फतेहपुर,। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दोआबा के पुलिस थानों और चौकियों में उत्सव का माहौल रहेगा। 14 से 21 थानों चौकियों के कैम्पस से दफ्तर तक हर कोना साफ किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्वों और जन्माष्टमी की तरह सजावट की जाएगी। 22 से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले के सभी थानों और चौकियों में साफ सफाई शुरू हो गई है। कोना-कोना चमकाने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ थानों में रंगाई पुताई का काम शुरू हो गया है। प्रभारी प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जुट गए हैं। कार्यक्रम को लेकर पुलिस कर्मियों में भी उत्साह देखा जा रहा है। एसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि 14 से 21 तक मुख्यालय से थाने चौकियों तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। दफ्तर, कैम्पस को नीट एंड क्लीन करने के निर्देश दिए जाएंगे। 22 से 26 तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गांवों-कस्बों में भी होंगे आयोजन 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 16 जनवरी से शहर से लेकर कस्बों और गांव तक भजन कीर्तन, अखंड रामायण सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मंदिरों में सजावट के साथ अपने घरों को सजाने, दीप जलाने की मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की है। भजन कीर्तन मंडली तलाशने में जुटे राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भजन कीर्तन मंडली की डिमांड बढ़ गई है। आयोजकों को मंडलियां खोजे नहीं मिल रही है। अब पुलिस थानों में भी कार्यक्रम को लेकर जारी हुए निर्देशों के बाद प्रभारी कीर्तन मंडली की तलाश में जुट गए हैं।