उत्तरप्रदेश राज्य के फ़तेहपुर सीओ ने कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल मार्च आवाम को दिलाया पुलिस की सुरक्षा का भरोसा।नगर समेत क्षेत्र में कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक बेहतर व मजबूत बना शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए सोमवार देर शाम सीओ बृजमोहन राय ने कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ नगर के सभी गलियों मुहल्लों व चौक चौराहों में पैदल मार्च कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया।सीओ श्री राय ने ब्यापारियों व खासकर बुजुर्गों व महिलाओं से मुखातिब होकर उनसे उनकी समस्याओं के बावत विस्तृत जानकारी हांसिल कर समस्याओ के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए ब्यापारियों से सुरक्षा के लिहाज से अपनी अपनी दुकानों व घरों के सामने रात के समय मे एक एक बल्ब जलाए रखने के साथ सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाए जाने की नेक सलाही दी। साथ ही सड़क अथवा फुटपाथ मार्ग में किसी प्रकार का अतिक्रमण कर यातायात ब्यवस्था को बाधित न करने व अन्यथा की दशा में सख्त विधिक व दंडात्मक के साथ जब्ती करण की कार्यवाही करने के लिए भी चेताया। इस दौरान उन्होंने अराजक व असमाजिक तत्वों को किसी प्रकार की अफवाह फैला पुलिसिंग एवं कानून ब्यवस्था को आघात पहुँचा साम्प्रदायिकता का माहौल बना अशांति फैलाने के प्रयास की दशा में सख्त विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही के लिए भी चेताया। उन्होंने रात्रि कालीन गस्ती बढ़ाए जाने के साथ साथ महिला सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया।फ्लैग मार्च टीम में सीओ ब्रजमोहन रॉय, कोतवाली प्रभारी तेज प्रताप, कस्बा इंचार्ज रितेश राय, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश पाठक समेत सभी हल्कों के इंचार्ज व सभी बीटो के महिला व पुरुष सिपाही सामिल रहे।