स्लग- ठण्ड का प्रकोप और घने कोहरे से आमजनमानस का जन जीवन अस्तव्यस्त हाइवे सहित शहर में छाया कोहरा यूपी के फतेहपुर जिले में भीषण ठंड और कोहरे के कारण आम जनमानस अस्त व्यस्त है घना कोहरा हाईवे सहित शहर के अंदर घुस जाने के कारण लोग ठंड से बहुत परेशान है फतेहपुर नगरपालिका द्वारा पर्याप्त अलाव की व्यवस्थाएं न किए जाने से लोगों में रोज भी देखने को मिल रहा है जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था न होने से लोगों ने कूड़ा और करकट जलाकर किसी तरीके ठंड से बचने की जगत कर रहे हैं और नगर पालिका को कोस रहे हैं फतेहपुर जिले के बिंदकी बस स्टॉप पर कूड़ा और करकट ताप रहे रेहान मुंसद आसिफ और इरशाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भीषण ठंड के कारण कई मौतें भी हो चुकी है जिले में लेकिन फतेहपुर नगर पालिका द्वारा किसी भी तरीके की अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है वहीं कोहरे का कर इस कदर छाया रहा की हाईवे में वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई तो शहर में जुगनू जैसे टिमटिमाती लाइट देखने को मिली लोगों का आवागमन काम हो गया शहर की मुख्य दुकान भी बंद देखने को मिली वहीं भीषण ठंड से बचने को लेकर जिला अधिकारी सी इंदुमती ने लोगों से अपने घरों में आग जलाने और सुरक्षित घरों में रहने की सलाह देते हुवे प्राथमिक विद्यालयों को छुट्टी जारी करने के निर्देश दिए हैं।