उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के विवेक सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की 22जनवरी को अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा होनी है, प्राण प्रतिष्ठा समारोह उपरांत देश भर से आस्थावान भक्त अयोध्या में रामलाला का दर्शन करने को आतुर हैं भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा भी देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को दर्शन कराने को लेकर बृहद तैयारियां की जा रही हैं। और पार्टी हाई कमान द्वारा कार्यकर्ताओं को रामलला के दर्शनादि की तिथियां निर्धारित की जा रही हैं। जिसमे फतेहपुर जिले के लिए पार्टी हाईकमान कार्यकर्ताओं को दर्शनादि के लिए 23 जनवरी की तारीख तंय की गई है। जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने बताया कि हमारा जनपद बेहद् सौभाग्यशाली है कि हमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक सप्ताह के अंदर ही कार्यकर्ता संग दर्शन लाभ प्राप्त होगा। यह सब आराध्य श्री प्रभु जी की कृपा है, ज़िले में रामलला दर्शन की जिम्मेदारी निभा रहे कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि जिले के प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता को दर्शन कराने के दिशा-निर्देश पार्टी नेतृत्व द्वारा दिए गए हैं, अयोध्या दर्शन में जाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को फोटो व आधार नम्बर आधारित परिचय पत्र तैयार किया जा रहा है। सभी सूंची बद्ध दस हजार कार्यकर्ताओं को ससुविधा दर्शन कराने की तैयारियां जिम्मेदारी के साथ भाजपा द्वारा की जा रही है।‌

खागा/फ़तेहपुर खखरेरू कस्बा निवासिनी एक 15 वर्षीय युवती बीती बुधवार की सुबह घर से बाहर निकली थी। दोपहर तक किशोरी घर नहीं आई तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की। जिसका कोई सुराग नहीं लगा थक हारकर लापता किशोरी की मां केसिया देवी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर गुमशुदा पुत्री को खोजने की गुहार लगाई है। पीड़िता मां ने लापता पुत्री को मानसिक रूप से कमजोर बताया है। गुमशुदा किशोरी की मां की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवती की सुरागरशी व तलाश में जुट गई है।

फ़तेहपुर। बीती रात गस्ती के दौरान सदर कोतवाली उपनिरीक्षक ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक वांछित अभियुक्त व शातिर चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य रमाकांत लोधी पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम कसेरवा को गिरफ्तार किया है। जो कि चोरी के एक मामले में स्थानीय थाने से पूर्व से वांछित था। इसी क्रम में हुसैनगंज थाना उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने अपने हमराहियों के साथ गस्ती के दौरान एक वांछित अभियुक्त व गाँजा तश्कर कमलेश प्रसाद पुत्र स्व० रघुनन्दन तिवारी निवासी ग्राम मनीपुर थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने 900 ग्राम गाँजा बरामदगी का दावा किया है। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

