दोबारा विवेक सिंह पटेल को मंडल अध्यक्ष बनने पर भाजपाइयों में उत्साह युपी फतेहपुर धाता -: भाजपा द्वारा मंडल अध्यक्षों की चयन सूची आने के बाद से मंडल में अध्यक्षों के चयन को लेकर अटकलों में विराम लग गया।धाता मंडल से विवेक सिंह पटेल को दोबारा मण्डल अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों का बधाई देने का लगा है तांता आज भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम सभा देवरार में दोबारा नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष विवेक सिंह पटेल को संसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने मंच में फूल मालाओ से स्वागत किया मण्डल अध्यक्ष खरसेडवा गांव के रहने वाले हैं।* *धाता मंडल में पार्टी कार्यकर्ताओं में इस समय उत्साह देखने को मिल रहा है।*

खागा फतेहपुर विश्व हिंदू परिषद/ सामाजिक समरसता के बैनर तले चलने वाले समरसता सप्ताह में आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को बड़े हनुमान मंदिर नौबास्ता रोड़ खागा से शाम 4 बजे सामूहिक समरसता यात्रा कलस यात्रा निकाली जिसमे एससी एसटी ओबीसी और सामान्य भाई बहनों की विशाल यात्रा रही जो बड़े हनुमान मंदिर से पुलिस चौकी बस स्टाप नगर पंचायत कैनाल रोड दुर्गा मन्दिर नीम टोला अंबेडकर बस्ती होते हुए पुनः हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन हुआ तथा कल दिनांक 17 जनवरी को पुनः दोपहर 2 बजे से समरस्त यज्ञ और समरसता उपनयन संस्कार जनेऊ का कार्यक्रम एस सी परिवार के भाई बहन के साथ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख डाक्टर शिव स्वरुप विश्वकर्मा, विभाग सह कार्यवाह कृष्ण स्वरुप , जिला कार्यवाह रामाभिलास जिला प्रचारक चंदन ,नगर प्रचारक पवन , खागा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह , मातृ शक्ति जिला सह संयोजिका, सुधा , मध्यम , बाबुनी , राजकली, निराशा बाल्मिक विनोद बाल्मिकी स्वर्णिम कौशल , रितेष , रामचंद्र जी, जुगेस जी राकेश धर्मेंद्र जी , हिमांसु जी नरेश चंद्र कश्यप , मनोज , कृष्ण कुमार जी,राजू , सुरेंद सोनकर कमलेश सविता , मानसिंह राजेश साहू, राहुल सत्रुधन , प्रदीप ,गोरेलाल आशीष पाल आदि बडी संख्या में भाई बहन मौजूद रहे।

युपी फतेहपुर धाता कौशाम्बी जनपद की सीमा हिनौता से धाता आने पर  राम जी की चरण पादुका यात्रा का स्वागत भव्य रूप से एकल अभियान के कार्यकर्ताओं एवं सनातनी हिंदू सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा धाता सीमा पर पहुंचते ही जय श्री राम के नारों एवं भारी पुष्प वर्षा के बीच बाबा सत्यनारायण मौर्य जी एवं श्री राम जी की चरण पादुका यात्रा का स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य रुप से एकल अभियान के धाता क्षेत्र के संच प्रमुख जीवन बाबू प्रजापति,बबलू सोनकर ,डा० पीके, डा० आर ०एन0,  कृष्णा प्रजापति, अजीत प्रजापति, शशी सिंह, कोमल, कामिनी, सविता, अंजना, आदि  सनातनी भाई एवं बहनें उपस्थित रहीं।

14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलना था साफ सफाई का विशेष अभियान अमौली/फतेहपुर सरकार एक तरफ साफ सफाई का विशेष अभियान चला रही है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा अधिकतर गांव में साफ सफाई अभियान को दर किनार कर स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। गांव में आरसीसी सड़क पर रुका गन्दा पानी सफाई अभियान की पोल खोल रहा है। एक ऐसा ही मामला अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा देवचली का आया है जहाँ ग्रामीणों ने सड़क पर दल दल युक्त रास्ते में साफ सफाई न होने से प्रधान और सचिव पर विकास कार्यो के लिए आये बजट में धन का बंदरबाट व सफाई कर्मचारियों की कार्य करने में मनमानी करने का आरोप लगाया है। स्थायी ग्रामीणों ने बताया है की गंदे पानी से उफनाती बजबजाती नालियां व कूड़े के ढ़ेर से पटी हुई है। जो की बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है।जहाँ जगह जगह सड़क के किनारे कूड़े के ढ़ेर लगे हुए है।गांव के स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। गांव में गंदगी के कारण मच्छर जनित संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।ग्रामीणों ने इसकी मुख्य वजह ग्राम प्रधान पंचायत सचिव की मनमानी व सफाई कर्मियों द्वारा घर बैठे वेतन उठाया जाना बताया है।जब की ग्रामीणों की माने तो उन लोगों ने इस जनसमस्या की लिखित एवं मौखिक शिकायत कई बार न सिर्फ ग्राम प्रधान व पंचायत सिकेट्री व ब्लॉक स्तरीय उच्च अधिकारियों से की लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इस विकराल जन समस्या के निस्तारण का कोई प्रभावी हल निकाला जाना जिम्मेदारो ने मुनासिब नही समझा है।नतीजन यथा स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है। वहीँ विकराल समस्या को लेकर प्रधान प्रतिनिधि राजू सोनकर ने बताया है की पूरे गांव की समस्याओं को एक साथ हल नही किया जा सकता।जल्द ही इस समस्या का निस्तारण किया जायेगा।

