युपी राज्य के फतेहपुर जिले के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 24 जनवरी को होने वाले जिला सम्मेलन को लेकर रविवार को शिक्षक भवन में बैठक की। पूर्व शिक्षक विधायक लवकुश कुमार मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देने और विषय विशेषज्ञों को उनकी पुरानी सेवाएं जोड़ते हुए पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने जैसी समस्याओं को लेकर जिला सम्मेलन में प्राथमिकता से विचार किया जाएगा। अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा कि आज से पूरे जिले में शैक्षिक विचार गोष्ठी एवं जिला सम्मेलन का प्रचार प्रसार करने के लिए तहसील स्तर पर कमेटी गठित कर दी गई है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के परमानन्द पण्डे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की 17 जनवरी को माध्यमिक शिक्षक संघ का होगा जनपद स्तरीय सम्मेलन जिसमे शिक्षक संघ पुराणी पेंशन योजना को लागु करने की मांग की है

38 हजार बुजुर्गों ने नहीं कराई केवाईसी फतेहपुर। केवाईसी व डीबीटी न कराए जाने के के कारण दोआबा के करीब 38 हजार पात्र बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन का अब भी इंतजार है। आधार सीडिंग व डीबीटी न कराए जाने के कारण बुजुर्गों की पेंशन फंसी हुई है। वहीं शेष पात्रों को अब भी तीसरी किस्त आने का इंतजार है। लंबे समय से समाज कल्याण विभाग सहित बैंको में आधार सीडिंग कराए जाने की कवायद के बावजूद बुजुर्गों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे बैंक में डीबीटी व विभाग में केवाईसी न होने के चलते दोआबा में करीब 38 हजार बुजुर्गों की पेंशन रुकी हुई है। पेंशन में पारदर्शिता बनाए जाने के लिए आधार सीडिंग का काम शुरू करवाया गया था। वहीं वृद्धावस्था पेंशन धारकों को बैंको में डीबीटी भी कराई जानी थी। बताते है कि कुल पेंशन धारकों के सापेक्ष 16,457 शहरी व ग्रामीण पात्र लाभार्थियों की बैंको में डीबीटी नहीं हो सकी। जबकि 38,010 लाभार्थियों द्वारा विभाग में होने वाली केवाईसी नहीं कराई जा सकी। जिससे उनकी पेंशन भी नहीं आ रही है। जबकि वर्तमान में कुल लाभार्थियों की संख्या 93,667 हो चुकी है।जांचके दौरान 2232 लाभार्थी अपात्र व मृतक मिलने से उनकी पेंशन पर रोक लगाई जा चुकी है।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर खागा में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को नगर के डाक घर में ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।प्रधान डाकघर में अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन संघ अपनी सात सूत्रीय मांगों में आठ घंटे काम के साथ पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने, समूह बीमा कवरेज को पांच लाख तक बढ़ाने, नियमित कर्मचारियों की तरह टीआरसी, बचिंग के लिए वेटेज वृद्धि समेत समूह बीमा व पारिवारिक चिकित्सीय सुविधा आदि की मांग शामिल रहीं। यहां अध्यक्ष शिव सिंह, संजय श्रीवास्तव, राजीव सिंह सहित सैकड़ों डाक कमर्चारी मौजूद रहे। इस दौरान साफ तौर पर कहा गया कि लम्बे समय से मांगों पर सुनवाई नहीं होना निराशाजनक है। लिहाजा मांगों को पूरा किया जाए। उधर, खागा में ओवरब्रिज के नीचे स्थित डाक घर में डाक सेवकों ने मांगों को लेकर दहाड़ लगाई। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार, नईम अहमद, विनोद दिवेदी, राजेंद्र श्रीवास्तव, लक्ष्मण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अमलेश श्रीवास्तव, जितेंद्र समेत बड़ी संख्या में डाक सेवक मौजूद रहे।

जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली वृद्धा पेंशन करीब 7000 लाभार्थियों को नहीं मिला उनके बैंक खाते से आधार कार्ड नहीं जुड़ा और इस कारण खाते का डीबीटी चालू नहीं हो सका और पेंशन का लाभ पाने से वंचित रह गए

पुरानी पेंशन बहाली सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर सिंचाई संघ के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

जीवन निर्वाह के लिए पेंशन और पुत्र के अत्याचार की शिकायत कराने सैनिक पत्नी पहुंची एसपी की चौखट फतेहपुर।रजिया बेगम पत्नी आशिक हुसैन निवासी विजय नगर बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर ने एसपी फतेहपुर को शिकायती पत्र देकर 29/11/2023 को अपने दिवंगत पति के पुत्र की ज्यादतियों की शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि उसके पति आशिक हुसैन भारतीय आर्मी में सूबेदार मेजर पद से सेवानिवृत हुए थे, पूर्व पति की पहली पत्नी स्वर्गीय किस्मतुन की मृत्य के बाद उनके पति ने रजिया बेगम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ विवाह किया था और विदाई करा कर घर लाए और तैनानी स्थान में भी साथ रहती थी। उनकी मृत्यु के बाद भी वो अपने पति के घर ही रहती हैं। पति के पहले पत्नी के एक पुत्र इम्तियाज खान और पुत्री रूबी है दोनो विवाहित हैं। रजिया हुसैन का नाम उनके पति की सर्विस रिकॉर्ड में पत्नी के रूप में नही दर्ज हुआ है जिस कारण उनको पेंशन नही मिल रही। आर्थिक कमी के कारण जीवन निर्वाह व इलाज में भी दिक्कत आ रही है। पति की मृत्यु के बाद बच्चों के व्यवहार में बदलाव आ गया है। उसके जेवर और नकदी जबरन लेकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित कर रहे है। आज किसी तरह हिम्मत कर शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस में 7 दिसंबर 2023 को बयान दर्ज कराए गए और उचित समाधान की आस जगी है।