साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

फ़तेहपुर। जिले के लोगो को सुगामी आवागम की सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार ने 17 जर्जर मार्गो के पुनर्निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके विषय मे जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जनपद को 17 मार्गो की सौगात केंद्र सरकार से मिली है। जिनमें लगभग सभी सड़कों के निर्माण में आने वाली लागत 160 करोड रुपए की है जिस पर शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि ललौली से मुत्तौर मार्ग चूंकि लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत हो गया है जिसका शिलान्यास अभी कुछ दिन पूर्व किया गया है। इस मार्ग के धनराशि का स्थानांतरण गाजीपुर विजईपुर मार्ग के लिए करने का प्रस्ताव उन्होंने केंद्र सरकार को लिखित रूप से दिया है। बजट आवंटित होते ही प्रस्तावित विजयीपुर गाजीपुर मार्ग के निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उक्त उद्दगार जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रवक्ता सांसद कार्यालय शिव प्रताप सिंह के माध्यम से जारी किए गए प्रेस नोट के माध्यम से पत्रकारों के साथ ब्यक्त किया।

Transcript Unavailable.

यूपी के फतेहपुर जिले के सदर तहसील के ताम्बेश्वर मंदिर जेल रोड में जानलेवा गढ्ढा हो जाने से राहगीर सहित स्थानीय लोग परेशान राहगीरों का पैदल सहित गाड़ियों से निकलना हुआ मुश्किल रोड में इतना बड़ा गढ्ढा और गढ्ढे में पानी भरा हुवा है लेकिन जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता है जब कि सिद्धपीठ ताम्बेश्वर मंदिर को सैकड़ो लोग दर्शन पूजा करने जाते है और यही नहीं कारागार फतेहपुर जाने का मुख्य मार्ग होने के बाद भी महीनों से रोड में हुवे बड़े गढ्ढे को सही नहीं किया गया।

सड़क मार्ग से लगभग दोपहर 12 बजे लगभग एडीआरएम नवीन कुमार आदर्श रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां स्टेशन अधीक्षक मणिशंकर मिश्रा की अगुवाई में स्टेशन कर्मियों द्वारा स्वागत किया गया तत्श्चात एडीआरएम द्वारा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्याे की समीक्षा की गई। एडीआरएम ने निर्माण कार्य मे लगी कार्यदाई संस्था व रेलवे के सहायक मंडल अभियंता अर्चित जैन के साथ कार्याें में लगे रेलवे के अभियंताओं से कार्याें के बाबत जानकारी हासिल की। उन्होंने अफसरों से कार्याें में तेज़ी लाने, गुणवत्ता युक्त कार्य करने व समय से सभी कार्याे को पूरा करने का निर्देश दिया। एडीआरएम के लगभग दो तीन घंटे के निरीक्षण के दौरान परियोजना से जुड़े अफसरों की धड़कने बढ़ी रहीं। निरीक्षण के सकुशल सम्पन्न होने के बाद एडीआरएम द्वारा आवश्यक निर्देशो के देने के साथ वापस लौटते ही अफसरों की जान में जान आई। इस मौके पर कमर्शियल इंस्पेक्टर महेंद्र गुप्ता, आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार समेत रेलवे के सबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

फतेहपुर। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण में गुणवत्ता की कमी पर एडीआरएम इंफ्रा प्रयागराज ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि मानक पर काम करें या फिर काम को छो़ड़ दो। करीब दो घंटे मौजूदगी के दौरान उन्होंने बारीखी से कार्य की प्रगति का आंकलन किया। एडीआरएम इंफ्रा नवीन कुमार ने प्लेटफार्म नंबर चार पर लगाई जाने वाली शटरिंग के पिलर को ऊंचा नीचा देख नाराजगी जताई। हिदायत दी कि गुणवत्तायुक्त काम के साथ तेजी लाएं। सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लेते हुए काम पर असंतोष व्यक्त किया। यात्री हाल में लगाए जाने वाले पत्थर को टूटा दिखने पर अधिकारी का सब्र टूट गया। ठेकेदार को मानक के मुताबिक काम करें या फिर काम छोड़ने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यहां एडीईएन अर्चित जैन के अलावा एसएस एमएस मिश्रा, सीएमआई महेंद्र गुप्ता, आईओडब्ल्यू एके पांडेय सहित गति शक्ति यूनिट के अफसर मौजूद रहे।

अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.