विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन खखरेरु फतेहपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत घरवासीपुर में किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा घरवासीपुर गांव में प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया विकास पासवान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी वाली रथ प्रचार वाहन का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विधवा पेंशन आवास वृद्धा पेंशन जैसी अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं में छूटे हुए अभ्यर्थियों को शत प्रतिशत संतृप्त किया जाना है व सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में हर नागरिक को जानकारी हो जिससे कि हर पात्र व्यक्ति लाभ ले सके और सभी नागरिकों को सभी सुविधाएं व सभी हाथों में रोजगार व आत्म निर्भर हो सके सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना के पांच साल तक मुफ्त राशन का वितरण किया गया यह कार्यक्रम विकास पासवान की अध्यक्षता में किया गया घरवासीपुर प्रधान सीमा देवी प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह पटेल श्याम यादव प्रवीण पाण्डेय राकेश पाल गया पाल मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार त्रिवेदी लुकमान अहमद सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

युपी फतेहपुर मलवां विकासखंड के इटरौरा मोड़ के पास विजय पोल्ट्री गुड्स की बिल्डिंग में कछवाह ट्रेडर्स का शुभारंभ पूर्व विधायक करण सिंह पटेल के हाथों से किया गया पूर्व विधायक ने कहा कि अब मलवां व आसपास क्षेत्र के लोगों को मोरंग,सीमेंट,सरिया,गिट्टी के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उचित मूल्य पर कछवाह ट्रेडर्स से सेवाएं मिलती रहेंगी इस अवसर पर प्रोपराइटर विजय सिंह कछवाह वीरेंद्र सिंह चौहान,अश्वनी तिवारी संतोष कुमार गुप्ता,राजा ठाकुर समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

फतेहपुर। हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत थरियावं कृषि विज्ञान केंद्र एवं शहर में किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहाँ किसान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि कानपुर कुलपति चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डॉ आनंद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया गया तत्पश्चात मेले में 20 तकनीकी आधारित लगाई गई प्रदर्शनी के विभिन्न स्तरों का अवलोकन किया। उन्होंने बड़ी रुचि से प्रदर्शनी में लगाई गई सामग्रियों के बारे में जानकारी लिया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन करके मेले का शुभारंभ किया। केंद्र प्रभारी अधिकारी डा. साधना वैश ने केंद्र की विभिन्न उपलब्धियांे पर विस्तार से किसानों को जानकारी दिया। निदेशक प्रसार डा. आरके यादव ने संतुलित खेती पर चर्चा करते हुए किसानों को बताया कि मृदा में जैव कार्बन की मात्रा बहुत कम हो चुकी है। इसको सुधारना अति आवश्यक है। निदेशक शोध डा. पीके सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत सब्जी की प्रजातियों के संरक्षित खेती द्वारा प्याज शिमला मिर्च आदि की खेती कर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। यह भी बताया कि विश्वविद्यालय जनपद की कृषि प्रस्तुति के अनुसार नवीन प्रजातियां निकल रहा है। निदेशक बी एवं प्रक्षेप डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि बीज उत्पादन एक समूह बनाकर किया जाए। जिससे बीज का स्वावलंबन आ सके। अल्ट्राटेक कृषि संकाय डा. मौर्य ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य हेतु बाकी गोबर की खाद हरी खाद आदि का उपयोग करते हुए सुरक्षित एवं स्वस्थ्य उत्पादन लिया जा सकता है। मुख्य अतिथि डा. आनंद कुमार सिंह ने किसानों को बताया कि जिले की कृषि परिस्थिति ऐसी है कि जिसमे विभिन्न फसल प्राणली अपनाई जा सकती है। जनपद में धान एवं गेंहू की अधिक उत्पादन लेने से निरंतर मृदा सवस्थ्य में गिरावट आ रही है। मृदा उर्वता के साथ मानव स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहे। मेला में अधिक सख्या में उपस्थित महिलाओं से उन्होने कहा कि पोशक रसोई बागवानी तैयार करें। नियमित भोजन में शामिल करें। मृदा स्वास्थ्य एवं टिकाऊ खेती पर विशेष चर्चा किया। किसानों से कहा कि खेती में विज्ञान शामिल करते हुए आय्ा परक खेती करें। निरंतर वैज्ञानिकों से सम्पर्क रखें। अंत में कृषी विज्ञान केन्द्र पर स्थापित इकाइयो, सीड हब, क्राप कैफेटेरिया, प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। मेला का संचालन डा. जितेन्द्र सिंह, डा. संजय पाण्डेय ने किया। मेला के सफल आयोजन में केन्द्र के विवेक दुबे, घनश्याम, वसीम खान, शैलेंद्र बाजपाई उपस्थित रहे।

