शराबियों से परेशान ग्रामीणों ने मन्दिर परिसर के पास से शराब ठेका हटवाने की उठाई मांग आबकारी निरीक्षक निधि सिंह ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन खखरेरू नगर पंचायत के राम नगर वार्ड में रामलीला मैदान स्थित शिव मंदिर के समीप देशी शराब के ठेके के संचालन के मामले में नायब तहसीलदार शशांक राय आबकारी निरीक्षक निधि सिंह व अधिशाषी अधिकारी राजकुमार चौधरी ने मौका मुआयना किया है। मौके पर अधिकारियों को देख लोगों ने देशी शराब के ठेके को हटवाने की मांग किया और कहा कई बार शिकायत किया गया लेकिन कोई कार्यवही नहीं हुई । मंदिर विद्यालय की निकटता देख अधिकारियों ने ठेकेदार को ठेका हटाने के लिए निर्देशित किया। वहीं आबकारी निरीक्षक निधि सिंह को शराब ठेके के अंदर से पानी के गिलास भी मिले हैं। जबकि ठेके में शराब बेचने का लाइसेंस होता है न कि बैठ कर पिलाने का इस बात पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सेल्समैन गिलास पानी सब बेचता है इससे रामलीला मैदान में नशेड़ियों की भीड़ लगी रहती है। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक निधि सिंह ने बताया की ग्रामीणों का कहना है कि वहाँ शराब पीते है सेल्समैन व लाइसेंस धारक को भी निर्देशित कर दिया गया है की वहां से समान ले और चले जाएं वहाँ पीए नही और मन्दिर और दुकान का रास्ता अलग है ,मामला संज्ञान में लिया जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी