Transcript Unavailable.

हर माह 1.37 लाख मिलेगी निर्माण श्रमिकों को पगार,17 हजार का बोनस भी ,श्रम विभाग ने मांगे आवेदन, पांच साल का होगा करार फतेहपुर, । इजरायल-हमास युद्ध में हुई तबाही को दुरुस्त करने के लिए दोआबा के भी निर्माण श्रमिकों से आवेदन मांगे गए हैं। चार श्रेणी में काम करने वाले श्रमिकों को भारतीय मुद्रा के अनुसार हर माह 1.37 हजार रुपये की पगार और करीब 17 हजार रुपये बोनस भी मिलेगा। चिकित्सा,बीमा की सुविधाओं का भी चयनित श्रमिकों का लाभ मिलेगा। चार श्रेणी में काम करने वाले श्रमिकों के लिए इजराइल में निर्माण कार्य के लिए पांच साल का करार होगा। चार श्रेणी में काम करने वालों को ही प्राथमिकता श्रम विभाग में पंजीकृत राजमिस्त्रित्त्यों, वेल्डर, टाइल्स एवं शटरिंग का काम जानने वाले श्रमिकों को प्राथमिकता मिलेगी। अंग्रेजी का सामान्य ज्ञान वाले 21 से 45 वर्ष आयु के निर्माण श्रमिक पांच जनवरी तक श्रम विभाग में इजराइल में काम करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। श्रम विभाग की मानें तो पालीटेक्निक कर चुके एक युवक समेत अब तक दो दर्जन से अधिक निर्माण श्रमिक इजराइल में काम करने के लिए इच्छा जता चुके हैं। महीनों में 236 घंटे करना होगा काम सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार ने बताया कि इजराइल में निर्माण कार्य के लिए जाने वाले श्रमिकों को महीने में 236 घंटे काम करना होगा। रोज नौ घंटे काम के साथ श्रमिक ओवर टाइम भी काम कर सकेंगे। जिसका इजराइल श्रम मैनुवल के मुताबिक अतिरिक्त पगार मिलेगी। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को माह में चार दिन का अवकाश भी मिलेगा। श्रमिकों को रहने एवं खाने की व्यवस्था कंपनी करेगी,जिसके लिए श्रमिकों को तय रकम खर्च करनी होगी। वीजा कराएंगे श्रमिक,मदद करेगी सरकार सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि आवेदन करने वाले श्रमिक के पास वीजा होना अनिवार्य है। यह नहीं है तो श्रमिक वीजा के लिए आवेदन करें। वीजा खर्च श्रमिक को व्यय करना होगा लेकिन बनवाने में सरकार मदद करेगी। बताया कि जनरल मेडिकल प्रमाण पत्र, पुलिस वेरीफिकेशन श्रमिकों को ही कराना होगा। इजराइल जाने के लिए पारिवारिक विवरण,आधार कार्ड एवं सहमति पत्र विभाग के पास जमा करना होना।

Transcript Unavailable.

सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन कराया गया जिसमें 97 युवाओं को रोजगार मिला तो वही 200 युवाओं को मिला करियर की राह