दोस्तों, फसले बिना केमिकल के जी जाती हैं पर पानी के बिना तो जमीन बेजान ही है! मवेशियों में भी कहां इतनी जान होगी कि वो खेत जोत पाएं, हमें दूध दे पाएं! पानी तो सबको चाहिए , पर... साथियों, हमें बताएं कि पानी के प्राकृतिक स्त्रोत खत्म होने से आपको किस तरह की दिक्कतें हो रही हैं? क्षेत्र के कुएं, पोखर और तालाब प्रशासन ने खत्म कर दिए हैं या फिर वे सूख रहे हैं? क्या इन्हें बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं? अगर स्त्रोत सूख रहे हैं तो आपके पास पीने के पानी का क्या विकल्प है? क्या खेतों में पानी नहीं पहुंचने से फसलों को नुकसान हो रहा है? पानी की कमी के कारण किसानों और पशुपालकों को किस तरह की दिक्कतें हो रही हैं? खेतों में पानी पहुंचाने के लिए आपने क्या व्यवस्था की है और क्या यह पर्याप्त है? दोस्तों, पानी अहम है क्योंकि ये हमें जीवन देता है और आप तो जानते ही हैं.... जिंदगी जरूरी है!

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा किसानों को बता रहे है कि दुधारू पशुओं को संतुलित आहार दें। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा पशुओं में होने वाले थनैला रोग के कारण ,लक्षण व उपचार सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मछली पालन से जुड़ी जानकारियाँ दे रहे है कि किसानों को किस तरह मछली के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

अमौली/फतेहपुर सरकार द्वारा गौवंशों को संरक्षित रखने के लिए प्रत्येक जिले में गौशालाओं का निर्माण उनके खान पान की व्यवस्था के लिए शासन द्वारा करोड़ों का बजट भी अवमुक्त किया जा रहा है।लेकिन जिम्मेदारो की मनमानी व खाऊ कमाऊ नितियों के चलते गौवंशों के खान पान की व्यवस्था के लिए अवमुक्त बजट का आपस में बंदर बाट कर कागजी आकड़ो तक सीमित कर दिया जाता है।जिससे गौवंशों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है।गौशाला में कैद मवेशी भूख और ठण्ड से तड़प रहे है।ऐसा ही एक मामला अमौली विकास खण्ड के बुढ़वा ग्राम पंचायत गौशाला का प्रकाश में आया है।जहाँ मवेशियों को हाड़ कपाती ठण्ड से सुरक्षित रखने के लिए न तो कोई समुचित व्यवस्था है।और ना ही खाने के लिए हरे चारे के लिए पर्याप्त व्यवस्था है।जिसकी वजह से गो वंश भूख से व्याकुल होकर कंकाल में तब्दील हो रहे है। इसके बावजूद भी जिम्मेदारो के कानों में गौशाला में व्याप्त अनियमितताओ को दूर करने के लिए कानों में जू नही रेंगी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया गौवंशों की समुचित व्यवस्था न करके केवल कागजों में पेट भरा दिखाकर अवमुक्त बजट का केवल बंदरबाट किया जा रहा है। जिन्होंने गोवंशों की जिम्मेदारों द्वारा सही से देख रेख न कराये जाने का आरोप भी लगाया है।ग्रामीणों ने गोवंशों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ग्राम प्रधान व सचिव समेत विकास खण्ड अधिकारियों को भी दोषी ठहराते हुए उनकी कथनी करनी में बड़ा फर्क बताया है। इस बावत खण्ड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह ने बताया प्रत्येक गोवंश के लिए पच्चास रुपए सरकार से खान पान के लिए आते है।और ठण्ड से बचाव के लिए गोशालाओं में अलाव की व्यवस्था की गयी है जिसकी फ़ोटो प्रतिदिन हमारे पास आती है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा, मछली पालन कब और कैसे कर सकते है इस बारे में जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गी आवास की सफाई कैसे करें इसकी जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गीपालन के लिए जरुरी बातें बता रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के थाना क्षेत्र में आये दिन घटित होने वाली बकरी चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाए जाने के लिए बकरी चोरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात थाना प्रभारी निरीक्षक खखरेरू प्रमोद कुमार राव ने अपने हमराहियों उपनिरीक्षक नारायण यादव व हजारी लाल की संयुक्त टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पौली गांव के पास से कार सवार बकरी चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों सलमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम बरहटा व मनोज पुत्र जीराखन निवासी ग्राम अंजना कबीर को गिरफ्तार किया हैपुलिस टीम ने दोनों कारो के अंदर से 13 राशि बकरी बरामद किया है। जिनको अभियुक्तों ने पुलिसिया पूंछतांछ के दौरान विगत दिनों स्थानीय थाने के दो अलग अलग गाँवो समेत जहानाबाद थाने के एक गांव में अंजाम दी गई चोरी की वारदात के दौरान चोरी किया जाना स्वीकरा है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान एक हजार की नगदी भी बरामद किया है। बरामद बकरी बकरों को पुलिस ने क्षेत्रीय वादी मुकद्दमा ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया। जबकी बरामद दोनों कारो को सीज कर दिया। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने शातिर अपराधी बकरी चोर करार देते हुए दोनों के खिलाफ स्थानीय थाने समेत कौशाम्बी व जहानाबाद थाने में आठ संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का दावा किया है। जिंसमे चोरी, धोखाधड़ी, समेत हत्या के प्रयास जैसे संगीन आपराधिक मामले भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। मामले के बावत सीओ ब्रजमोहन राय ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। बरामद दोनों कारो को सीज कर उनके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है।