पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने शनिवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण किया। जिसमें उन्होने शहर के शांतीनगर स्थित विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जहां व्यवस्थाएं दुरूस्त मिली वहीं उन्होने कर्मचारियों का आहवान किया कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ प्रत्येक उपभोक्ता को दिलाने के लिए प्रेरित किया जाए। जैसे ही निगम के प्रबंध निदेशक विद्युत उपकेंद्र पहुंचे कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। निदेशक ने एक-एक मशीन के साथ रखे ट्रांसफार्मरों को बारीकी से देखा और कार्यालय स्टाफ से वार्ता की। उन्होने कहा कि विद्युत आपूर्ति में आने वाली दिक्कतों को उच्चाधिकारियों के बीच साझा किया जाए। किसी भी तरह से अनावश्यक शटडाउन न किया जाए। उन्होने कहा कि विद्युत व्यवस्था में सुधार व बकाया बिलों की अदायगी के लिए शासन की ओर से एकमुश्त समाधान योजना संचालित की जा रही है। जिसका अंतिम समय भी नजदीक आ गया है। इसलिए सभी बकायेदार उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाकर जल्द से जल्द बकाया बिल की अदायगी करने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि जो भी बकायेदार बिल की अदायगी न करे उसकी लाइन तत्काल काट दी जाए। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता प्रमोद अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता राजमंगल सिंह, उपखण्ड अधिकारी मयंक वर्मा, अवर अभियंता अमर बहादुर यादव, टेक्नीशियन धीरेंद्र सिंह यादव, विजय, नवीन, लाइन स्टाफ अनिल, सौरभ यादव, पिंटू यादव, अजीत यादव आदि लोग रहे।