युपी फतेहपुर धाता नगर पंचायत के अटेलवा हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के निकट होटल गुरू लाज और रेस्टोरेंट का उद्घाटन सोमवार को किया गया। धाता थाना प्रभारी बृंदावन राय ने होटल गुरू का उद्घाटन किया। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि धाता क्षेत्रवासियों व राहगीरों आवागमन लोगों को सुविधा मिलेगी इस नए होटल और रेस्टोरेंट का लाभ उठाएं। मैनेजर प्रेम शंकर त्रिपाठी ने कहा कि आधुनिक रूम की व्यवस्था की गई है। होटल में मोटे अनाज की रोटी नाश्ता खाना रहने के लिए आधुनिक रूम उपलब्ध है जन्मदिन,बरीक्षा,इंगेजमेंट,शादी ब्याह और अन्य कार्यक्रमों के लिए भी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर ज्ञान सिंह,मनोज सिंह,नितिन सिंह,दिनेश मंत्री,हिमांशु त्रिपाठी,रवि सिंह,बाबा नगरहा,अंकुश नगरहा,वेद नारायण त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद थे।

महर्षि विद्या मन्दिर में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज फतेहपुर। नगर स्थित महर्षि विद्या मन्दिर में त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ धूम-धाम से हुआ। इस प्रतियोगिता की शुरूआत मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजकुमार मौर्या. विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, सी०ओ० सिटी वीर सिंह एवं व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने सामूहिक रूप से किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के एन० सी०सी० कैडेट्स एवं हाउस कैप्टन ने मार्च पास्ट किया। विद्यालय की छात्राओं ने योगा डान्स के साथ कार्यकम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार मौर्य ने कहा कि खेल-कूद शैक्षणिक कैलेण्डर का अति महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेलकूद से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। खेल के मैदान में बच्चे जीवनोपयोगी शिक्षा जैसे कि अनुशासन सामान्जस्य, आपसी सहयोग एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा खेलकूद विद्यालय के शैक्षणिक कैलेण्डर का एक अभिन्न हिस्सा है विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिससे कि बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होनें कहा कि इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रथम दिन के प्रतियोगिता में स्कैटिंग, बालीबॉल सीनियर जूनियर बालक/बालिका के लिए 100 मीटर रिले रेस का आयोजन किया गया। कल व्यास हाउस और परासर हाउस के बीच बॉलीबाल का फाइनल मैच खेला जायेगा। स्कैटिंग में नैतिक कक्षा 8 ने प्रथम एवं रुद्रांश कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग 100 मीटर रेस में दिशा कक्षा 7 ई० (परासर हाउस) सुहाना पटेल कक्षा 8 ई० (नरायण हाउस) और इप्सिता कक्षा 6 डी (व्यास हाउस) ने कमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर रेस में खुशी कक्षा 11 सी0 (नरायण हाउस) ने प्रथम् समीक्षा कक्षा 10 ई0 (व्यास हाउस) ने द्वितीय एवं अंशिका कक्षा 10 जी (परासर हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के कीडा शिक्षक सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर में त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता की शुरूआत मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्या, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, सीओ सिटी वीर सिंह एवं व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने सामूहिक रूप से किया। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया तत्पश्चात् विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं हाउस कैप्टन ने मार्च पास्ट किया। विद्यालय की छात्राओं ने योगा डांस के साथ कार्यकम को आगे बढ़ाया। मुख्य अतिथि श्री मौर्य ने कहा कि खेलकूद शैक्षणिक कैलेंडर का अति महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेलकूद से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। खेल के मैदान में बच्चे जीवनोपयोगी शिक्षा जैसे कि अनुशासन सामांजस्य, आपसी सहयोग एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। प्रधानाचार्य ने कहा कि खेलकूद विद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर का एक अभिन्न हिस्सा है। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिससे कि बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होनें कहा कि इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रथम दिन के प्रतियोगिता में स्कैटिंग, बालीबॉल सीनियर जूनियर बालक/बालिका के लिए 100 मीटर रिले रेस का आयोजन किया गया। कल व्यास हाउस और परासर हाउस के बीच बॉलीबाल का फाइनल मैच खेला जायेगा। स्कैटिंग में नैतिक कक्षा 8 ने प्रथम एवं रुद्रांश कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग 100 मीटर रेस में दिशा कक्षा 7 ई. (परासर हाउस) सुहाना पटेल कक्षा 8 ई० (नरायण हाउस) और इप्सिता कक्षा 6 डी (व्यास हाउस) ने कमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर रेस में खुशी कक्षा 11 सी0 (नरायण हाउस) ने प्रथम समीक्षा कक्षा 10 ई0 (व्यास हाउस) ने द्वितीय एवं अंशिका कक्षा 10 जी (परासर हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के कीडा शिक्षक सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे

मार्गों का विधायक ने किया उद्धघाटन सदर विधायक ने बताया कि अपनी निधि से चांदमारी, चित्रांशनगर व तांबेश्वर नगर में लगभग पचास लाख की लागत से चार मार्गों (लंबाई 700 मीटर) का निर्माण कराया था। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद विधायक मार्गों का उद्घाटन करने पहुंचे। जहां क्षेत्रीय सभासदों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने सर्वप्रथम विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात उन्होने मार्गों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। विधायक ने कहा कि वह शहर के सभी बदहाल मार्गों की सूरत बदलने में लगे हैं। जो भी विकास कार्य वह अपनी निधि से करा सकते हैं वह आगे भी कराएंगे। शहरवासियों की अन्य समस्याओं को विधानसभा में भी उठाने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान पुत्तन लोधी, राम लोधी, हरिओम शुक्ला, सनी लोधी, मनोज लोधी प्रधान, राजेश गुप्ता, सोनू शुक्ला, सुजीत सिंह, मलिक, राजेंद्र यादव, सुशील शुक्ला आदि रहे

युपी फतेहपुर - बकेवर कस्बे के सीपीएस विद्यालय में शनिवार को आर्टी क्राफ्टी मिस्ट्री एक्सपो पर बच्चो ने अद्भुद थीम तैयार की और उस पर अमल करते हुए लोगों का दिल जीत लिया इस मौके पर सबसे पहले इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अब्दुल्ला समाजसेवी द्वारा किया गया जहां बच्चों ने अलग अलग थीम विज्ञान कला,कला प्रदर्शनी पर प्रोजेक्ट मॉडल के माध्यम से समाज को जागरूक करके विकसित भारत का एक आयाम दिखाया और कैसे 2050 तक हमारा भारत देश विकसित होगा उस पर आर्टी,क्राफ्टी प्रदर्शन किया |आर्ट बच्‍चे की समस्‍या को सुलझाने की क्षमता, मोटर स्किल और न्‍यूरल डेवलपमेंट को विकसित करने में मदद करती है। वहां पर उपस्थित मीडिया टीम ने सीपीएस की छात्रा मीनाक्षी पाण्डेय के प्रोजेक्ट ऊर्जा के क्षेत्र में 2050 में कैसा होगा भारत इस पर अपने प्रोजेक्ट को लोगो के समक्ष बड़ी ही कुशलतापूर्वक प्रस्तुत किया,वहीं एल.के.जी के एक छात्र तेजस गुप्ता ने चंद्रयान का मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और साथ ही साथ इस कार्यक्रम के दौरान वहां के टीचर स्टाफ द्वारा बच्चो के अभिभावकों को खेल खिलाया गया जिसमें कौन बनेगा करोड़पति खेल मुख्य बिंदु रहा जिस पर अभिभावकों ने बड़ी ही कुशलता पूर्वक खेल प्रतियोगिता में अपनी विद्वता का प्रदर्शन किया| प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सीपीएस बकेवर की प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ने बताया की आर्ट्स एंड क्राफ्ट के तहत बहुत-से फील्ड्स आते हैं, जैसे ड्रॉइंग,पेंटिंग,थिएटर, हैंडीक्राफ्ट्स,फोटोग्राफी,पेपर आर्ट,पॉटरी,क्ले मॉडलिंग आदि है | इस मौके पर सीपीएस के डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव सहायक अध्यापिका राधा,अध्यापिका आयुषी व कार्यक्रम के सक्रिय सदस्य ऋषभ पाल सहित समस्त शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।