नगर पालिका के मो.हबीब ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर कुल बीस की क्षमता वाले रैन बसेरे में सात महिलाओं व 13 पुरुषों की व्यवस्था की गई है। रोडवेज बसस्टाप में 18 फोल्डिंग में छह महिलाओं व 12 पुरुष तथा जिला अस्पताल के रैनबसेरे में दस फोल्डिंग डलवाए गए हैं, जिनमें चार महिलाएं व छह पुरुषों के लिए है। सभी रैनबसेरे के पास व ज्वालागंज, जिला अस्पताल चौकी तथा जिला अस्पताल के बाहर अलाव जलवाए जा चुके है।

फतेहपुर, । जिम्मेंदारो की लापरवाही के चलते ट्रेनों में ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ सहित यात्रियों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही से ट्रेन आग का गोला बनती है। ट्रेनों में होने वाले शार्ट सर्किट संग ज्वलनशीप पदार्थों के साथ यात्रा किया जाना इसका मुख्य कारण माना जा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेंदारो द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे होने वाली घटनाएं बढ़ती जा रही है। पावर कार में होता बिजली सप्लाई का सिस्टम ट्रेनों में लगे पावर कार में बिजली सप्लाई का सिस्टम होने के चलते इस कोच में होने वाले शार्ट सर्किट को भी ट्रेन में आग लगने का कारण माना जा रहा है। इसके साथ ही यात्रियों द्वारा ट्रेनों के कोच में लगे इलेक्ट्रानिक बॉक्स सिस्टम के साथ छेड़छाड़ किए जाने से भी शार्ट सर्किट के मामले होते रहते है। जिससे आग लगने के कारण ट्रेन की रफ्तार के चलते आग तेजी से भड़कने लगती है। नहीं भड़कती पहिए में लगने वाली आग दरअसल ट्रेन के नीचे वाले हिस्से में लोहे का प्रयोग होने के कारण यह ऊपर की ओर नहीं आ पाती। पहिए की वेयरिंग में आने वाली खराबी के साथ ही एक सेंमी की दूरी पर लगे ब्रेक बाइंडिंग में खराबी आने से वह पहिए से चिपक जाता है। जिससे धुआं उठने लगता है। जिसकी जांच न किए जाने के कारण पहिए के आसपास हॉट एक्सेल हो जाता है।

युपी फतेहपुर, । बारिश के पानी को रेलवे लाइन पर जाने से रोकने के लिए प्लेटफार्मर नंबर एक पर कराए जाने वाले नाली निर्माण के काम में प्रयोग की जाने वाली पुरानी ईंटो को हटवा दिया गया। आपके अपने फतेहपुर मोबाइल वाणी में खबर के प्रकाशन के बाद अफसरों ने काम करवाने वाली संस्था को मानक के अनुरूप काम कराए जाने की घुड़की दी। जिसके बाद काम दुरुस्त हो सका। रेलवे लाइन पर पानी भरने के चलते सिग्नल फेल हो जाने की समस्या के मद्देनजर प्लेटफार्म नंबर एक पर नाली का निर्माण अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत करवाया जा रहा था। जिसमें पुरानी ईंटो का प्रयोग कर काम करवाए जाने में बरती जाने वाली लापरवाही पर खबर का प्रकाशन किए जाने पर जीएसयू (गति शक्ति यूनिट) के एडीईएन ने काम करवाने वाली संस्था को जमकर घुड़की देते हुए काम को मानक के अनुरूप कराए जाने के सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद यहां पर प्रयोग की जाने वाली पुरानी ईंटो को तत्काल हटवाकर नई ईंटो को प्रयोग करने के साथ ही मोरंग व सीमेंट के मिश्रण को दुरुस्त करवाया गया।

वाराणसी से उधना जा रही उधना एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज होने पर गेट ना खुले से नाराज हुए यात्रियों ने रात 10:03 पर चेन पुलिंग कर हंगामा शुरू कर दिया कुछ यात्री तो शीशे तोड़कर भीतर घुस गए जिसमें करीब 16 मिनटम तक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी रही

स्टेशन के कायाकल्प में पुरानी ईंटों का ‘दाग’ युपी फतेहपुर,। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को दोआबा में पलीता लगाया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे लाइन पर पहुंचने वाले पानी को रोके जाने के लिए कराए जाने वाले नाली निर्माण में पुराने ईंटो का प्रयोग कर खेल किया जा रहा है। वहीं प्लेटफार्म के बाहर बने पावर सब स्टेशन की दीवार की प्लास्टर व पेंटिंग कर पहले ही नया किया जा चुका है। रेलवे स्टेशन को माडर्न स्वरूप दिए जाने के लिए अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चिंहित किए जाने के बाद काम को तेजी से शुरू कराया जा चुका है। इस दौरान काम में बरती जाने वाली अनियमितताएं भी प्रकाश में आने लगी है। काम कराने में की जाने वाली मनमानी के चलते योजना को पलीता लगाया जा रहा है। पूर्व में स्टेशन के मार्ग का चौड़ीकरण कराए जाने के चलते दोयम दर्जे के मैटेरियल का प्रयोग किए जाने के बाद पावर सब स्टेशन में बनी दीवार के ऊपर ही दीवर उठाए जाने के साथ ही इसकी पेंटिंग कर नया किया जा चुका है। वहीं बारिश का पानी रेलवे लाइन पर जाने से रोके जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर बनवाई जाने वाली नाली के निर्माण में पुराने ईंटो के साथ ही मसाले के मिश्रण में भी खेल किया जा रहा है। काम को जल्द पूरा कराए जाने के चलते सम्बंधितों द्वारा बरती जाने वाली अनियमितताओं पर जिम्मेंदारो का ध्यान न जाने के चलते मनमानी की जा रही है। जेएसयू (गति शक्ति यूनिट) की देखरेख में चल रहे काम के दौरान हीलाहवाली बरती जा रही है। एडीईएन जेएसयू ने बताया कि काम की जांच करवाने के साथ ही काम को मानक के अनुसार ही कराया जाएगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आदर्श रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने में जुटी गति शक्ति यूनिट की टीम रेलवे स्टेशन की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाई जाएगी फुल व क्यारियां

Transcript Unavailable.

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर मुकदमा दर्ज किया पीड़ित ने बताया उसने बेटी को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम का झांसा देकर लाल बहादुर निषाद नाम की युवक ने उसके साथ ठगी की है

मैशादीपुर रेलवे क्रॉसिंग का बेरियर खराब होने से करीब 1 घंटे तक तक क्रॉसिंग बंद रही रागिरो ने जान जोखिम में डालकर बैरियर के नीचे से वाहनों को निकाल कई लोग हरिहरगंज होकर पुलिस लाइन व जयरामनगर के लिए रवाना हुए

यूपी के फतेहपुर जिले में शहर से दिल्ली आने वाली नंदनकानन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 41 मिनट दिल्ली से रेलवे स्टेशन पहुंची जिससे कि यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा