जिलाधिकारी आवास में आठवाँ आर्मड फोर्सेज–डे कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यकम में वीर नारी, वीरता पुरस्कार विजेता, युद्ध में अपंग सैनिक व द्वितीय विश्व युद्ध की 28 वीर नारियों को अंगवस्त्र, शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उदय शंकर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य एवं गर्व का विषय है, कि मैं देश की रक्षा में शहीद सैनिकों के परिवारो को सम्मानित कर रही हूँ और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज बड़े सौभाग्य का दिन है मेरे पास बया करने के लिए शब्द कम है, जो बया कर सकूं। हमारे वीर सपूतों ने देश के लिए विपरीत परिस्थितियों में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कठिन परिस्थितियों में अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होकर देश के लिए काम किया, ऐसे वीर सपूतों को मैं नमन करती हू। सैनिकों की जो भी समस्याएं होगी नियमानुसार निस्तारण होगा। आप लोग देश के रियल नायक/नायिका है। श्री उदय शंकर सिंह पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम सब लोगो के लिए आज का दिन अत्यंत पवित्र/गौरांवित है। हमारे वीर सैनिकों, सपूतों ने देश के प्रति प्राण को न्यौछावर करके देश का सर ऊंचा किया है। कुछ लोग विलक्षणकारी होते है के द्वारा द्वितीय विश्व 1962, 1971, 1999 में अपने वीरता का परिचय दिया जी हमारे बीच विद्यमान है। इस मौके पर श्री अविनाश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), श्री धीरेन्द्र सिंह अपर जिलाधिकारी न्यायिक, श्री रामेश्वर सिंह, वीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर यसमान सिंह की सुपुत्री द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए। आठवाँ आर्मड फोर्सेज–डे कार्यक्रम के दौरान वीर नारी, वीरता पुरस्कार विजेता, युद्ध में अपंग सैनिक व द्वितीय विश्व युद्ध की वीर नारियों को अंगवस्त्र, शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उदय शंकर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया श्रीमती चन्द्रवती,पत्री स्व० शिवबन्दन, द्वितीय विश्व युद्ध,कल्याणपुर कचरौली खागा फतेहपुर, श्री सर्वेश कुमार, विशिष्ट सेना मेडल, मेधा पट्टी बिरनई फतेहपुर,श्रीमती सिया दुलारी, पत्नी शहीद सैनिक एच0बी0सिंह, भारत-पाक 1971, दलाबला खेड़ा गुगौली बिन्दकी फतेहपुर, श्रीमती कुषमा देवी, पत्नी शहीद सैनिक कंचन सिंह,1999, शुकुलपुर बैसापुर फतेहपुर, श्री जितेंद्र सिंह, युद्ध मे अपंग, हरिहरगंज फतेहपुर, श्रीमती शकुन्तला विक्रम, शहीद सैनिक नागेंद्र विक्रम, मेंशन-इन-डिस्पेच अवार्ड, मसवानी फतेहपुर, श्रीमती हकीजुन निशा,शहीद सैनिक हसरत अली,1962 भारत-चीन, जहाँगीर नगर फतेहपुर, श्री रामनरेश, युद्ध मे अपंग ओ0पी0पवन श्रीलंका 1987, पंडरी पो0 बेरागढीवा फतेहपुर, श्री चन्द्रपाल सिंह, सेना मेडल 2003 ओ0पी0 रक्षक, दशहरी महाना फतेहपुर, श्री गोपाल सिंह, वीर चक्र जम्मू एण्ड कश्मीर 1948, ग्राम व पो0 मौहार फतेहपुर, श्री रामराज सिंह, मैरेज नही हुई थी, भतीजे पुट्टन सिंह, घनश्याम सिंह,1962 भारत-चीन, रारा मगेदपुर पो0 उमरी फतेहपुर, श्रीमती पार्वती, स्व0 मुन्नीलाल, द्वितीय विश्व युद्ध, बेलावा खरषेडना फतेहपुर, श्रीमती सीमा देवी,शहीद सैनिक हर्ष बहादुर सिंह, ओ0पी0रक्षक 1997,रामपुर पो0 मौहार फतेहपुर, श्रीमती राजेश्वरी देवी (मृतक) पत्नी शहीद सैनिक अनिरुद्ध सिंह, 1962 भारत-चीन, दलाबला खेड़ा गुगौली फतेहपुर, श्री मती जय देवी, पत्नी शहीद सैनिक सन्तोष सिंह, 1971 भारत-पाक, अरगल देवरी फतेहपुर, श्रीमती अनारकली,पत्नी शहीद सैनिकछेदा सिंह,1971 भारत-पाक,ग्राम व पो0 मौहार,श्रीमती कनकलता,पत्नी शहीद सैनिक बृजमोहन सिंह,आपरेशन हिफाजत 2007 व सेना मेडल, कोडार महाखेड़ा फतेहपुर, श्रीमती सुषमा देवी,पत्नी शहीद सैनिक विजयपाल, कारगिल 1999 सेना मेडल, झाऊपुर बेशरी फतेहपुर, श्रीमती सुखदेई, माता कारगिल शहीद विजयपाल सिंह, कारगिल शहीद की माता, श्रीमती लक्ष्मी देवी,पत्नी शहीद सैनिक अर्जुन सिंह, ओ0पी0रक्षक 1999,गनैयाखेड़ा फतेहपुर, श्रीमती सुधा द्विवेदी, शहीद सैनिक जयप्रकाश द्विवेदी,2004, बेहटा जोनिहा फतेहपुर, श्रीमती सुन्दरी देवी, शहीद रामकुमार,1973,दरियामऊ पो0 खखरेरू फतेहपुर, श्रीमती कमला देवी, माता शहीद सैनिक राजेश कुमार, ओ0पी0रक्षक 2021,खदरा गोहरारी,श्री सिकदार सिंह, शहीद सैनिक, वीरचक्र 1948 जम्मू एंड कश्मीर, बसन्त खेड़ा फतेहपुर, श्रीमती अनुसुइया, माता शहीद सैनिक ज्ञानेन्द्र सिंह,2005 ओ0पी0 रक्षक, मुराव फतेहपुर, विगेडियर एस0मान सिंह, पुत्री, वीरचक्र,श्री मती चन्दा देवी, स्व0 रामदुलारे,द्वितीय विश्व युद्ध,टेसाही बुजुर्ग फतेहपुर, सूबेदार सुरेश कुमार,युद्ध विकलांग (कारगिल),डारी बुजुर्ग फतेहपुर।