Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
खागा/फ़तेहपुर पीआरवी 1188 कर्मियों ने सराहनीय कार्य करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचा उनकी जान बचाई है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के देवरार गांव में एक लग्जरी कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। फलस्वरूप बाइक सवार प्रदीप मौर्य पुत्र दयाराम, पंकज मौर्य पुत्र विनोद मौर्य व अनुराग पुत्र जगन्नाथ मौर्य निवासीगण ग्राम नकसारा कोतवाली खागा गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 पी आरवी पुलिस को दी। सूचना पाकर पांच मिनट के अंदर पहुँची पी आरवी 1188 की टीम ने सभी घायलों को आनन फानन इलाज के लिए पुलिस वैन से सी एचसी हथगाँव में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी का इलाज शुरू किया। घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचाने में पीआरवी कमांडर अजय मौर्य, सब कमांडर आरक्षी श्यामवीर सिंह पायलट होमगार्ड विनोद कुमार यादव ने सराहनीय भूमिका निभाई। जिनकी घायलों के स्वजनों ने खूब प्रशंसा कर उन्हें साभार धन्यवाद दिया।
फतेहपुर, टीम। प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आते ही दोआबा को राममय किए जाने की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। राम की टोली जिले भर में घूम-घूम कर राम की पाती संग श्रीराम के जयघोष के साथ अक्षत वितरण कर लोगों को 22 जनवरी को धार्मिक आयोजन करते हुए दीपावली का जश्न मनाने की अपील कर रहे हैं। बिंदकी में सभासद राहुल गुप्ता, बजरंग दल के हर्षित ने घर घर जाकर अयोध्या के पूजित अक्षत व श्रीराम मंदिर का चित्र भेंट कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने इस दिन को भव्य बनाने के लिए घरों में घी के दीपक के साथ पर्व की भांति मनाने पर बल दिया। उधर, सुल्तानपुर घोष में विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सैकड़ों लोगों के साथ बाजे गाजे के साथ आमंत्रण एवं पूजित अक्षत वितरित किया। 51 दिए से मंदिर को करेंगे जगमग चौ़डगरा। रसिक बिहारी राधा कृष्ण मंदिर शिवराजपुर के पुजारी शैलेंद्र शुक्ला को सोमंवार को श्रीराम की पाती मिली। निमंत्रण मिलने के साथ ही उन्होंने 22 जनवरी को 51 हजार दीपों से मंदिर परिसर को जगमग करने का संकल्प लिया। बताया कि इस दिन मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा ।
दोबारा विवेक सिंह पटेल को मंडल अध्यक्ष बनने पर भाजपाइयों में उत्साह युपी फतेहपुर धाता -: भाजपा द्वारा मंडल अध्यक्षों की चयन सूची आने के बाद से मंडल में अध्यक्षों के चयन को लेकर अटकलों में विराम लग गया।धाता मंडल से विवेक सिंह पटेल को दोबारा मण्डल अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों का बधाई देने का लगा है तांता आज भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम सभा देवरार में दोबारा नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष विवेक सिंह पटेल को संसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने मंच में फूल मालाओ से स्वागत किया मण्डल अध्यक्ष खरसेडवा गांव के रहने वाले हैं।* *धाता मंडल में पार्टी कार्यकर्ताओं में इस समय उत्साह देखने को मिल रहा है।*
खागा फतेहपुर विश्व हिंदू परिषद/ सामाजिक समरसता के बैनर तले चलने वाले समरसता सप्ताह में आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को बड़े हनुमान मंदिर नौबास्ता रोड़ खागा से शाम 4 बजे सामूहिक समरसता यात्रा कलस यात्रा निकाली जिसमे एससी एसटी ओबीसी और सामान्य भाई बहनों की विशाल यात्रा रही जो बड़े हनुमान मंदिर से पुलिस चौकी बस स्टाप नगर पंचायत कैनाल रोड दुर्गा मन्दिर नीम टोला अंबेडकर बस्ती होते हुए पुनः हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन हुआ तथा कल दिनांक 17 जनवरी को पुनः दोपहर 2 बजे से समरस्त यज्ञ और समरसता उपनयन संस्कार जनेऊ का कार्यक्रम एस सी परिवार के भाई बहन के साथ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख डाक्टर शिव स्वरुप विश्वकर्मा, विभाग सह कार्यवाह कृष्ण स्वरुप , जिला कार्यवाह रामाभिलास जिला प्रचारक चंदन ,नगर प्रचारक पवन , खागा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह , मातृ शक्ति जिला सह संयोजिका, सुधा , मध्यम , बाबुनी , राजकली, निराशा बाल्मिक विनोद बाल्मिकी स्वर्णिम कौशल , रितेष , रामचंद्र जी, जुगेस जी राकेश धर्मेंद्र जी , हिमांसु जी नरेश चंद्र कश्यप , मनोज , कृष्ण कुमार जी,राजू , सुरेंद सोनकर कमलेश सविता , मानसिंह राजेश साहू, राहुल सत्रुधन , प्रदीप ,गोरेलाल आशीष पाल आदि बडी संख्या में भाई बहन मौजूद रहे।