युपी फतेहपुर धाता नगर पंचायत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।जिसमें नगर के दीप नारायण तिराहे के पास खिचड़ी का वितरण किया गया।स्थानीय जनों के साथ साथ राहगीर ने भी तहरी के जायके व स्वाद का आनंद लिया और सराहा। इसी तरह थाना के पास गुड्डू केशवानी के दुकान के पास मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें राहगीर ने खिचड़ी का आनंद लिया और सराहा,इस मौके पर गुड्डू केशवानी,देवेश त्रिपाठी,अंकुश नगरहा,वीरू द्विवेदी,शिवप्रकाश सिंह,विनय गुप्ता,दीपक,मुन्नू,मंझा,विष्णु, कमलेश एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भोगलपुर में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन वस्त्र वितरण सहित हुआ कन्याभोज भोगलपुर में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन वस्त्र वितरण सहित हुआ कन्याभोज विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता कानपुर प्रांत के बैनर तले खागा जिला की विजयीपुर प्रखण्ड के भोगलपुर गांव में समरसता यज्ञ, समरसता गोष्ठी समरसता भोज, समरसता वस्त्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां हजारों गरीब परिवार के भाई बहन और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रांत समरसता प्रमुख डाक्टर शिव स्वरुप विश्वकर्मा ने कहा आज के दिन भीष्म पितामह को मोक्ष प्राप्त हुई इसी दिन राजा सगर के 60 हजार पुत्रो को मोक्ष प्राप्त हुई इसी दिन सूर्य अपने पुत्र शनि देव से मिलने गए इसी दिन से गर्मी की शुरुवात होने लगती है और किसान भी अपनी फसल काटने लगते हैं दोस्तों हम आप सब को समरस बनना पड़ेगा खिचड़ी का यह त्यौहार आपस में मिलाने का है क्योंकि हम आप सब ईश्वर की बनाई संतान है और यहां मानव की कोई जाति नहीं होती अगर होती है तो वह नर और नारी की हर पढ़ा लिखा इंसान पंडित है और हर अनपढ़ इंसान शुद्र है कहा भी गया है जन्म जायते शुद्रह संस्कारत द्वय उच्चते अर्थात जन्म से हर व्यक्ति शुद्र पैदा होता है लेकिन वह संस्कारों यानी शिक्षा दिक्षा पठन पाठन है ब्राम्हण बनता है अतः संस्कार वान हर व्यक्ति ब्रह्मण होता है और कु संस्कारी व्यक्ति चाहे जिस घर में पैदा हुआ हो वह धूर्त ही होता है अतः हर मानव को शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार है और वह पूजा पाठ भी कर सकता है जो समाज को छुआ छूत ऊंच नीच वरिष्ट कनिष्ठ अगड़ा पिछड़ा का भेदभाव मानता है वह मानव नहीं अगर मनुष्य कुत्ता बिल्ली पालकर उसकी सेवा करता है उसे अपने साथ रखता है तो क्या ईश्वर के बनाए हुए मनुष्य को तिरस्कार करेगा छुआ छूत गुलामी की देन है जब भारत में मुगलों का आक्रमण हुआ तो एक हाथ में कुरान और एक हाथ में तलवार थी जो साधारण इस्लाम कबूल कर लिया उसे राजा बना दिया गया जो संघर्ष किया लड़ा और पराजित हुआ उसे दासता स्वीकार करनी पड़ी और उनका मान भंग कर किसी से चमड़ा छिलवाया गया किसी से मैला उठवाया गया किसी को सुवर पालकर अपनी इज्जत बचानी पड़ी वही संघर्ष करने वाला समाज आज एस सी एस टी ओ बी सी की श्रेणी में आज गिना जाता है लेकिन दोस्तो हमारा देश 1000 वर्ष की गुलामी तो बर्दास्त कर ली थी अब स्वतंत्र भारत में आज सब आजाद है सब बराबर है वहीं संघर्ष करने वाला समाज आज वास्तविक सम्मान का आधिकारी है अन्यथा इस समाज के ऊपर इशायियो और इस्लाम के मानने वाले की फिर की दृष्टि पड़ रही है स्वास्थ्य और शिक्षा और धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं जब ये लोग एक भी नहीं थे तो 1000 वर्ष देश गुलाम रहा आज तो बेतादत भारत में इनकी संख्या हो गई है अतः अब सभलने की जरुरत हैइन विरोधी शक्तियों को पनपने नहीं देना कोई भी धर्म परिवर्तन नहीं करेगा सनातन धर्म ही सर्व श्रेष्ठ धर्म है इसी में भलाई है मत पंथ संप्रदाय कोई भी माने जाए लेकिन अपना सनातन धर्म ना छूटने पाए इसमें सभी भाइयों का सम्मान है इसके लिए सामूहिक संकल्प लिया गया समरस हिंदू समरस भारत मानकर सभी को गले लगाने की जरुरत है इसी परिपेक्ष में सभी के साथ सामूहिक यज्ञ गोष्ठी भोज और वस्त्र वितरण का कार्य किया गया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख डाक्टर शिव स्वरुप विश्वकर्मा विभाग सह कार्यवाह कृष्ण स्वरुप जी, विभाग संरक्षक असीश गुप्ता ज्ञानेंद्र केसरवानी,नगर प्रचारक पावन जी, विहिप जिला अध्यक्ष डाक्टर अजय गुप्ता, विभाग समरसता सह प्रमुख शोभा अग्रवाल, मातृ शक्ति ममता गुप्ता, सुधा मिश्रा मध्यम, रंजना, जिला उपाध्यक्ष नरेश चंद्र कश्यप, जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख संदीप तिवारी, धर्म प्रसार आयाम प्रमुख मनोज त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, जिला सह समरसता प्रमुख गोरेलाल, नगर अध्यक्ष के के मिश्रा कार्याध्यक्ष राजेश शाहू, सतसंग प्रमुख राजेश साहू,विधायक कृष्णा पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह, आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के परमानन्द पण्डे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की फतेहपुर जिले के कोतवाली रोड पर युपी बरोडा बैंक के सामने रखा ट्रांसफर्मर से कोई दुर्घटना हो सकती है। संजय लाला ने इसे हटाने की मांग की हैं

Transcript Unavailable.