खागा/फ़तेहपुर नगर समेत क्षेत्र में कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक बेहतर व मजबूत बना शांति ब्यवस्था कायम रखने व आगामी 22जनवरी को धर्म नगरी अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए शुक्रवार देर शाम सीओ बृजमोहन राय ने सुल्तानपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ नगर के सभी गलियों मुहल्लों व चौक चौराहों समेत क्षेत्रीय गांव बैगांव में पैदल मार्च कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया। सीओ श्री राय ने ब्यापारियों व खासकर बुजुर्गों व महिलाओं से मुखातिब होकर उनसे उनकी समस्याओं के बावत विस्तृत जानकारी हांसिल कर समस्याओ के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए ब्यापारियों से सुरक्षा के लिहाज से अपनी अपनी दुकानों व घरों के सामने रात के समय मे एक एक बल्ब जलाए रखने के साथ सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाए जाने की नेक सलाही दी। साथ ही सड़क अथवा फुटपाथ मार्ग में किसी प्रकार का अतिक्रमण कर यातायात ब्यवस्था को बाधित न करने व अन्यथा की दशा में सख्त विधिक व दंडात्मक के साथ जब्ती करण की कार्यवाही करने के लिए भी चेताया। इस दौरान उन्होंने अराजक व असमाजिक तत्वों को किसी प्रकार की अफवाह फैला पुलिसिंग एवं कानून ब्यवस्था को आघात पहुँचा साम्प्रदायिकता का माहौल बना अशांति फैलाने के प्रयास की दशा में सख्त विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही के लिए भी चेताया। उन्होंने स्थानीय समेत क्षेत्रीय आवाम से आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को आपसी प्रेम व सौहार्द पूर्वक ढंग से गंगा यमुनी तहजीब के साथ मनाए जाने की अपील की। उन्होंने रात्रि कालीन गस्ती बढ़ाए जाने के साथ साथ महिला सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। फ्लैग मार्च टीम में सीओ ब्रजमोहन रॉय, सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र त्रिपाठी समेत सभी हल्कों के इंचार्ज व सभी बीटो के महिला व पुरुष सिपाही सामिल रहे।