*बैंक ऑफ बड़ौदा, फतेहपुर क्षेत्र द्वारा मेगा किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन* -- उप महाप्रबंधक रचना मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ -- चार सौ लाभार्थियों को इक्कीस करोड़ के ऋण स्वीकृत -- पंद्रह करोड़ का ऋण वितरित बिंदकी फतेहपुर।बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा, फतेहपुर क्षेत्र द्वारा मेगा किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन आज बुधवार को वेद गेस्ट हाउस, बिंदकी फतेहपुर में किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती रचना मिश्रा, उप महाप्रबंधक नेटवर्क 3, बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ अंचल व डी.के.श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रमुख, फतेहपुर क्षेत्र एवं अन्य कार्यपालकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती रचना मिश्रा ने अपने मार्गदर्शी उद्बोधन में कहा कि किसान हित को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है जिसको किसानों तक पहुंचाने का काम बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आत्मीयता के साथ किया जा रहा है। किसानों की प्रगति हमारे देश की प्रगति है और बैंक ऑफ बड़ौदा जरूरतमंद किसानों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुँचा कर किसानों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए देश की प्रगति में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि बैंक की सहायता से कृषि में तकनीक का उपयोग करते हुए अपनी उपज बढ़ाएँ और स्वयं आर्थिक रूप से मजबूत बनें तथा देश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान करते रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री डी. के. श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र में दौरे पर जाते हुए दिखता है कि कई किसान अपनी मेहनत व समझ से वर्ष में तीन फसलों का भी उत्पादन करते हैं। सभी किसान एक दूसरे से प्रेरणा लेते हुए बेहतर उत्पादन पर ध्यान दें, बैंक ऑफ बड़ौदा ऐसे प्रगतिशील एवं महतवाकांक्षी किसानों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर 400 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। जिसमें 21 करोड़ की राशि स्वीकृत तथा 15 करोड़ की राशि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में फतेहपुर जनपद की शाखाओं के शाखा प्रमुख एवं 300 से अधिक किसान उपस्थित रहे। मुख्य शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा बिंदकी मनीष गुप्ता ने कृषकों और उद्यमियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

युपी फतेहपुर के विजयीपुर। कस्बे के एक विद्यालय में15 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का मंगलवार समापन हो गया। प्रशिक्षक संतराम सिंह की अगुवई में कैडेट्स को गांठे बांधना, सेतु का निर्माण करना तथा आपदा प्रबंधन सहित विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने तथा जीवित रहने के गुर बताए गए। इसके अलावा आर्ट और क्राफ्ट का प्रदर्शन किया गया। नायब तहसीलदार शशांक राय ने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण के लिए स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण हर छात्र को लेना चाहिए। इस मौके पर पीयूष सिंह, हरिशंकर आदि मौजूद रहे।

गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर गुरुद्वारा में लगा हेल्थ चेकअप फतेहपुर गुरुनानक देव जी के 554 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा फतेहपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा , दांत की जांच, खून की जांच व सकैनिंग मशीन द्वारा शरीर की जांच का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगो ने जांच का लाभ उठाया, जांच कराने वालों में सुरत्ना,सुरेश चंद्र,जसवीर सिंह, मंजीत कौर, हरविंदर कौर, कुलबीर कौर , संतोष सिंह अन्य सैकड़ो लोगो ने जांच कराई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान चरनजीत सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव जी 554 वा प्रकाश कल दिनांक 27-11-2023 को बड़े धूमधाम से गुरुद्वारा सिंह सभा फतेहपुर में मनाया जाएगा और प्रधान जी में निशुल्क चिकित्सा शिविर में सहयोग करने वाले डॉक्टर दीपक दीक्षित ओम विजन आई वर्ल्ड , डॉक्टर विमल सेंगर मुस्कान डेंटल क्लिनिक, निशुल्क रक्त की जांच करने वाले पालीवाल डॉक्टर लाल पैथ सोम कलेक्शन का व सकैनिंग मशीन द्वारा पूरे शरीर की जांच करने वाले डॉक्टर अमरनाथ कश्यप एच.ए. एस. एस. आई.फाउंडेशन कानपुर का धन्यवाद किया आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जसबीर सिंह, संतोष सिंह,जे पी सिंह,ज्ञानी गुरवचन सिंह,सरनपाल सिंह, गुरमीत सिंह, नरेंद्र सिंह व सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे ।।

*फतेहपुर पुलिस --* आज दिनांक 25.11.2023 पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री होरीलाल सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी मनोजकुमार सिंह एवं यातायात पुलिस द्वारा ज्वालागंज तिराहे पर निशुल्क नेत्र और ब्लड प्रेशर चेकअप कैंप लगाकर 378 वाहन चालकों और परिचालकों का परीक्षण कराया गया । कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी थरियांव प्रगति यादव मौजूद रहीं ।

विद्यालय परिवार की ओर से निशुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन मोतियाबिंद के मरीजों को भेजा जाएगा चित्रकूट