विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समरसता यग व भोज कार्यक्रम सम्पन खागा फतेहपुर में फूलचंद्र अंबेडकर की अगुवाई में समरसता यज्ञ, समरसता गोष्ठी समरसता भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसने मुख्य अतिथि प्रांत समरसता प्रमुख डाक्टर शिव स्वरुप विश्वकर्मा ने उपस्थित भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा की अयोध्या मंदिर की कोई भी मुकदमे या 2 नवंबर हुतात्मा दिवस अथवा 6 दिसंबर शौर्य दिवस अथवा 2014 की चौरासी कोसी परिक्रमा की तारीख पर हम लोगो को शासन के सह पर गिरफ्तार कर लिया जाता था 14 कोसी परिक्रमा में तो हमे 3 दिन तक फतेहपुर की बच्चो की जेल में रहना पड़ा था जहा चित्रकूट के 18 पूज्य संत भी पहले से ही जेल काट रहे थे आदरणीय अशोक सिंघल जी वहीं अयोध्या में जिरफ्तार कर लिए गए थे तमाम ऐसे समय आए चाहे वह राम सेतु का मुद्दा हो चाहे श्राइन बोर्ड का मामला रहा हो चाहे अयोध्या मंदिर से संबंधित कोई फैसले के तारीख से संबंधित कोई तारीख रही हो प्रशासन अपना काम करता था हम अपना आज हमारा जीवन धन्य होने जा रहा है कि इतने दिनों की प्रतिक्षा के बाद प्रभु श्री राम अपने गर्भ गृह में पुनः विराजमान होने जा रहे हैं त्रेता युग में 14 वर्ष का बनवास काल समाप्त कर अयोध्या वापस आए तो नगर वासी घी के दीपक जलाकर दिपावली पर्व मनाया अब वह 496 वर्ष बाद पुनः अपने गर्भ गृह में विराज मान हो रहे हैं अब तो 22 जनवरी को दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक सुन्दर काण्ड हनुमान चालीसा विजय महामंत्र, आरती करना है और शाम को बिजली की झालर मिट्टी के दिए में घी सरसों तेल के दीपक मोमबत्ती जलाकर बडी दीपा वली मानना है पटाखे फोड़ने है और मिस्ठान वितरित करना है दोस्तों राम के समय कोई छुआ छुत अगड़ा पिछड़ा वरिष्ट कनिष्ठ का भेद भाव नहीं था उन्होंने निषाद राज को गले लगाया, गिद्धराज जटायु को अश्रु पूर्ति सृद्धांजलि दी, माता सबरी जो भीलनी थी उनको गले लगाया उनके जूठे बेर खाए पर्वत और जंगलों में रहने वालों से मित्रता की गिलहरी को भी आशीर्वाद दिया था तो अब इस कलयुग के नए युग समयुग में अब सभी भेद भाव वाली कुरीतियां समाप्त करना है रामराज्य फिर स्थापित करना है ईश्वर की बनाई संतान में सिर्फ नर और नारी की दो जाति है उन्हीं की हम सब संताने है और सगे सहोदरे हैं यही उद्देश्य लेकर विहिप/ समरसता विभाग जन जागरण अभियान चला रहा है समरस हिंदू समरस भारत की परिकल्पना को साकार करना ही लक्ष्य है जिसे प्राप्त करके रहेंगे। विश्व भी सनातन धर्म और सनातन धर्म मानने वालों को सादर सम्मान करने लगा है और खुद दीपावली मनाने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विहिप संरक्षक मनोज गुप्ता, आचार्य विशुन दयाल आर्य, राजेश मौर्य, विहिप जिला अध्यक्ष डाक्टर अजय गुप्ता, धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख संदीप तिवारी, जिला सह समरसता प्रमुख राजेंद्र पासवान, नरेश कुमार विश्वकर्मा, मातृ शक्ति जिला संयोजीका सुधा मिश्रा, सतसंग प्रमुख राजेश गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता सुरक्षा प्रमुख अंबुज गुप्ता, सेवा प्रमुख गोरेलाल, पवन जी, राजू गौतम संतोष गौतम मोहित सनी बिट्टी खुशी राधा किशनपाल गौतम सभासद अजय कुमार मौर्य, धीरेंद्र मिथलेश रोहित गौतम आदि सैकड़ों भाई बहन यज्ञ में आहुतियां देकर प्रसाद ग्रहण कर समरसता कायम करते हुए समरस जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।