Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कच्ची शराब बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार फतेहपुर खागा। आबकारी निरीक्षक निधि सिंह व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह नई बाजार में छापेमारी की। टीम ने बड़ी मात्रा में लहन नष्ट करते हुए नई बाजार मोहल्ला निवासी उमलेश देवी पत्नी स्व नरेश व सोनिया पत्नी स्व पिस्सू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गई।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के फतेहपुर खागा आबकारी निरीक्षक निधि सिंह व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह नई बाजार में छापेमारी की। टीम ने बड़ी मात्रा में लहन नष्ट करते हुए नई बाजार मोहल्ला निवासी उमलेश देवी पत्नी स्व नरेश व सोनिया पत्नी स्व पिस्सू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गई।

उन्नाव जिले में गत दोनों मिलावटी शराब पीने से मजदूरों की मौत के बाद जिला आबकारी विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है तीनों तहसीलों के अंतर्गत देसी अंग्रेजी शराब की दुकानों में जहां टीम ने छापा मारा और शराब का सैंपल लेकर तीव्रता माप कर नमूना भरा है

युपी फतेहपुर जाफरगंज । शराब बिक्री को लेकर नियम कानून तो बहुत बने हैं लेकिन पालन नहीं होता है। कहीं पान मसाला की गुमटियों से शराब बेची जा रही है तो कहीं ढाबे और होटल बॉर बन गए हैं। क्षेत्र में देशी शराब के ठेके के बगल में खुली कैंटीन ठेकों में तब्दील हो गई हैं।यहां सुबह से पूरी रात शराब बेची जा रही है। खरीददारों से होती है अधिक वसूली मांझेपुर में स्थित देशी शराब ठेके के बगल में खुली कैंटीन में सुबह से शराब बिक्री शुरू हो जाती है। यह सिलसिला देर रात तक चलता है। आलम यह है कि ठेका खुलने से पहले और बंद होने के बाद कैंटीन से शराब ज्यादा दाम में बेची जाती है। बताते हैं कि कैंटीन संचालक द्वारा पियक्कड़ों से प्रति पउआ 30 से लेकर 50 रुपये तक अधिक में वसूला जा रहा है। आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर कहते हैं कि देशी शराब के ठेके के बगल में कैंटीन का प्राविधान है लेकिन कैंटीन से शराब की बिक्री गैरकानूनी है। यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कराकर कर कार्रवाई की जाएगी। कैंटीन लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

पुलिस की कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप

सिपाही के नशे की हालत में रोड पर पड़े मिले होने का वीडियो हुआ था वायरल,एसपी ने की कार्यवाही