यूपी के फतेहपुर जिले की सदर नगरपालिका परिषद की घोर लापरवाही देखने को मिली भीषण ठंड में सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाने को मजबूर है और सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका द्वारा अभी तक ठंड से बचाव के लिए जैकेट और गर्म कंबल तक वितरित नहीं किए गए जिसके कारण सफाई कर्मचारी ठंड में ठिठुरते हुए गली-गली झाड़ू लगाने को मजबूर हैं और अपनी आप भी थी सुनने को मजबूर हैं। फतेहपुर जिले के नगर पालिका परिषद फतेहपुर की बात की जाए तो यहां पर 31 वार्ड शहर में है इन वार्डो में सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं जो सुबह 5:30 से गालियों तथा रोड़ों की सफाई करते हैं, जिला प्रशासन की जिम्मेदारों ने सफाई कर्मचारियों को जिम्मेदारी तो सोप लेकिन खुद जिम्मेदारी से लापरवाही करते नजर आए भीषण ठंड में रोजी-रोटी की खातिर ठेकेदारी पर लगे सफाई कर्मचारियों की ठंड से बचाव की व्यवस्था नहीं की गई नगर पालिका परिषद फतेहपुर और ना ही जिला प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारियों को अभी किसी तरीके का ठंड से बचाव के लिए जैकेट और कंबल का वितरण नहीं किया गया नगर पालिका परिषद फतेहपुर अधिशासी अभियंता से इस विषय में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही सफाई कर्मचारियों के लिए एक कैंप लगाकर ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए जाएंगे।