उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले केएक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की मनरेगा मज़दूर संघ ने यात्रा निकालकर कानून में मिले अधिकार दिए जाने की मांग किया। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पटेल नगर पहुंची जहां नुक्कड़ सभा कर मनरेगा मज़दूरों ने मांगे अधिकार, यात्रा निकालकर किया जागरूक वही लाल बहादुर को बनाया गया प्रदेश संगठन मंत्री मनरेगा संघ की यात्रा प्रदेश अध्यक्ष अज़ीम उद्दीन के नेतृत्व में संत कबीर नगर स्थित कैम्प कार्यालय से निकली यात्रा जो बनारस, रायबरेली आदि जिले से होती हुई गुरुवार को जनपद पहुंची। जहां संगठन के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश संगठन मंत्री लाल बहादुर निषाद व जिलाध्यक्ष सुमन सिंह के नेतृत्व में अवंतीबाई चौराहे स्थित कार्यालय में यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने मनरेगा कानून के प्रावधानों को लागू करने के लिये शहर के भ्रमण कर जागरूकता अभियान कलाकार लोगों को जागरूक किया। प्रदेश अध्यक्ष अजीम उद्दीन ने बताया कि मनरेगा कानून के प्रावधानों में श्रमिकों को 200 दिन का रोजगार व प्रतिदिन चार सौ रुपया पारिश्रमिक दिए जाने की मांग की जा रही है। साथ ही रोजगार न मिलने की दशा में चार हज़ार रुपया मानदेय दिए जाने की मांग है। बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रमिक के निर्देश पर पांच जनवरी से प्रदेश व्यापी जागरूकता यात्रा संत कबीरनगर स्थित कैम्प कार्यालय से निकाली गई है। यात्रा गोरखपुर, वाराणासी, रायबरेली आदि जनपदों से होते हुए जनपद पहुंची। यहां से कौशाम्बी व प्रयागराज जायेगी एवं एक फरवरी को राजधानी लखनऊ पहंुचेगी। जहां दो फरवरी को ईको गार्डेन में स्थापना दिवस मनाने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र प्रेषित किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव रेवती रमण, प्रदेश महासचिव गजानांद, अयोध्या मंडल प्रभारी राजेश आदि रहे।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जय जवान जय किसान का नारा देने वाले, सच्चे देशभक्त, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 57 वीं पुण्यतिथि पर फतेहपुर जिले के शास्त्री चौक में स्थित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। सर्वप्रथम इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिमा स्थल की सफाई की गई ततपश्चात धूप आरती कर माल्यार्पण किया गया एवं सभी आजीवन सदस्यों द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। सभी पदाधिकारी लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें, जय जवान जय किसान के जयघोष लगा रहे थे। डॉ अनुराग ने कहा कि उनके जीवन व कृतित्व से प्रेरणा लेकर हमे भी राष्ट्र प्रथम की भावना से सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर सिविल लाइंस सभासद विनय तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संजय सिन्हा व आजीवन सदस्य रामप्रकाश मौर्य, कौशल श्रीवास्तव, मनीष कुमार, सुरेश श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, अभिनव श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, अंगद सिंह, रक्तकेन्द्र से कौशल कुमार श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायण, प्रीतेश श्रीवास्तव, सूर्यप्रकाश मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

अमर शहीदों की याद में खेला गया क्रिकेट प्रीमियम लीग अंतर्जनपदीय टीमो ने लिया हिस्सा, अवनी हॉस्पिटल टीम कानपुर बनी विजेता फतेहपुर जिले में अमर शहीदों की याद में क्रिकेट प्रीमियम लीग T20 का प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 3 जनवरी को BSA पंकज यादव के हांथो शुभारम्भ किया गया खेल भावना और क्षेत्रीय प्रतिभाओ को निखारने के लिए आयोजित यह क्रिकेट प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला आज अवनी हॉस्पिटल कानपुर और जय दानवीर बाबा न्यारी के बीच खेल्ला गया फतेहपुर विकास खंड अमौली के नराखा बाबा में आयोजित बलिदानी साबू टी20 प्रीमियम लीग फाइनल का महा मुकाबला मैच अनवी हॉस्पिटल कानपुर की टीम तथा जय दानवीर बाबा टीम न्योरी के बीच हुआ। जहां जय दानवीर बाबा टीम न्योरी जलालपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अनवी हॉस्पिटल की टीम ने निर्धारित 20ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मनीष उमराव ने 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 75 रन बनाए इसके अलावा हनी व राम ठाकुर ने अपनी टीम के लिए 22-22 रनो का योगदान दिया। अनवी हॉस्पिटल की टीम के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए जय दानवीर बाबा न्योरी जलालपुर ने शुरुआती ओवरों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और 4 रन के निजी स्कोर में अपने तीन विकेट खो दिए और पूरी टीम लगभग धराशाई हो गई। लेकिन जय दानवीर बाबा न्योरी जलालपुर टीम के कप्तान आदर्श पटेल ने नवें विकेट पर खेलते हुए टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दो चौके व नौ छक्कों की मदद से 74 रन बनाए लेकिन आखिरी तक लड़ते हुए अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। और अनवी हॉस्पिटल कानपुर की टीम 5 विकेट से जीत गई। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आशीष तथा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष उमराव को दिया गया। अनवी हॉस्पिटल टीम की तरफ से इस मैच में सर्वाधिक 4 विकेट राधे यादव ने लिएं। जीवाईसीयू सदस्यों ने विजेता टीम को 40,000 नगद तथा ट्राफी व उपविजेता टीम को 25,000 नगद तथा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। वही अनवी हॉस्पिटल टीम के मालिक मो. एहसास, राजेश उत्तम, डॉ यार मोहम्मद ने दोनों टीमों को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के तहत एक दूसरे से गले मिले । इस मौके पर जीवाईसीयू संरक्षक सभाजीत साहू, राजेश पटेल, मोहम्मद हसन, गोविंद पटेल, अनूप सचान,राजू उर्फ राज शेखर, अध्यक्ष एबी बाबू, उपाध्यक्ष इं. पंकज यादव, कोषाध्यक्ष अंकित पटेल, प्रधान धर्म पाल, रामेश दिवाकर, भूपेन्द्र राहुल यादव, धीरेंद्र पटेल, सौरभ पटेल,रामा सदन जहानाबाद सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय दर्शक मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.