फतेहपुर खागा, । नामांतरण के नाम पर नायब तहसीलदार पर अवैध वसूली, भ्रष्टाचार व अवैधानिक कार्यों के लगे आरोपों की जांच के लिए शनिवार को एडीएम अवनीश त्रिपाठी तहसील पहुंचे। उन्होंने दस्तावेज खंगालते हुए शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किया। बता दें गुरुवार को विशेष जनता दर्शन में डीएम सी इंदुमती से अधिवक्ता यूसुफ समेत कुछ लोगों ने धाता नायब तहसीलदार पर नामांतरण के नाम पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे। डीएम ने मामले की जांच एडीएम को सौंप दी गई। शनिवार को एडीएम ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज करते हुए दस्तावेज खंगाले। अधिवक्ता यूसुफ ने बताया कि पवन कुमार दुबे बनाम नजमा बानो मामले में दाखिल खरिज को लेकर पांच लाख रुपये की मांग की गई थी। रकम नहीं दे पाने उसके खिलाफ फैसला सुना दिया गया। जिसके खिलाफ वादी ने न्यायालय की शरण ली है। वहीं अधिवक्ता विप्लव तिवारी का आरोप था कि किशनपुर रोड स्थित राजाराम वैद्य इंटर कालेज की बेशकीमती जमीन को प्रबंधक द्वारा भूमाफिया के हाथों बेच दी गई। आरोप है कि प्रबंध समिति ने नियम विरूद्ध बिना अनुमति के एडेड विद्यालय की जमीन बिक्री की गई है जिसका दाखिल खारिज भी कर दिया गया है। एडीएम ने बताया कि लंबित चल रहे वाद के त्वरित निष्तारण को लेकर हाई कोर्ट का आदेश था। जिस पर नायब तहसीलदार ने आदेश किया है, इस पर शिकायत कर्ता का कहना है कि नायब ने उनके खिलाफ आदेश किया है। आज दोनों पक्षों की बातें सुनी गई है। अवलोकन के लिए पत्रावली ले लिया है। जांच की जा रही हैं।