इस कार्यक्रम में हम जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम और असमान बारिश के पैटर्न से उत्पन्न हो रहे जल संकट पर चर्चा करेंगे। "मौसम की मार, पानी की तकरार" से लेकर "धरती प्यासी, आसमान बेपरवाह" जैसे गंभीर मुद्दों पर गहराई से विचार किया जाएगा। हम समझेंगे कि कैसे सूखा और बाढ़ दोनों ही हमारे जल संसाधनों को प्रभावित कर रहे हैं, और इन समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत स्तर पर क्या समाधान हो सकते हैं। हम आपसे जानना चाहते हैं – आपके इलाक़े में पानी की क्या स्थिति है? क्या आपने कोई जल संरक्षण के उपाय अपनाए हैं? या आप इस दिशा में कोई क़दम उठाने की सोच रहे हैं?

Transcript Unavailable.

फतेहपुर जिले के जोनिहां नहर की निर्माणाधीन पुलिया में कल रात लगभग 09 बजे गिरकर एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान जगदीश उर्फ ननकौनी उम्र 62 निवासी शहजादीपुर के रूप में हुई है। घटना स्थल पर जोनिहां पुलिस मौके पर पहुंची शव को नहर से निकलवाया। वही घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने की शिनाख्त। 1:00 बजे घर से निकला। देर रात तक जब घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने खोजबीन की। गांव वालों का आरोप है पुलिया ना बनने से अधेड़ की मौत हुई है, चौकी इंचार्ज जोनिहां रविकांत ने मौके पर पहुंचकर नहर के पानी से शव को बाहर निकलवाया तथा पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

एचटी लाइन की चपेट में आकर वृद्धा जिंदा जली खागा/फतेहपुर। कोतवाली के फतेहपुर टेकारी गांव में शौच के लिए जंगल गई वृद्धा के ऊपर एचटी लाइन की तार टूट कर गिर गई। जिससे करंट की चपेट में आकर मौके पर ही वृद्ध जिंदा जल गई। हादसे की जानकारी पर स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार फतेहपुर टेकारी की कंचनिया देवी 80 वर्ष सुबह गांव किनारे जंगल की ओर शौचक्रिया के लिए गई थी जैसे ही वह मोबाइल टावर के आगे पहुंची। तभी उसके ऊपर एचटी लाइन गिर गई जिसके बाद वृद्धा जलने लगी। आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे लेकिन करंट के कारण हिम्मत नहीं जुटा पाए कुछ ही देर में जलकर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली उपेंद्र में हादसे की सूचना देते हुए सप्लाई ब्रेक कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ----------------------------------------------------------------------------------

Transcript Unavailable.

यत्तेर्प्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दरियापुर गाँव मे एक अधेड़ पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए पत्ती तोड़ रहा था। तभी उसका पैर पेड़ से फिसल गया और वह नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसको परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दरियापुर गाँव निवासी मटरू का 60 वर्षीय पुत्र किशोरी लाल कल सुबह बकरियों के लिए पेड़ पर चढ़कर पत्ती तोड़ रहा था।तभी उसका पैर पेड की डाल से फिसल गया। जिससे किशोरी लाल पेड़ से नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल गो गया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरन्त मौके पर पहुँचे और उसको उपचार के लिए अपने वाहन से बहुवा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे। कुछ समय पश्चात परिजन उसको कही और इलाज के लिए लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई।

Transcript Unavailable.

38 हजार बुजुर्गों ने नहीं कराई केवाईसी फतेहपुर। केवाईसी व डीबीटी न कराए जाने के के कारण दोआबा के करीब 38 हजार पात्र बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन का अब भी इंतजार है। आधार सीडिंग व डीबीटी न कराए जाने के कारण बुजुर्गों की पेंशन फंसी हुई है। वहीं शेष पात्रों को अब भी तीसरी किस्त आने का इंतजार है। लंबे समय से समाज कल्याण विभाग सहित बैंको में आधार सीडिंग कराए जाने की कवायद के बावजूद बुजुर्गों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे बैंक में डीबीटी व विभाग में केवाईसी न होने के चलते दोआबा में करीब 38 हजार बुजुर्गों की पेंशन रुकी हुई है। पेंशन में पारदर्शिता बनाए जाने के लिए आधार सीडिंग का काम शुरू करवाया गया था। वहीं वृद्धावस्था पेंशन धारकों को बैंको में डीबीटी भी कराई जानी थी। बताते है कि कुल पेंशन धारकों के सापेक्ष 16,457 शहरी व ग्रामीण पात्र लाभार्थियों की बैंको में डीबीटी नहीं हो सकी। जबकि 38,010 लाभार्थियों द्वारा विभाग में होने वाली केवाईसी नहीं कराई जा सकी। जिससे उनकी पेंशन भी नहीं आ रही है। जबकि वर्तमान में कुल लाभार्थियों की संख्या 93,667 हो चुकी है।जांचके दौरान 2232 लाभार्थी अपात्र व मृतक मिलने से उनकी पेंशन पर रोक लगाई जा चुकी है।