उत्तर प्रदेश राज्य के जिला फतेहपुर से परमानन्द मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि दिनांक 12-01-2023 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया गया था। खबर में बताया गया था कि फतेहपुर की जिला अस्पताल में लगभग 10 निजी एम्बुलेंस यानि मानक के बिना संचालित की जा रही थी जिससे मरीजों की जान को खतरा लगा रहता था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता परमानन्द ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया इसके साथ ही खबर को डीएम तक साझा भी किया जिसका असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 13-01-2023 को डीएम ने समस्या को तुरंत संज्ञान में लिया था निजी एम्बुलेंस की जाँच पड़ताल के लिए एक टीम गठित कर उन्हें जिला अस्पताल भेजा। उच्च अधिकारियों की टीम ने जिला अस्पताल में जा कर एम्बुलेंस की जाँच की तभी 10 एम्बुलेंस निजी बिना मानक के पाए गए जिनमे से 8 को उन्होंने तत्काल चलाना कर दिया। अंत में इस खबर के असर से मरीज़ खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले से परमानन्द पांडेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने 01-01-2024 को एक खबर प्रसारित किया था,जिसमें बताया गया था कि नाला निर्माण के दौरान मौरंग के जगह डस्ट मिलाया जा रहा था। कस्बे के लोगों ने मानक को ले कर सवाल उठाया था और बहुत दुखी थे । खबर प्रसारित होने के बाद मोबाइल वाणी संवाददाता ने पी डब्लू डी के अधिकारी के साथ सीधा संपर्क किया और समस्या से अवगत कराया।परिणामस्वरूप  लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी सक्रिय हुए और कॉन्ट्रैक्ट को डस्ट की जगह मौरंग लगाने का निर्देश दिया।अब नाला निर्माण में मौरंग का उपयोग किया जा रहा है। मानक के अनुरूप कार्य होने से क्षेत्रीय लोगों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिला से परमानन्द पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि 31/12/2023 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया गया था जिसमे उन्होंने बताया था कि सड़क किनारे वाहन खड़े हैं और गड्ढों के कारण हादसे हो रहे हैं। साथ ही रोड पर कोई सांकेतिक बोर्ड ना होने पर हादसे की आशंका हो रही थी। इसपर निरंतर अभियान चलाया गया मोबाइल वाणी पर लगातार खबरे प्रकाशित की गयी साथ ही सम्बंधित अधिकारीयों से भी बात चित कि गयी। इसका असर यह हुआ कि डी एम् सी इंदुमती द्वारा इस पर संज्ञान लिया जिसके बाद ए इ अजय यादव की देख रेख में हाईवे व जिला मार्गों पर रोड मार्किंग साइन बोर्ड सोल्डर रिपेरिंग का कार्य चालू हो गयी है। सफ़ेद पट्टी व जेब्रा लाइन बनाये जाने से कोहरे में दुर्घटना होने से रोका जा सकता है

फतेहपुर जिले में मोबाइल वाली की खबर का बड़ा असर हुआ मुरांव गांव में गौशाला बनकर तैयार थी लेकिन बजट की अभाव में संचालित नहीं हो पा रही थी जिसको लेकर मोबाइल वाणी ने प्रमुखता से खबर दिखाई जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए गौशाला का संचालन शुरू कर दिया

यूपी के फतेहपुर जिले में विकास भवन के सामने लगी फटी होल्डिंग जिसमें पीएम मोदी समेत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की तस्वीर लगी थी व फटी हुई होल्डिंग लटक रही थी और सरकार की छवि कहीं ना कहीं धूमिल हो रही थी आपको बता दे जहां सरकार के द्वारा ही योजनाएं संचालित की जा रही हैं और वह विकास भवन से योजनाएं संचालित हो रहे हैं लेकिन विकास भवन के जस्ट सामने ही प्रधानमंत्री की फटी होल्डिंग लगा होना कहीं ना कहीं एक प्रकार से अपने में सवाल निशान खड़ा कर रहा था वही खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने होल्डिंग को हटवा दिया

मोबाइल वाणी की खबर का हुआ बड़ा असर मानक विहीन बनाई गई थी सड़क जिसको अधीक्षण अभियंता ने खुदवा डाला और कहा कि पुनः यहां पर गुणवत्ता पूर्वक कार्य किया जाए और गुणवत्ता से पूर्ण सड़क का निर्माण किया जाए

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला फतेहपुर से परमानन्द कह रहे है कि उन्होंने 13-12-2023 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि जिला में 18 ग्राम पंचायत है जिनमे से अधिकांश में ताला लगा रहता था ,इनमे से एक जरुली गाँव है जहा की पंचायत भवन को भी सिर्फ काम के भुगतान के लिए खोला जाता था जिससे लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता परमानन्द ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया इसके साथ ही उच्च अधिकारीयों को समस्या से रूबरू भी कराया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ की आज दिनांक 16-12-2023 को अधिकारी के द्वारा खबर को संज्ञान में लेते हुवे जाँच करवाया जिसके बाद उन्होंने 3 सचिवों और 2 सहायकों का वेतन रोक दिया है। अधिकारी के द्वारा यह निर्णय भी लिया गया है की अब से सचिवों और सहायकों की हाजरी विडिओ कॉल से जाँची जाएगी। इस खबर के असर के बाद अब ग्राम पंचायत भवनों को सुचारु रूप से खोला जा रहा है जिससे लोग बहुत खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।