फ़तेहपुर। जिले के लोगो को सुगामी आवागम की सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार ने 17 जर्जर मार्गो के पुनर्निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके विषय मे जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जनपद को 17 मार्गो की सौगात केंद्र सरकार से मिली है। जिनमें लगभग सभी सड़कों के निर्माण में आने वाली लागत 160 करोड रुपए की है जिस पर शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि ललौली से मुत्तौर मार्ग चूंकि लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत हो गया है जिसका शिलान्यास अभी कुछ दिन पूर्व किया गया है। इस मार्ग के धनराशि का स्थानांतरण गाजीपुर विजईपुर मार्ग के लिए करने का प्रस्ताव उन्होंने केंद्र सरकार को लिखित रूप से दिया है। बजट आवंटित होते ही प्रस्तावित विजयीपुर गाजीपुर मार्ग के निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उक्त उद्दगार जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रवक्ता सांसद कार्यालय शिव प्रताप सिंह के माध्यम से जारी किए गए प्रेस नोट के माध्यम से पत्रकारों के साथ ब्यक्त किया।