फतेहपुर, । अफसर की फटकार से तिलमिलाए बीडीओ हसवां ने गरीब महिला पर अपनी भड़ास निकाली। कह दिया कि गरीब हो तो इतने बच्चे क्यों पैदा किए? पन्नी की झोपड़ी में रह रहे गरीब का कुसूर इतना कि उसने पीएम आवास की मांग की है। पीडी ने बीडीओ से जवाब तलब किया है। हसवां ब्लाक की ग्राम पंचायत रामपुर थरियांव में मजरे लक्ष्मणपुर गांव निवासिनी प्रेमा पत्नी बाबादीन ने बताया कि शनिवार को बीडीओ घर (झोपड़ी) की जांच को आए थे। तो उसने अपनी गरीबी बता कर आवास की मांग कर ली। पारिवारिक सदस्यों के बारे में बीडीओ ने पूछा तो उसने बताया कि उसके पांच पुत्र रहे। दो पुत्रों की मृत्यु हो गई है, तीन जीवित हैं। चार बेटों के परिवार अलग रहते हैं। एक बेटा उनके साथ रहता है। इतना सुनकर बीडीओ भड़क उठे और बोले, इतने बच्चे क्यों पैदा किए? जाओ सभी लोग मिलकर रहो। तुमको कोई लाभ नहीं मिलेगा। लक्ष्मणपुर गांव निवासी गुलाब का सूची से नाम काटने एवं बाबादीन का पन्नी की झोपड़ी में गुजर बसर को लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। जिसपर पीडी ने बीडीओ हसवां को फटकार लगाते हुए मामले की विस्तृत जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही संबंधित पर कड़ी कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है। वहीं बीडीओ हसवां सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि महिला के आरोप गलत है। उन्होंने कितने बच्चे हैं और मिल कर रहने की बात कही है। जांच के दौरान मौजूद पुरुष नशे की हालत में थे और तमाम तरह की बातें कर रहे थे। हालात को भांप हम लौट आए और अपनी जांच रिपोर्ट पीडी को भेज दी है। जांच को बीडीओ हसवां को भेजा गया है। कच्चे मकान पाए गए हैं। एक बेटे फूलचंद्र का पीएम आवास निर्माणाधीन है। बाबादीन समेत उसके बच्चों के नाम प्रतीक्षा सूची में दर्ज करने को कहा है। समय आने पर सभी पात्रों को आवास का लाभ दिया जाएगा। शेषमणि सिंह, पीडी डीआरडीए