युपी फतेहपुर धाता नगर पंचायत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।जिसमें नगर के दीप नारायण तिराहे के पास खिचड़ी का वितरण किया गया।स्थानीय जनों के साथ साथ राहगीर ने भी तहरी के जायके व स्वाद का आनंद लिया और सराहा। इसी तरह थाना के पास गुड्डू केशवानी के दुकान के पास मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें राहगीर ने खिचड़ी का आनंद लिया और सराहा,इस मौके पर गुड्डू केशवानी,देवेश त्रिपाठी,अंकुश नगरहा,वीरू द्विवेदी,शिवप्रकाश सिंह,विनय गुप्ता,दीपक,मुन्नू,मंझा,विष्णु, कमलेश एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।