Transcript Unavailable.
फतेहपुर। जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा गॉंधी सभागार कलक्ट्रेट में 10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकारणों के लाभार्थियों का चयन मॉकपॉल कराने के उपरान्त उपस्थित कृषकों द्वारा संतुष्ट होने के उपरान्त जिलाधिकारी की अनुमति से ई-लाटरी के माध्यम से कराया गया। जनपद के कुल 13 विकास खण्डों में लक्ष्य के अनुरूप विकास खण्डवार विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिये कृषक चयन हेतु कुल 67 चक्रों में ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया गया। जिसमें रोटावेटर, हैरो, कल्टीवेटर, पोटैटो डिगर, कम्बाइन हार्वेस्टर, लेजर लैण्ड लेवलर, पोटैटो प्लाटन्टर, राइस मिल, कल्टीक्राप थ्रेसर, कस्टम हायरिंग सेंटर, थ्रेसिंग फ्लोर, स्माल गोदाम आदि पर अनुदान के लिये आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों का चयन निर्विवाद रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ और लक्ष्य के सापेक्ष ई-लाटरी के माध्यम से 50 प्रतिशत कृषकों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गयी है। मौके पर उपस्थित किसानों में से कई किसानों का चयन ई-लाटरी में होने पर प्राप्त विभागीय चयन का संदेश उनके मोबाइल पर मिलने से किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिला। किसानों द्वारा ई-लाटरी प्रक्रिया की सराहना भी की गयी। कृषि विभाग द्वारा चयनित कृषकों को कृषि यंत्र मानक के अनुरूप खरीदने एवं स्थलीय सत्यापन के उपरान्त डीबीटी के माध्यम से अनुदान की धनराशि सम्बन्धित किसानों के खाते में भेजी जायेगी। इस दौरान ई-लाटरी के समय जिले के नोडल अधिकारी उप कृषि निदेषक (कृषि रक्षा) प्रयागराज मण्डल प्रयागराज एवं समिति के सदस्य उप कृषि निदेषक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एलडीएम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रगतिशील कृषक, सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विकास खण्डों के यंत्र बुकिंग करने वाले किसान उपस्थित रहे।
युपी फतेहपुर मलवां विकासखंड के इटरौरा मोड़ के पास विजय पोल्ट्री गुड्स की बिल्डिंग में कछवाह ट्रेडर्स का शुभारंभ पूर्व विधायक करण सिंह पटेल के हाथों से किया गया पूर्व विधायक ने कहा कि अब मलवां व आसपास क्षेत्र के लोगों को मोरंग,सीमेंट,सरिया,गिट्टी के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उचित मूल्य पर कछवाह ट्रेडर्स से सेवाएं मिलती रहेंगी इस अवसर पर प्रोपराइटर विजय सिंह कछवाह वीरेंद्र सिंह चौहान,अश्वनी तिवारी संतोष कुमार गुप्ता,राजा ठाकुर समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।
फतेहपुर। हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत थरियावं कृषि विज्ञान केंद्र एवं शहर में किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहाँ किसान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि कानपुर कुलपति चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डॉ आनंद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया गया तत्पश्चात मेले में 20 तकनीकी आधारित लगाई गई प्रदर्शनी के विभिन्न स्तरों का अवलोकन किया। उन्होंने बड़ी रुचि से प्रदर्शनी में लगाई गई सामग्रियों के बारे में जानकारी लिया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन करके मेले का शुभारंभ किया। केंद्र प्रभारी अधिकारी डा. साधना वैश ने केंद्र की विभिन्न उपलब्धियांे पर विस्तार से किसानों को जानकारी दिया। निदेशक प्रसार डा. आरके यादव ने संतुलित खेती पर चर्चा करते हुए किसानों को बताया कि मृदा में जैव कार्बन की मात्रा बहुत कम हो चुकी है। इसको सुधारना अति आवश्यक है। निदेशक शोध डा. पीके सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत सब्जी की प्रजातियों के संरक्षित खेती द्वारा प्याज शिमला मिर्च आदि की खेती कर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। यह भी बताया कि विश्वविद्यालय जनपद की कृषि प्रस्तुति के अनुसार नवीन प्रजातियां निकल रहा है। निदेशक बी एवं प्रक्षेप डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि बीज उत्पादन एक समूह बनाकर किया जाए। जिससे बीज का स्वावलंबन आ सके। अल्ट्राटेक कृषि संकाय डा. मौर्य ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य हेतु बाकी गोबर की खाद हरी खाद आदि का उपयोग करते हुए सुरक्षित एवं स्वस्थ्य उत्पादन लिया जा सकता है। मुख्य अतिथि डा. आनंद कुमार सिंह ने किसानों को बताया कि जिले की कृषि परिस्थिति ऐसी है कि जिसमे विभिन्न फसल प्राणली अपनाई जा सकती है। जनपद में धान एवं गेंहू की अधिक उत्पादन लेने से निरंतर मृदा सवस्थ्य में गिरावट आ रही है। मृदा उर्वता के साथ मानव स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहे। मेला में अधिक सख्या में उपस्थित महिलाओं से उन्होने कहा कि पोशक रसोई बागवानी तैयार करें। नियमित भोजन में शामिल करें। मृदा स्वास्थ्य एवं टिकाऊ खेती पर विशेष चर्चा किया। किसानों से कहा कि खेती में विज्ञान शामिल करते हुए आय्ा परक खेती करें। निरंतर वैज्ञानिकों से सम्पर्क रखें। अंत में कृषी विज्ञान केन्द्र पर स्थापित इकाइयो, सीड हब, क्राप कैफेटेरिया, प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। मेला का संचालन डा. जितेन्द्र सिंह, डा. संजय पाण्डेय ने किया। मेला के सफल आयोजन में केन्द्र के विवेक दुबे, घनश्याम, वसीम खान, शैलेंद्र बाजपाई उपस्थित रहे।
Transcript Unavailable.
शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, तहसीलदार द्वारा शहर के अस्थायी रैन बसेरा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, जिला चिकित्सालय का रात्रि में औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन में बने अस्थाई रैन बसेरा में 13 पुरूष बेड एवं 06 महिला बेड के सापेक्ष 10 पुरूष बेड एवं 02 महिला बेड भरे पाये गये। रैन बसेरा के बाहर अलाव जलता पाया गया। शीतलहर के दृष्टिगत उक्त रैन बसेरा में व्यवस्थायें सन्तोषजनक पायी गयी। अस्थायी रैन बसेरा बस स्टेशन में कुल 14 बेड के सापेक्ष 13 बेड पर व्यक्ति उपस्थित थे। 01 अन्य रिक्त बेड के सम्बन्ध में केयर टेकर से पूछे जाने पर अवगत कराया गया कि व्यक्ति खाना खाने हेतु बाहर गया है, जो निरीक्षण के दौरान ही वापस आ गया। 02 अतिरिक्त व्यक्तियों हेतु बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण रैन बसेरा में ही गद्दे एवं कम्बल की व्यवस्था केयर टेकर द्वारा कराई गयी थी। अस्थायी रैन बसेरा जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा अन्दर से बन्द पाया गया। लगभग 05 मिनट तक कई बार दरवाजा खटखटाने के उपरान्त केयर टेकर शुभम वर्मा द्वारा दरवाजा खोला गया। संचालक के साथ दो अन्य व्यक्ति राकेश कुमार एवं राजकुमार, महिलाओं हेतु आरक्षित बेड पर पंखा चलाकर एवं मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाकर सोये हुये पाये गये। उनसे पूछे जाने पर राकेश एवं राजकुमार द्वारा अवगत कराया गया कि वह क्रमशः जिला होम्योपैथिक विभाग तथा 108 एम्बुलेंस सेवा में कार्यरत हैं। रैन बसेरा में रूकने हेतु आये हुये व्यक्तियों का अंकन किये जाने हेतु रजिस्टर बना हुआ है। रजिस्टर का निरीक्षण किये जाने पर पाया गया कि राकेश, दिनांक 11.12.2023 से लगातार इसी रैन बसेरा में रूके हुए हैं। रैन बसेरे में ही केयर टेकर की एक मोटर साइकिल (यू०पी० 71 बी0ए0 5444) खड़ी मिली तथा केयर टेकर के कपड़े भी सूखते हुए पाये गये। रैन बसेरे में रात्रि में रूके हुए स्वास्थ्य विभाग के दोनों कर्मचारियों को उस रात मानवता के दृष्टिगत रूकने की अनुमति प्रदान करते हुए अगले दिवस रैन बसेरा छोड़ते हुए अपनी वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। उपर्युक्त आख्या के अनुसार जिला चिकित्सालय फतेहपुर में संचालित रैन बसेरे के अतिरिक्त अन्य अस्थाई रैन बसेरों में व्यवस्थाएं सन्तोषजनक पायी गयीं। अस्थाई रैन बसेरा, जिला चिकित्सालय फतेहपुर में पायी गयी कमियों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदया द्वारा अस्थायी रैन बसेरा, जिला चिकित्सालय, तहसील सदर फतेहपुर में कार्यरत केयर टेकर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। रैन बसेरे के संचालन हेतु अनुबन्धित संविदाकार को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर दिया गया है। पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता बरतने के कारण सम्बन्धित नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए कारण बताओ नोटिस निर्गत कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पदीय दायित्वों में शिथिलता बरतने पर नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अधिशाषी अधिकारी समीर कश्यप से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
स्लग-विवेकानंद की जयंती पर 101 क्रिकेट खिलाड़ियों को भेज के पूर्व विधायक ने बांटी खेल किट,कहा इंटरनेशनल लेवल पर खेल कर जिले व प्रदेश का नाम करें रोशन यूपी के फतेहपुर में विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सदर विधायक के आवास पर विवेकानंद यूथ क्लब के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां कार्यक्रम में सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजा सिंह ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया। विवेकानंद के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आये लोगों को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हर वर्ष मनाया जाता है और विवेकानंद के जयंती पर विभिन्न क्षेत्रों में खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को खेल किट दिया जाता है।जिससे कि बच्चे खेल में अपनी रुचि रखते हुए इंटरनेशनल लेवल पर खेल खेलकर जिला प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि फतेहपुर जिले में करीब 5500 सौ क्लबो का गठन ग्राम पंचायतों में किया जा चुका है।जिसका उद्देश्य खेल में युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद करे।जिससे कि खेलकूद प्रतियोगिता में एक भी बच्चा पीछा न रहे। इस मौके पर उन्होंने 101 खिलाड़ियों को खेल किट का वितरण किया।कार्यक्रम में सत्यम सविता,अरविंद कुमार,प्रवीण,प्रसून तिवारी,रामरूप,दीपू दिवाकर, प्रेम शंकर,अनिल,अशोक कुमार, राम सजीवन पाल,राकेश कुमार पटेल,मनोज,राहुल मिश्रा,राकेश गुप्ता,मधु शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.