उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर खागा में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को नगर के डाक घर में ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।प्रधान डाकघर में अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन संघ अपनी सात सूत्रीय मांगों में आठ घंटे काम के साथ पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने, समूह बीमा कवरेज को पांच लाख तक बढ़ाने, नियमित कर्मचारियों की तरह टीआरसी, बचिंग के लिए वेटेज वृद्धि समेत समूह बीमा व पारिवारिक चिकित्सीय सुविधा आदि की मांग शामिल रहीं। यहां अध्यक्ष शिव सिंह, संजय श्रीवास्तव, राजीव सिंह सहित सैकड़ों डाक कमर्चारी मौजूद रहे। इस दौरान साफ तौर पर कहा गया कि लम्बे समय से मांगों पर सुनवाई नहीं होना निराशाजनक है। लिहाजा मांगों को पूरा किया जाए। उधर, खागा में ओवरब्रिज के नीचे स्थित डाक घर में डाक सेवकों ने मांगों को लेकर दहाड़ लगाई। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार, नईम अहमद, विनोद दिवेदी, राजेंद्र श्रीवास्तव, लक्ष्मण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अमलेश श्रीवास्तव, जितेंद्र समेत बड़ी संख्या में डाक सेवक मौजूद रहे।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा प्रधान डाकघर में जीडीएस ग्रामीण डाक सेवकों ने धरना देकर नारेबाजी की