यूपी के फतेहपुर जिले के सदर तहसील के ताम्बेश्वर मंदिर जेल रोड में जानलेवा गढ्ढा हो जाने से राहगीर सहित स्थानीय लोग परेशान राहगीरों का पैदल सहित गाड़ियों से निकलना हुआ मुश्किल रोड में इतना बड़ा गढ्ढा और गढ्ढे में पानी भरा हुवा है लेकिन जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता है जब कि सिद्धपीठ ताम्बेश्वर मंदिर को सैकड़ो लोग दर्शन पूजा करने जाते है और यही नहीं कारागार फतेहपुर जाने का मुख्य मार्ग होने के बाद भी महीनों से रोड में हुवे बड़े गढ्ढे को सही नहीं किया गया।

विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता के बैनर तले चलने वाले समरसता सप्ताह में आज बड़े हनुमान मंदिर नौबास्ता रोड़ खागा से सामूहिक समरसता यात्रा कलस यात्रा निकाली जिसमें खागा कस्बे के भाई बहनों की विशाल यात्रा रही जो बड़े हनुमान मंदिर से पुलिस चौकी बस स्टाप नगर पंचायत कैनाल रोड दुर्गा मन्दिर नीम टोला अंबेडकर बस्ती होते हुए पुनः हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन हुआ तथा कल दिनांक 17 जनवरी को पुनः दोपहर 2 बजे से समरस्त यज्ञ और समरसता उपनयन संस्कार जनेऊ का कार्यक्रम एस सी परिवार के भाई बहन के साथ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख डाक्टर शिव स्वरुप विश्वकर्मा, विभाग सह कार्यवाह कृष्ण स्वरुप जी, जिला कार्यवाह रामाभिलास जी जिला प्रचारक चंदन जी,नगर प्रचारक पवन जी, खागा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह जी, मातृ शक्ति जिला सह संयोजिका, सुधा जी, मध्यम जी, बाबुनी जी, राजकली,जी निराशा बाल्मिक जी विनोद बाल्मिकी जी स्वर्णिम कौशल जी , रितेष जी, रामचंद्र जी, जुगेस जी राकेश जी धर्मेंद्र जी , हिमांसु जी नरेश चंद्र कश्यप जी, मनोज जी, कृष्ण कुमार जी,राजू जी, सुरेंद सोनकर जी कमलेश सविता जी, मानसिंह जी राजेश साहू, जी राहुल जी सत्रुधन जी, प्रदीप जी ,गोरेलाल आशीष पाल जी आदि बडी संख्या में भाई बहन मौजूद रहे।

खखरेरू में जनता दर्शन में जन सेवक ने सुनी जनता की समस्याएं जनपद फतेहपुर के नगर पंचायत खखरेरू में जनसेवक राजेश सिंह के कार्यालय में आज जनता दर्शन में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निवारण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र में इस समय सबसे बड़ी ज्वलन समस्याओं में प्रधानमंत्री आवास के पात्र व्यक्तियों को अपात्र करवाने की जो कूटी रचना की गई है इसके खिलाफ लगातार प्रयास किया जा रहा है की जो लोग झोपड़ पट्टी और कच्चे मकान में जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे व्यक्तियों को प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री माननीय योगी डबल इंजन की सरकार के महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क गरीबों को आवास, पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाए इसी के तहत जनसेवक राजेश सिंह द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी पि मो जिला उपाध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था की अंतिम पंक्ति के लोगों को जब तक लाभ नहीं मिलेगा तब तक देश का विकास नहीं होगा इसी के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की डबल इंजन सरकार ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लगातार रात दिन एक कर रहे हैं इसी प्रयास के तहत गरीबों के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे गरीबों का उत्थान हो इसी के तहत देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्के मकान बनवाने के लिए चलाई जा रही योजना में नगर पंचायत क्षेत्र में जनता के जिम्मेदार लोगों ने पात्र गरीबों को आपात करने की कोटी रचना रची है इससे गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया है की चाहे जो भी संघर्ष करना पड़े सभी गरीब पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास शहर के तहत कॉलोनी मिलेगी

