फतेहपुर, टीम। प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आते ही दोआबा को राममय किए जाने की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। राम की टोली जिले भर में घूम-घूम कर राम की पाती संग श्रीराम के जयघोष के साथ अक्षत वितरण कर लोगों को 22 जनवरी को धार्मिक आयोजन करते हुए दीपावली का जश्न मनाने की अपील कर रहे हैं। बिंदकी में सभासद राहुल गुप्ता, बजरंग दल के हर्षित ने घर घर जाकर अयोध्या के पूजित अक्षत व श्रीराम मंदिर का चित्र भेंट कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने इस दिन को भव्य बनाने के लिए घरों में घी के दीपक के साथ पर्व की भांति मनाने पर बल दिया। उधर, सुल्तानपुर घोष में विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सैकड़ों लोगों के साथ बाजे गाजे के साथ आमंत्रण एवं पूजित अक्षत वितरित किया। 51 दिए से मंदिर को करेंगे जगमग चौ़डगरा। रसिक बिहारी राधा कृष्ण मंदिर शिवराजपुर के पुजारी शैलेंद्र शुक्ला को सोमंवार को श्रीराम की पाती मिली। निमंत्रण मिलने के साथ ही उन्होंने 22 जनवरी को 51 हजार दीपों से मंदिर परिसर को जगमग करने का संकल्प लिया। बताया कि इस दिन मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा ।