Transcript Unavailable.
सड़क मार्ग से लगभग दोपहर 12 बजे लगभग एडीआरएम नवीन कुमार आदर्श रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां स्टेशन अधीक्षक मणिशंकर मिश्रा की अगुवाई में स्टेशन कर्मियों द्वारा स्वागत किया गया तत्श्चात एडीआरएम द्वारा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्याे की समीक्षा की गई। एडीआरएम ने निर्माण कार्य मे लगी कार्यदाई संस्था व रेलवे के सहायक मंडल अभियंता अर्चित जैन के साथ कार्याें में लगे रेलवे के अभियंताओं से कार्याें के बाबत जानकारी हासिल की। उन्होंने अफसरों से कार्याें में तेज़ी लाने, गुणवत्ता युक्त कार्य करने व समय से सभी कार्याे को पूरा करने का निर्देश दिया। एडीआरएम के लगभग दो तीन घंटे के निरीक्षण के दौरान परियोजना से जुड़े अफसरों की धड़कने बढ़ी रहीं। निरीक्षण के सकुशल सम्पन्न होने के बाद एडीआरएम द्वारा आवश्यक निर्देशो के देने के साथ वापस लौटते ही अफसरों की जान में जान आई। इस मौके पर कमर्शियल इंस्पेक्टर महेंद्र गुप्ता, आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार समेत रेलवे के सबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Transcript Unavailable.
अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें
शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, तहसीलदार द्वारा शहर के अस्थायी रैन बसेरा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, जिला चिकित्सालय का रात्रि में औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन में बने अस्थाई रैन बसेरा में 13 पुरूष बेड एवं 06 महिला बेड के सापेक्ष 10 पुरूष बेड एवं 02 महिला बेड भरे पाये गये। रैन बसेरा के बाहर अलाव जलता पाया गया। शीतलहर के दृष्टिगत उक्त रैन बसेरा में व्यवस्थायें सन्तोषजनक पायी गयी। अस्थायी रैन बसेरा बस स्टेशन में कुल 14 बेड के सापेक्ष 13 बेड पर व्यक्ति उपस्थित थे। 01 अन्य रिक्त बेड के सम्बन्ध में केयर टेकर से पूछे जाने पर अवगत कराया गया कि व्यक्ति खाना खाने हेतु बाहर गया है, जो निरीक्षण के दौरान ही वापस आ गया। 02 अतिरिक्त व्यक्तियों हेतु बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण रैन बसेरा में ही गद्दे एवं कम्बल की व्यवस्था केयर टेकर द्वारा कराई गयी थी। अस्थायी रैन बसेरा जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा अन्दर से बन्द पाया गया। लगभग 05 मिनट तक कई बार दरवाजा खटखटाने के उपरान्त केयर टेकर शुभम वर्मा द्वारा दरवाजा खोला गया। संचालक के साथ दो अन्य व्यक्ति राकेश कुमार एवं राजकुमार, महिलाओं हेतु आरक्षित बेड पर पंखा चलाकर एवं मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाकर सोये हुये पाये गये। उनसे पूछे जाने पर राकेश एवं राजकुमार द्वारा अवगत कराया गया कि वह क्रमशः जिला होम्योपैथिक विभाग तथा 108 एम्बुलेंस सेवा में कार्यरत हैं। रैन बसेरा में रूकने हेतु आये हुये व्यक्तियों का अंकन किये जाने हेतु रजिस्टर बना हुआ है। रजिस्टर का निरीक्षण किये जाने पर पाया गया कि राकेश, दिनांक 11.12.2023 से लगातार इसी रैन बसेरा में रूके हुए हैं। रैन बसेरे में ही केयर टेकर की एक मोटर साइकिल (यू०पी० 71 बी0ए0 5444) खड़ी मिली तथा केयर टेकर के कपड़े भी सूखते हुए पाये गये। रैन बसेरे में रात्रि में रूके हुए स्वास्थ्य विभाग के दोनों कर्मचारियों को उस रात मानवता के दृष्टिगत रूकने की अनुमति प्रदान करते हुए अगले दिवस रैन बसेरा छोड़ते हुए अपनी वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। उपर्युक्त आख्या के अनुसार जिला चिकित्सालय फतेहपुर में संचालित रैन बसेरे के अतिरिक्त अन्य अस्थाई रैन बसेरों में व्यवस्थाएं सन्तोषजनक पायी गयीं। अस्थाई रैन बसेरा, जिला चिकित्सालय फतेहपुर में पायी गयी कमियों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदया द्वारा अस्थायी रैन बसेरा, जिला चिकित्सालय, तहसील सदर फतेहपुर में कार्यरत केयर टेकर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। रैन बसेरे के संचालन हेतु अनुबन्धित संविदाकार को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर दिया गया है। पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता बरतने के कारण सम्बन्धित नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए कारण बताओ नोटिस निर्गत कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पदीय दायित्वों में शिथिलता बरतने पर नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अधिशाषी अधिकारी समीर कश्यप से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
फतेहपुर,।अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत कराए जाने वाले काम को गति दिए जाने के लिए पीआरएस (रिजर्वेशन) काउंटर को शिफ्ट कराया जा चुका है। जिसके चलते अब यात्रियों को आरक्षित व अनारक्षित टिकट एक ही स्थान से प्राप्त हो सकेंगी। वहीं आरक्षण कार्यालय की बिल्डिंग को जमींदोज करवाए जाने के साथ ही काम को भी गति मिल सकेगी। रविवार को अनारक्षित टिकट काउंटर में ही आरक्षित टिकट काउंटर को शिफ्ट किए जाने की कवायदों को वीराम लग गया। दरअसल काम को गति दिए जाने के लिए आरक्षित टिकट खिड़की को अनारक्षित टिकट खिड़की के पास ही शिफ्ट करा दिया गया है। सीएमआई महेंद्र गुप्ता ने बताया कि आरक्षण कार्यालय की बिल्डिंग के जमींदोज होने के बाद काम को गति दिए जाने की बात सम्बंधित द्वारा कहे जाने के चलते इसे तत्काल शिफ्ट कराया गया है।
Transcript Unavailable.