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदया सी.इंदुमती जी के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड हथगाम के ग्राम पंचायत -पलिया बुजर्ग, कसरांव, ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत- सलेंमपुर, उरई पट्टी, ब्लाक बहुआ के ग्राम पंचायत- धनीपुर, रामपुर बरहट,ब्लाक खजुहा के ग्राम पंचायत- सरदारपुर,तपनी, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत-समदासहोदरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प/प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया।जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन को सुना और आत्मसात किया। प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी कहानी, उनकी जुबानी से सुना। ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत- सलेंमपुर, उरई पट्टी में विधायक खागा कृष्णा पासवान, ब्लाक खजुहा के ग्राम पंचायत- तपनी में विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी, साथ ही संचालित योजनाओं के प्रमाण पत्र भी वितरित किए और बच्चो को खीर खिलाकर अन्नप्रासन व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर पोषण किट का वितरण किया। शेष विकास खंडों में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों, खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, जिसमें-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क खाद्य सामग्री, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मनरेगा जाॅबकार्ड का वितरण व समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित योजना के तहत प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव *‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ साझा किया एवं धरती करे पुकार में कृषको ने अपने अपने अनुभव साझा किए* और केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया गया । योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।

फतेहपुर, । कैफे संचालक की हत्या बाद बवाल में खाकी पर उठे सवाल यूं नहीं है। सालों से थाने में जमे कुछ पुलिस कर्मियों की पेशबंदी अहम रही। स्थानीय राजनेताओं से प्रेम और स्थानीय राजनीति से प्रेरित होने के कारण महकमें पर ऐसे दाग लगे जिसे धुल पाना फिलहाल मुश्किल है। यह अकेले औंग का मामला नहीं है। अधिकतर थानों में पुलिस कर्मी सालों से कुंडली मारे बैठे हैं। जो विभागीय की किरकिरी कराने की वजह बने है। पुलिस सूत्रों की मानें तो औंग थाने में एक सिपाही छह साल से थाने में तैनात है। थानेदार के खास और आम को लेकर थाने के पुलिस कर्मी दो गुटों में बंटे हुए है। सालों के जमे सिपाही का क्षेत्र में पूरा नेटवर्क है। कइयों से याराना भी.,थाने के हर छोटे बड़े काम में दखल भी। हर शिकायत पर प्रतिवादी से फोन पर संपर्क करना जैसी बातें साथी कर्मियों को नागवार लग रही थी.. नतीजन घटना को हथियार बना कर साहब को पैदल करने को लेकर महकमें की किरकिरी करा दी। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिले में अधिकांश थानों में कई ऐसे हेड मुर्हरिर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल हैं जो लंबे समय से डटे हैं। क्षेत्र की जानकारी होने की वजह से यह इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज के जल्दी ही खास हो जाते हैं। इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज भी काफी हद तक उन पर निर्भर होते हैं। इनके कहने में दारोगा रिपोर्ट लगाते हैं तो कहीं खुद सिपाही ही दारोगा का रोल अदा कर रहे है। हालात यह हैं कि कई सिपाही और मुंशी ही पूरा थाना और चौकी चला रहे हैं। सालों से एक ही जगह तैनात सूत्रों की मानें तो किशनपुर थाने में तैनात 2005 बैच का एक सिपाही 19 साल से जिले में ही तैनात है। बताते है कि कई बार गैरजनपद तबादला हुआ है लेकिन हर बार जुगाड़ से रूक जाता है। ऐसे ही औंग थाने में एक पुलिस कर्मी पिछले कई सालों से थरियांव और सदर कोतवाली में करीब साढ़े तीन साल से, ललौली, हथगाम और खागा कोतवाली सहित कई थानों में सालों से जुगाड़ के दम पर पुलिस कर्मी जमे हैं।

युपी फतेहपुर धाता नंगर पंचायत में ठंड शुरू हो गई है। लेकिन नगर पंचायत की ओर से कस्बे में अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है। कस्बे में नगर पंचायत स्तर से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाती है। जिससे अलाव से गरीब लोग अलाव के सहारे रात काटते हैं। धाता कस्बा सहित व वर्डो में भी नगर पंचायत की ओर से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाती है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से रात्रि में पाला पड़ रहा है तथा पिछले दो दिन से कोहरा से तापमान गिर रहा है। ग्रमीण चमन सिंह,अनील तिवारी,सुभाष सिंह हरिश्चन्द्र गुप्ता,सुरेंद्र सिंह,बब्लू सोनकर,मख्खन निर्मल,बिरेंद्र सोनी मंझा सोनी,अजीत सिंह,शैलेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह मांग के बाद भी नगर पंचायत में इस वर्ष अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कस्बे में जगह-जगह अपने खर्चे से लोग अलाव जलाने की व्यवस्था कर रहे हैं। उधर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने बताया कि अलाव की जल्द व्यवस्था की जाएगी।