"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ जीवदास साहू फरस बीन यानि फ्रेंच बीन की खेती की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

Transcript Unavailable.

जिले में नहरे में पानी न आने से गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है पानी के अभाव में अभी भी 40% खेतों की बुवाई नहीं हुई जबकि नहरों की सिल्ट सफाई करने के लिए विभाग में लक्ष्य के अतिरिक्त एक पखवाड़े का समय लिया था बावजूद अब तक नहरों की सफाई का कार्य पूर्ण नहीं हुआ

खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए गाजीपुर राजबहा का कायाकल्प किया जाएगा राजबहा को मॉडल नहर के रूप में देखकर उसमें मौजूद सभी पुलों का निर्माण होगा साथ ही नहर की क्षमता में वृद्धि होगी बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा

जिले में मौजूद 512 सरकारी ट्यूबवेल इन दिनों ऑपरेटर की कमी से जूझ रहे हैं हाल यह है कि डेढ़ सौ ऑपरेटर की जिम्मेदारी में 512 ट्यूबवेल हैं इसके लिए किसानों को ही यह जिम्मा उठाना पड़ रहा है

फतेहपुर जिले में बिगड़े पड़े हैं सरकारी नलकूप जिसके चलते किसानों को दिक्कत सामना करना पड़ता है और खेत बंजर पड़े हुए हैं

एकारी गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजनाओं की दी जानकारी फतेहपुर.. विकसित भारत संकल्प योजना के तहत हसवा विकास खंड के एकारी व घूरी बुजुर्ग में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें ग्रामीणों के लिए चलने वाली योजनाओं को विशेष रूप से जानकारी दिया गया। बुद्धवार को एकारी गाँव में ग्राम प्रधान मंजू साहू ने सरस्वती की प्रतिमा मे दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। किया । इसके पूर्व प्राइमरी स्कूल द्वितीय के बच्चों ने सरस्वती वंदना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में शिक्षा, बाल विकास, लघु सिचाई, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि विभाग से आये कर्मचारी शामिल रहे। लघु सिचाई विभाग से जयकरन सिंह ने बताया कि 200 फोट बोरिंग में 41 हजार का अनुदान मिल रहा है। इस योजना का किसान लाभ उठा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग से डा विजय शंकर यादव ने गोल्डेन कार्ड की जानकारी दी। पुरुष नसबंदी के लिए 3 हजार रुप ए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। एडीओ समाज कल्याण नीरज ने बताया कि पेंशन के लिए आय बनवाकर आनलाइन करके एक प्रति विभाग को दें। जिसके बाद पेंशन आने लगेगी। बाल विकास पु़ष्टाहार की ओर से हाट कुक्ट के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि विभाग से अजय सिंह ने बताया कि हर चार माह में दो हजार रुपये मिलते है इसके लिए आधार को बैंक में लगा दें। इस मौके पर एडीओ केपी यादव, बृजेश श्रीवास्तव, शाह आलम, मो रिजवान, चंद्रनाथ मिश्र, सौरभ, मूलचंद्र, फकीरे लोधी, जितेंद्र दिवाकर, मो हनीफ आदि रहे।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीवदास साहू ,टमाटर की खेती के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे है । टमाटर के उन्नत किस्म और इसके उपचार की अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.