Transcript Unavailable.

देश की मशहूर डा. लाल पैथलैब्स की ओर से पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग दो सौ से अधिक जवानों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें समुचित उपचार की सलाह दी गई। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह की अनुमति से डा. लाल पैथलैब्स ने दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पुलिस लाइन में किया। पहले दिन 200 से अधिक पुलिस जवानों की स्वास्थ्य जांच की गई। विदित हो कि कैंप की यह सारी सुविधाएं डॉ. लाल पैथलैब्स पीलू तले चौराहा स्थित कलेक्शन सेंटर में 40 से 50 प्रतिशत छठ पर 31 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। सभी प्रतिष्ठित नगर वासियों से अनुरोध है कि इन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अवश्य उठाएं। लाल पैथलैब्स के संचालक मोहम्मद फैसल ने बताया कि यहां सभी जांचें 40 से 50 प्रतिशत की छूट पर जांचें की जाती है। इस मौके पर अतिन, संदीप बाजपेई व रिजवान आदि उपस्थित रहे।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुरजिले में रक्तदान शिविर का आयोजन सखी मानव सेवा समिति व सर्व फार ह्यूमैनिटी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। शिविर में सात लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में विभु शुक्ला, सर्वेश कुमार गुप्ता, मनोज सिंह, रेहान अहमद, गोलू, आरती व सुमित शामिल रहे। सखी मानव सेवा समिति की संचालिका नमिता सिंह ने कहा कि हम सभी को इंसानियत के इस क्रम में सहयोग करना चाहिए जिससे समय पर जरूरतमंद की मदद की जा सके और हमारी संस्था जिस प्रकार से सामाजिक कार्याे में अग्रणी रहती उसी तरह से इस पुनीत कार्य के लिए हम अनवरत कार्य करते रहेंगे जिससे समाज के जरूरतमंदों का हित हो। इस अवसर पर गरिमा देवी, शिवकली यादव, अंजू, राधा देवी, गुरमीत सिंह, रक्तकेन्द्र से सहायक आचार्य डॉक्टर चंद्रावती, डॉक्टर अनिरुद्ध मौर्या, अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा, विनोद कुमार, बृजेश, संतोष, सुलभ व कौशल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

दिव्यांग मेला/मेगा कैम्प में दिव्यांगजन एवं वृद्ध लाभार्थियों हेतु चिन्हाकन शिविर के सफल आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन एवं वृद्ध लाभार्थियों के चिन्हांकन के लिए 28 दिसंबर को मूल्यांकन शिविर का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में कराया जायेगा। डीएम ने कहा कि दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के चिन्हांकन शिविर में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इसका लाभ ले सकें इसके लिए जिला विकास अधिकारी अपने स्तर से खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी भी वृद्धजनों व दिव्यांगजनों के बीच में शिविर के आयोजन का वृहद प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। ताकि जनपद के ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजन व वृद्धजन लाभान्वित हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि शिविर में दिव्यांगजनो के दिव्यंगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड निर्गत किए जाने हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन कर शिविर को सफल बनाने के लिए अपनी निगरानी बनाए रखे। शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों व वृद्धजनो को नियमानुसार कार्यवाही पूरी कर आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण दिए जाएं। उन्होंने कहा कि शिविर में लाभार्थियों को आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र जिनकी सभी स्त्रोतों से मासिक आय रूपये 22500 प्रतिमाह से कम हो वह राजस्व विभाग, सांसद, विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र की नियमानुसार आवश्यकता होगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के कानपुर में स्थित विजन ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स जो कि इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट क्षेत्र का एक उत्कृष्ट संस्थान है, की तरफ से फतेहपुर में 20 दिसम्बर को नाम से सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में फतेहपुर क्षेत्र के इंटर कॉलेजों के प्रधानचार्य भाग ले रहे हैं। इस सेमिनार में तकनीक के प्रयोग से शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के सुधार और उनके क्रियान्वयन पर परिचर्चा की जाएगी।