Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के परमानन्द पण्डे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की 8 डिग्री सेल्सियस की सर्दी से राजी और रेल एवं बस की यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा के लिए जिला मुख्यालय में रैन बसेरा बनाए गए और वहां पर व्यवस्थाओं को भी हाईटेक किया गया है फोल्डिंग ब्लोअर अलाव आदि की सुविधा की गई है

Transcript Unavailable.

उज्ज्वला लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र फतेहपुर बहुआ। बहुआ ब्लाक के पखरौली में शुक्रवार को संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम में अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। विधायक ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवासों की चाबी प्रदान की। यहां प्रकाश गुप्ता, सुरेश परमार, ललन लोधी, प्रधान पुष्पा देवी, तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव, अखिलेश दुबे, बीईओ हौसिला प्रसाद, पूर्ति निरीक्षक सिद्धांत सौरभ भूषण, पशुचिकित्साधिकारी डा. धर्मेंद्र राजपूत, सीडीपीओ वीरेंद्र मिश्रा समेत अधिकारी व नेता मौजूद रहे।

ठंड में पीएम आवास पानी का सपना अभिशाप बन गया लाभार्थी का पुराना घर गिराकर नया घर बनाना समस्या बन गया और दूसरी और तीसरी किस्त ना मिलने के कारण लाभार्थी ठंड में पालीथीन और छप्पर के नीचे रहने को मजबूर है

युपी फतेहपुर बिंदकी,। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पीएम नगरीय आवासीय योजना हेतु आचार्यों के मंत्रोच्चारण उपरांत फावड़ा चलाकर भूमि पूजन किया गया। चेयरपर्सन ने लाभान्वित पात्रों को प्रमाण पत्र सौंपे तो चेहरे खिलखिला उठे। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का बखान किया। नगर पालिका परिषद द्वारा मीरखपुर वार्ड नंबर 8 में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर नगरीय प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत आचार्यों के मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। बिंदकी भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी ने भूमि पर फावड़ा चलकर शुभारम्भ किया। वही चेयरपर्सन राधा साहू ने आवासीय योजना के लाभार्थियों मालती देवी, मधु देवी, रामसखी, नेहा, सुनीता, रंजना, रमाकांति पत्नी रामबाबू, रमाकांति पत्नी रमेश सहित एक दर्जन को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार गरीब हित में योजनाए चला रही। वही नगर पालिका ईओ निरुपमा प्रताप ने बताया कि नगर के कुल 25 वार्डो से 559 लोगों को आवास दिए जाएंगे। यहां पर वार्ड के सभासद आनंद सोनकर के अलावा डूडा के अधिकारी डीसी योगेंद्र प्रताप, सीएलटीसी सिद्धान्त प्रताप, जेई सर्वेयर कुलदीप यादव, राजकुमार राजभर, ललित, प्रवीण, रजत गुप्ता सहित लोग मौजूद रहे।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले में आवास के मरम्मतीकरण में घटिया सामग्री का हो रहा इस्तेमालधाता ब्लॉक परिसर में बीडीओ व एडीओ पंचायत के आवासों का मरम्मतीकरण कराया जा रहा है। जिसमेंमोटीरकम बचाने के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सरकारी पैसे का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है महज लीपा पोती पर ही 18 लाख रुपए खपाए जा रहें हैं। विकास खण्ड का मुख्य गेट व बनवाये जा रहे ब्लाक परिसर के भवनों के दरवाजे व सरिया बिना टेंडर के चोरी छिपे बेच दी गई है बीडीओ व एडीओ पंचायत के आवास के उपरी हिस्से को तोड़कर बनवाने के लिए करीब नौ नौ लाख रुपए का बजट जिम्मेदारों को सौंपा गया है । उस 18 लाख रुपए में जिम्मेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर मोटी रकम बचाना चाह रहे हैं। आवासो के नीचे की दीवार पुरानी ही छोड़ दी गई है जबकि उसी के ऊपर मरम्मतीकरण का नया निर्माण कार्य शुरु करा दिया गया है । मरमतीकरण कार्य में तीन नंबर की ईंटों व घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सरकारी पैसे का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है । महज लीपा पोती पर ही जिम्मेदार नौ लाख रुपए खपाने की जुगाड़ लगा रहें हैं । हैरान करने वाली बात तो यह है की ब्लॉक परिसर में स्थित बीडीओ व एडीओ पंचायत के आवासों के दरवाजा, सरिया सहित आदि सामान भी गायब है । वही ब्लॉक परिसर के मुख्य गेट के एक तरफ का लोहे का गेट भी गायब हो गया है। जिसको लेकर कर्मचारियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोगों की माने तो ब्लॉक परिसर के पुराने आवासों से निकले हुए दरवाजा व सरिया सहित आदि सामानों को ब्लॉक परिसर के जिम्मेदारों द्वारा कबाड़ के भाव बेच दिया दिया गया है। घटिया सामग्री से हो रहे मरम्मतीकरण के कार्य को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत करने की बात कही ह वही मामले को लेकर धाता खंड विकास अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने गोल मटोल जवाब देते हुए पुराने आवासों से निकले सामानों को कही रखे होने की बात कही है।इसके बाद कहा कि आवास बनने के बाद मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा।